4 din me Valley of Flowers kaise ghoome: 4 दिन में फूलों की घाटी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, कितना आयेगा खर्चा, जाने सम्पूर्ण जानकारी…

4 din me Valley of Flowers kaise ghoome: फूलों की घाटी भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत घाटी है. यह खूबसूरत घाटी हिमालय की गोद में बसा हुआ है. यह घाटी समुन्द्र तल से लगभग 12000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस घाटी को 2005 में यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल किया गया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फूलों की घाटी: Valley of Flowers :-

4 din me Valley of Flowers kaise ghoome

 

इसे भी पढ़े: 3 दिनों में केदारनाथ की यात्रा कैसे करें, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

 

  • फूलों की घाटी को वैली ऑफ़ फ्लावर्स भी कहाँ जाता है. यह घाटी एक विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान और खूबसूरत फूलों की घाटी है. भारत सरकार ने 1982 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया था. इस घाटी की लम्बाई लगभग 8 किलोमीटर लंबा और चौड़ाई लगभग 2 किलोमीटर चौड़ा है. 1931 में इस घाटी की खोज अंग्रेज पर्वतारोही फ्रैंक स्मिथ ने खोजा और इसे लोकप्रिय बनाया. यह घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरती, शांत वातावरण, रंग-बिरंगे फूलों, हरी-भरी घाटियां, विभिन्न प्रकार की औषधीयाँ और विभिन्न प्रकार के जीव-जंतुओ के लिये जाना जाता है.

4 din me Valley of Flowers kaise ghoome

 

इसे भी पढ़े: Haridwar ghumne ke 10 khubsurat sthan: हरिद्वार में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान, कब जाये, कैसे जाहाँ रुके, कितना आयेगा खर्च जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

 

  • फूलों की घाटी में लगभग 500 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल और औषधीय के पौधे पाये जाते है. इसमें बहुत सारे पौधे ऐसे है जो बहुत ही दुर्लभ और लुप्तप्राय है जैसे- ब्रह्मकमल, कोबरा लिली, प्रिमुला, ब्लू पोप्पी, हिमालयन बेल, एनीमोन और भी बहुत सारे है. यह घाटी फूलों के अलावा विभिन्न प्रकार की जीव-जंतु और पछियों के लिये भी प्रसिद्ध है जैसे- कस्तूरी मृग, हिमालयी भालू, नीली भेड़, हिम तेंदुआ, एशियाई काला भालू, लाल लोमड़ी, भूरा भालू, हिमालयन मोनाल तीतर और भी बहुत सारे जीव-जंतु पाये जाते है.

4 din me Valley of Flowers kaise ghoome

 

इसे भी पढ़े: रानीखेत कैसे जाएं? कहाँ घूमें, कहाँ रुकें, कितना खर्च आएगा – जानिए पूरी यात्रा गाइड

 

  • बरसात के दिनों में यह घाटी पूरी तरह से रंग-बिरंगे फूलों से ढ़क जाता है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों, एडवेंचर प्रेमियों और फोटग्राफर्स के लिये स्वर्ग के समान है. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक इस घाटी की खूबसूरती को निहारने के लिये आते है. यह जगह ट्रैकिंग करने वाले के लिये बेस्ट ट्रैकिंग में से एक है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ. फूलों की घाटी की यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी…

फूलों की घाटी की यह यात्रा मै आपको ऋषिकेश/हरिद्वार से बताने वाला हूँ…

पहला दिन: Day-1 :-

  • पहले दिन आपको ऋषिकेश/हरिद्वार से गोविंदघाट के लिये निकलना पड़ेगा.
  • आपको गोविंदघाट के लिये ऋषिकेश/हरिद्वार से सुबह जल्दी निकलना है. ताकि आप शाम तक गोविंदघाट पहुंच जाये.
  • ऋषिकेश/हरिद्वार से गोविंदघाट की दूरी लगभग 280-300 किलोमीटर है. गोविंदघाट पहुंचने में लगभग 10 से 12 घंटे का समय लगता है.
रास्ते में पड़ने वाले दर्शनीय स्थल –
  • रास्ते में आपको दर्शनीय स्थल देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग और कर्णप्रयाग पड़ेगा. आप इन स्थानों पर थोड़ी-थोड़ी देर रुककर दर्शन कर सकते है.
  • शाम तक आप गोविंदघाट पहुंच जायेगे.
  • गोविंदघाट पहुंचने के बाद आप होटल, गेस्ट हॉउस, धर्मशाला या होमस्टे लेकर आपको रात में आराम करना है.

दूसरा दिन: Day-2 :-

  • दूसरे दिन आपको गोविंदघाट से पुलना जाना है.
  • पुलना के लिये गोविंदघाट से जीप, टैक्सी और कैब आसानी से मिल जायेगा.
  • गोविंदघाट से पुलना तक की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है.
  • पुलना पहुंचने के बाद आपको घांघरिया के लिये ट्रैकिंग करनी पड़ेगी.
  • पुलना से घांघरिया तक की दूरी लगभग 9-10 किलोमीटर है.
  • पुलना से घांघरिया ट्रैकिंग करके पहुंचने में लगभग 6 से 8 घंटे का समय लगता है.
  • शाम तक आप घांघरिया पहुंच जायेगे.
  • घांघरिया पहुंचने के बाद आप होटल, गेस्ट हॉउस, गुरुद्वारा, धर्मशाला या होमस्टे लेकर आपको रात में आराम करना है.

तीसरा दिन: Day-3 :-

  • तीसरे दिन आपको घांघरिया से फूलों की घाटी की ट्रैकिंग करनी है.
  • घांघरिया से फूलों की घाटी की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है.
  • घांघरिया से फूलों की घाटी ट्रैकिंग करके पहुंचने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है.
  • फूलों की घाटी घूमने के बाद आपको शाम तक वापस घांघरिया आना पड़ेगा. क्योंकि फूलों की घाटी में रुकने की कोई जगह नहीं है.
  • शाम तक घांघरिया आने के बाद आप होटल, गेस्ट हॉउस, गुरुद्वारा, धर्मशाला या होमस्टे लेकर आपको रात में आराम करना है.

चौथा दिन: Day-4 :-

  • चौथे दिन सुबह आपको वापसी करना है.
  • आप सुबह ही घांघरिया से पुलना के लिये निकल जाइये.
  • घांघरिया से पुलना तक आपको ट्रैकिंग करनी पड़ेगी.
  • घांघरिया से पुलना की दूरी लगभग 9 से 10 किलोमीटर है.
  • घांघरिया से पुलना पहुंचने में लगभग 6 से 8 घंटे का समय लगता है.
  • पुलना पहुंचने के बाद आपको गोविंदघाट जाना है.
  • पुलना से गोविंदघाट की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है.
  • पुलना से आपको जीप, टैक्सी और कैब गोविंदघाट के लिये आसानी से मिल जायेगा.
  • गोविंदघाट पहुंचने के बाद अगर आप ज़्यादा थके हुए है. तो आप रात में गोविंदघाट में होटल, धर्मशाला या गेस्ट हॉउस लेकर आप आराम कर सकते है.
  • अगर आप रात में गोविंदघाट में नहीं रुकना चाहते है. तो आप गोविंदघाट से ऋषिकेश/हरिद्वार के लिये निकल जाइये.

फूलों की घाटी घूमने का बेस्ट टाइम: Best time to visit Valley of Flowers :-

4 din me Valley of Flowers kaise ghoome

फूलों की घाटी घूमने का सबसे बेस्ट टाइम जुलाई और अगस्त का महीना सबसे अच्छा होता है. इस टाइम यहाँ पर सबसे ज़्यादा फूल खिले रहते है. पूरी घाटी रंग-बिरंगे फूलों की चादरो से बिछ जाती है. फूलों की घाटी पूरे साल में केवल जून से लेकर अक्टूबर तक खुला रहता है. बाकी दिनों में यह घाटी पूरी तरह बर्फ की चादरो से ढ़की रहती है.

फूलों की घाटी कैसे पहुंचे: How to reach Valley of Flowers :-

4 din me Valley of Flowers kaise ghoome

फूलों की घाटी तक पहुंचने का रास्ता थोड़ा कठिन है. यहाँ तक पहुंचने के लिये आपको ट्रैकिंग भी करनी पड़ेगी. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ फूलों की घाटी कैसे पहुंचे…

रेल मार्ग: Rail Route :-

फूलों की घाटी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून रेलवे स्टेशन है. हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून से बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब करके आप आसानी से गोविंदघाट पहुंच जायेगे. हरिद्वार और ऋषिकेश से गोविंदघाट की दूरी लगभग 275 किलोमीटर है. गोविंदघाट से आप ट्रैकिंग करके आसानी से फूलों की घाटी पहुंच जायेगे.

हवाई मार्ग: Flight Route :-

फूलों की घाटी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून है. आप एयरपोर्ट से बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब करके आप आसानी से गोविंदघाट पहुंच जायेगे. जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से गोविंदघाट दूरी लगभग 292 किलोमीटर है. गोविंदघाट से आप ट्रैकिंग करके आसनी से फूलों की घाटी पहुंच जायेगे.

फूलों की घाटी का परमिट: Valley of Flowers Permit :-

फूलों की घाटी घूमने के लिये परमिट लेना अनिवार्य होता है. बिना परमिट के आप यात्रा नहीं कर सकते है. परमिट आपको घांघरिया में बने वन विभाग के कार्यालय से लेना होता है. रजिस्ट्रेशन काउंटर सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक खुला रहता है. परमिट लेने के लिये आपके पास पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए. यह परमिट 3 दिनों के लिये मान्य होता है और केवल दिन में ट्रैकिंग की अनुमति होती है.

फूलों की घाटी घूमने का टिकट: Tickets for Valley of Flowers Tour :-

फूलों की घाटी घूमने का टिकट भारतीय नागरिकों के लिये 150 रुपये प्रति व्यक्ति और विदेशी नागरिकों के लिये 650 रुपये प्रति व्यक्ति है.

फूलों की घाटी खुलने का समय: Valley of Flowers Opening Timings :-

4 din me Valley of Flowers kaise ghoome

फूलों की घाटी हर साल सिर्फ जून के महीने से लेकर अक्टूबर के महीने तक खुली रहती है. बाकी दिनों में यह घाटी पूरी तरह बर्फ की चादरो से ढ़की रहती है. फूलों की घाटी में प्रवेश आप सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक कर सकते है. और शाम को 5 बजे तक घाटी से बाहर निकलना होता है. क्योंकि की घाटी में रुकने की अनुमति नहीं होती है. आपको शाम तक वापस घांघरिया लौटना होगा.

फूलों की घाटी की यात्रा के दौरान कहाँ पर रुके: Where to stay during a trip to Valley of Flowers :-

फूलों की घाटी यात्रा के दौरान रुकने का सबसे अच्छा स्थान घांघरिया है. घांघरिया फूलों की घाटी ट्रैक का बेस कैम्प है. यहाँ पर आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, धर्मशाला, गेस्ट हॉउस, गुरुद्वारा और टेंट मिल जायेगा. जैसे- होटल कुबेर आनेक्स, वैली ऑफ़ फ्लावर्स हॉलिडे होम, वैली ऑफ़ फ्लावर्स कैम्प, श्री नंदा लोकपाल पैलेस भी बहुत सारे होटल मिल जायेगे. यहाँ पर आपको 800 रुपये से लेकर 4000 रूपये तक के कमरे मिल जायेगे. जुलाई और अगस्त के महीने में यहाँ पर बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है. आप अपने बजट के अनुसार होटल की बुकिंग एडवांस में कर सकते है.

फूलों की घाटी घूमने का बजट: Budget for visiting Valley of Flowers :-

फूलों की घाटी को घूमने का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. फूलों की घाटी को पूरा घूमने में लगभग 4 से 5 दिन का समय लगता है. फूलों की घाटी की यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 10000 से 16000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट फूलों की घाटी की यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है. तो आपका यह बजट और भी बढ़ जायेगा.

Read More

 

 

 

 

Leave a comment

खेल जगत के मशहूर हस्ती टेरी बंक साबू का हुआ निधन, शोक में डूबी पूरी दुनियाँ :- विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में अनोखे तथ्य :- यमुनोत्री धाम यात्रा 2025: आसान तरीका, खर्च, बेस्ट समय और दर्शनीय स्थल :- गंगोत्री धाम यात्रा 2025: खर्चा, समय और बेस्ट ट्रैवल गाइड :- 5 मिनट में केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन ऐसे करें :- बद्रीनाथ जाने का सही तरीका: 2025 यात्रा गाइड, खर्चा और बेस्ट टाइम :- एडवेंचर के शौकीनों के लिए भारत के 10 बेहतरीन स्थान :- केदारनाथ यात्रा कैसे करें? 2025 गाइड – बुकिंग, रूट और बजट हॉलीवुड की टॉप 10 नई फिल्में: 2024 की सबसे बड़ी हिट्स, जो आपको जरूर देखनी चाहिए हिंदी में देखे हॉलीवुड की टॉप 10 बेहतरीन फिल्में :- ये है हॉलीवुड की टॉप 10 हिस्टोरिकल मूवीज :- हिंदी में देखे हॉलीवुड की इन हिस्टोरिकल मूवीज को, देखे पुरी लिस्ट :- ये है हॉलीवुड की सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल मूवीज :- हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में जम्मू कश्मीर की धड़कन सिमरन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- मनमोहन सिंह की जीवनी :- मनमोहन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- स्विट्ज़रलैंड में पर्यटको को रुकने के लिये 10 सबसे बेस्ट जगह :- ये हैं स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिये सबसे बेहतरीन स्थान :- स्विट्ज़रलैंड में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान :-