Hollywood Adventure Movies: हॉलीवुड में हर साल बहुत सारी एडवेंचर फिल्मे बनती है. कुछ फिल्मे ऐसी बनती है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हॉलीवुड में एडवेंचर फिल्मों के आलावा बहुत सारी एक्शन, साइंस फिक्शन, हॉरर, क्राइम, कॉमेडी, सस्पेंस और भी बहुत सारी फिल्मे बनती है. आइये आज मै आपको हॉलीवुड के कुछ बेहतरीन एडवेंचर फिल्मों के बारे में बताता हूँ…
Avatar: अवतार (2009):-
ये भी पढ़े : नॉर्थ गोवा में घूमने के 8 खूबसूरत बीच
Hollywood Adventure Movies: अवतार मूवी काल्पनिक साइंस फिक्शन पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया था. इस फ़िल्म में सैम वर्थिंगटन और जोई सल्डाना मुख्य भूमिका में थे. यह फ़िल्म 18 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी.यह फ़िल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 2.5 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था. अवतार मूवी को ऑस्कर अवार्ड में 9 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म 3 ऑस्कर अवार्ड मिले थे. यह फ़िल्म पूरी दुनियाँ में सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली फ़िल्म बन गयी थी. यह फ़िल्म हॉलीवुड के बेस्ट एडवेंचर फिल्मों में से एक है.
The Lord of the Rings -The Return of the King: द लॉर्ड ऑफ द रिंग – द रिटर्न ऑफ द किंग (2003):-
Hollywood Adventure Movies: द लॉर्ड ऑफ द रिंग: द रिटर्न ऑफ द किंग मूवी जे आर आर टॉल्किन के उपन्यास पर आधारित फ़िल्म है, इस फ़िल्म का निर्देशन पिटर जैक्सन ने किया था. यह फ़िल्म 17 दिसंबर 2003 को अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार ऐलिय्याह लकड़ी, इयान मैककेलेन और लिव टायलर मुख्य भूमिका में थे. यह फ़िल्म उस टाइम की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 1 बिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई करी थी. यह फ़िल्म अब तक के सबसे महान और प्रभावशाली फिल्मों में से एक रही है. द लॉर्ड ऑफ द रिंग: द रिटर्न ऑफ द किंग मूवी को ऑस्कर अवार्ड में 30 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म को 17 ऑस्कर अवार्ड मिला था.
Mad Max-Fury Road: मैड मैक्स-फ्यूरी रोड (2015):-
Hollywood Adventure Movies: मैड मैक्स फ्यूरी रोड मूवी आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन जॉर्ज मिलर ने किया था. यह फ़िल्म 15 मई 2015 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार टॉम हार्डी, चार्लीज़ थेरॉन और निकोलस हौल्ट मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 380 मिलियन से ज़्यादा का कारोबार किया था. मैड मैक्स फ्यूरी रोड फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 10 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म 6 ऑस्कर अवार्ड मिले थे. इस फ़िल्म को अब तक के सबसे महान एक्शन फिल्मों में से एक कहाँ गया है.
Guardians of the Galaxy: गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी (2014):-
Hollywood Adventure Movies: गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी मूवी सुपर हीरो पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म के निर्देशन जेम्स गुन ने किया था. यह फ़िल्म 1 अगस्त 2014 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुआ था. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार क्रिस प्रैट, जोई सल्डाना और डेव बॉतिस्ता मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 733 मिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था. गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड्स में 2 नॉमिनेशन मिले थे. यह फ़िल्म बेस्ट एडवेंचर मूवी में से एक है.
The Dark Knight: द डार्क नाईट (2008):-
Hollywood Adventure Movies : द डार्क नाईट मूवी डी सी कॉमिक्स सुपर हीरो पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन ने किया था. यह फ़िल्म 18 जुलाई 2008 को अमेरिका में रिलीज किया गया था. इस फ़िल्म में क्रिश्चियन बेल, माइकल केन और हीथ लेजर मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म में हीथ लेजर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला था. यह फ़िल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 1 बिलियन डॉलर से भी ज़्यादा की कमाई करी थी. यह फ़िल्म सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सुपरहीरो फ़िल्म रही है. यह फ़िल्म हॉलीवुड की अब तक की सबसे बेस्ट सुपर हीरो एडवेंचर फ़िल्म रही है.
King kong: किंग कांग (2005):-
Hollywood Adventure Movies: किंग कांग मूवी एक विशाल गोरिल्ला पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन पीटर जैक्सन ने किया था. यह फ़िल्म 14 दिसंबर 2005 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार नाओमी वत्स, जैक ब्लैक और एड्रियन ब्रॉडी मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 556 मिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था. किंग कांग मूवी को ऑस्कर अवार्ड में 4 नॉमिनेशन मिले थे. जिसमे से इस फ़िल्म को 3 ऑस्कर अवार्ड मिले थे. किंग कांग Hollywood Adventure Movies के बेस्ट एडवेंचर फिल्मों में से एक है.
Dawn of the Planet of the Apes: डॉन ऑफ द प्लेेनेट ऑफ द एप्स (2014):-
Hollywood Adventure Movies: डॉन ऑफ द प्लेेनेट ऑफ द एप्स मूवी साइंस फिक्शन पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन मैट रीव्स ने किया था. यह फ़िल्म 11 जुलाई 2014 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार में एंडी सर्किस, जेसन क्लार्क और गैरी ओल्डमैन मुख्य भूमिका में है. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 710 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई करी थी. डॉन ऑफ द प्लेेनेट ऑफ द एप्स मूवी हॉलीवुड के बेस्ट एडवेंचर फिल्मों में से एक है.
Inception: इंसेप्शन (2010):-
Hollywood Adventure Movies: इंसेप्शन मूवी साइंस फिक्शन पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का लेखक और निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने किया था. यह फ़िल्म 16 जुलाई 2010 को अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार में लिओनार्डो डीकैप्रियो, केन वातानाबे और जोसफ गॉर्डन-लेविट मुख्य भूमिका में थे. लियोनार्दो डिकैप्रियो इस फ़िल्म में एक चोर की भूमिका में है. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ में 839 मिलियन डॉलर की कमाई करी थी. इंसेप्शन फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 8 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म को 4 ऑस्कर अवार्ड मिला था. यह फ़िल्म हॉलीवुड के बेस्ट एडवेंचर फिल्मों में से एक है.
Interstellar: इंटरस्टेलर (2014):-
Hollywood Adventure Movies: इंटरस्टेलर मूवी साइंस फिक्शन पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन ने किया था. यह फ़िल्म 5 नवंबर 2014 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार मैथ्यू डेविड मैककोनाघी,ऐनी हैथवे और जेसिका चैस्टेन मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 733 मिलियन डॉलर की कमाई करी थी. इंटरस्टेलर फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 5 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमें से इस फ़िल्म को 1 ऑस्कर अवार्ड मिला था. इंटरस्टेलर मूवी हॉलीवुड के बेस्ट एडवेंचर मूवी में से एक है.
The Hunger Games: द हंगर गेम्स ( 2012 ):-
Hollywood Adventure Movies: द हंगर गेम्स मूवी गेम पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन गैरी रोज़ ने किया था. यह फ़िल्म 23 मार्च 2012 को अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार जेनिफर लॉरेंस, जॉश हचरसन और लिएम हैम्सवर्थ मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 695 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई करी थी. द हंगर गेम्स Hollywood Adventure Movies के बेस्ट एडवेंचर फिल्मों में से एक है. यह फ़िल्म सुजान कोलिन्स के लिखें उपन्यास द हंगर गेम पर आधारित है.