Box Office Collection: हमारे भारत देश में हर साल बहुत सारी फिल्मे बनती है. लेकिन कुछ फिल्मों ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करी है.तो आइये आज मै आपको बताता हूँ भारत के उन फिल्मों के बारे में जिसने भारतीय बॉक्स – ऑफिस के साथ-साथ विदेशी बॉक्स-ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई करी थी…
Dangal:दंगल :-
Box Office Collection: दंगल फ़िल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. यह फ़िल्म 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार में आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, ज़ायरा वसीम और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. यह पहली ऐसी भरतीय फ़िल्म है जो विदेशो में सबसे ज़्यादा पैसे कमाए है. इस फ़िल्म ने विदेशो में लगभग 1535 करोड़ रुपये की कमाई करी थी.
Secret Superstar:सीक्रेट सुपरस्टार :-
Box Office Collection: सीक्रेट सुपरस्टार मूवी संगीतमय ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का लेखक और निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. इस फ़िल्म का निर्माण आमिर खान और किरण राव ने किया था. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार में आमिर खान, जायरा वसीम और मेहर विज मुख्य भूमिका में है. यह फ़िल्म 19 अक्टूबर 2017 को रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही विदेशो में ताबड़तोड़ कमाई करी थी. इस फ़िल्म ने विदेशो में लगभग 831 करोड़ रुपये की कमाई करी थी. और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 81 करोड़ रुपये कमाये थे.
Bajrangi Bhaijaan:बजरंगी भाईजान :-
Box Office Collection: बजरंगी भाईजान मूवी एक कॉमेडी ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है . इस फ़िल्म के मुख्य किरदार में सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान और नवाज़ुद्दीन सिद्धिक़ी मुख्य भूमिका है. यह फ़िल्म 17 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 524 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 445 करोड़ का कारोबार किया था.
RRR:आरआरआर :-
Box Office Collection: आर आर आर मूवी महाकाब्य एक्शन ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन एस एस राजमौली ने किया है. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार में जूनियर एन टी आर, रामचरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रेया सरन मुख्य भूमिका में है. यह फ़िल्म 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में लगभग 1387 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. यह फ़िल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महँगी फ़िल्म है. और तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म है.
Baahubali 2:The Conclusion, बाहुबली 2:द कन्क्लूजन :-
Box Office Collection: बाहुबली 2: द कन्क्लूजन मूवी महाकाब्य एक्शन ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया था. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार में प्रभास, राणा दग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटीयाँ, राम्या कृष्णन और सत्यराज मुख्य भूमिका में थे. यह फ़िल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई थी. यह फ़िल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने अपने भारत में लगभग 1416 करोड़ का कारोबार किया था. और विदेशी Box Office पर लगभग 371 करोड़ का कारोबार किया था.
K.G.F:Chapter 2, केजीएफ चैप्टर 2 :-
Box Office Collection: केजीएफ चैप्टर 2 मूवी एक्शन ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का कहानी और निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्री निधिशेट्टी और प्रकश राज मुख्य भूमिका में है. यह फ़िल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही Box Office पर ताबड़तोड़ कमाई करी थी. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में लगभग 1200 करोड़ रुपये की कमाई करी थी. यह सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली चौथी भारतीय फ़िल्म है.