Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन की फ़िल्म ‘ चंदू चैंपियन ‘ में दिखेगा कार्तिक आर्यन के 6 खतरनाक लुक:-

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के बहुत ही फेमस स्टार है. कार्तिक आर्यन के चाहने वाले इनके फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते है. कार्तिक आर्यन की फ़िल्म ‘ चंदू चैंपियन’ है रिलीज के लिये तैयार . चंदू चैंपियन फ़िल्म का ट्रेलर 18 मई को रिलीज किया गया था. इस फ़िल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है.

Kartik Aaryan

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन की ये फ़िल्म चंदू चैंपियन बायोग्राफी पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का ट्रेलर 18 मई को रिलीज किया गया था.यह फ़िल्म पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित फ़िल्म है. मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं. इस फ़िल्म में Kartik Aaryan का एक अलग लुक देखने को मिलेगा. इस फ़िल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. और इस फ़िल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने किया है. यह फ़िल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होंगी.

कार्तिक आर्यन का लुक:-

Kartik Aaryan

 

ये भी पढ़े : फरहान अख्तर की अगली फ़िल्म 1962 में भारत-चीन से हुऐ युद्ध रेजांगला युद्ध पर आधारित होंगी

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन के अगर लुक की बात करें तो ज़ब से इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. तब से कार्तिक आर्यन काफ़ी सुर्खियों में बने हुए है. ट्रेलर में कार्तिक आर्यन का लुक काफ़ी खतरनाक लग रहा है. कार्तिक आर्यन फ़िल्म में 6 अलग अलग लुक में नजर आने वाले है. कार्तिक आर्यन की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लगता है की Kartik Aaryan ने इस फ़िल्म के लिये बहुत ज़्यादा मेहनत की है. इस फ़िल्म में कार्तिन आर्यन का दर्शकों को एक अलग लुक देखने को मिलेगा. कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के लिए लगभग 20 किलो तक अपना वजन घटाया है.और इस फ़िल्म के लिये कार्तिक पिछले 1.5 साल से खूब मेहनत कर रहे थे.

कौन है मुरलीकांत पेटकर:-

Kartik Aaryan

Kartik Aaryan: मुरलीकांत पेटकर का जन्म 1 नवंबर 1944 को महाराष्ट्र के सांगली के इस्लामपुर क्षेत्र में हुआ था. मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता है. मुरलीकांत पेटकर ने जर्मनी के हीडलबर्ग में 1972 के ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक में 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. मुरलीकांत पेटकर ने यह प्रतियोगिता 37.33 सेकंड में पूरा करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था. भारत सरकार ने मुरलीकांत पेटकर साल 2018 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया था.

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मे:-

Kartik Aaryan

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन की इस साल कई फिल्मे आने वाली है. कार्तिक आर्यन एक बार फिर से भूल भुलैया 3′ में रूह बाबा के किरदार में नजर आने वाले है.
भूल भुलैया 3′ में कार्तिक आर्यन के साथ साथ विद्या बालन और तृप्ति डिमरी नजर आने वाली है. विद्या बालन एक बार फिर से मंजुलिका के किरदार में दिखेगी. भूल भुलैया 3′ का निर्देशन अनीस बजमी ने किया है. यह फिल्म दिवाली के मौके पर 2024 में रिलीज होंगी. इस फ़िल्म के एक गाने में Kartik Aaryan के एंट्री पर 1000 से ज़्यादा डांसर्स डांस करते नजर आएंगे. इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करेंगे. यह गाना बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ा गाना माना जा रहा है .

Latest Posts:

    Leave a comment

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Instagram Group Join Now
    न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-