2 din mein Badrinath kaise jaye: सिर्फ 2 दिनों में बद्रीनाथ की यात्रा कैसे करें, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

2 din mein Badrinath kaise jaye: बद्रीनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है. बद्रीनाथ मंदिर चार धामों में से एक है. इस मंदिर का निर्माण आदि शंकराचार्य ने करवाया था. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Table of Contents

बद्रीनाथ: Badrinath :-

2 din mein Badrinath kaise jaye

इसे भी पढ़े: हरिद्वार में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान, कब जाये, कैसे जाहाँ रुके, कितना आयेगा खर्च जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

बद्रीनाथ मंदिर चार धामों में से एक है. और यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है.यह मंदिर समुन्द्र तल से लगभग 10279 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. बद्रीनाथ मंदिर के पास से अलकनंदा नदी बहती है. बद्रीनाथ का महत्व महाभारत और श्रीमद्भागवद गीता जैसे ग्रंथों में भी आता है.बद्रीनाथ मंदिर का निर्माण प्राचीन काल में हुआ था. लेकिन बाद में इस मंदिर का पुनर्निर्माण 8 वीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य ने करवाया था. यह मंदिर साल में सिर्फ 6 महीने ही खुला रहता है. सर्दियों के दिनों में भारी बर्फबारी के कारण इस मंदिर के कपाट को बंद कर दिया जाता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिये आते है. यह मंदिर हिन्दुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ, 2 दिनों में बद्रीनाथ की यात्रा कैसे करें जाने सम्पूर्ण जानकारी….

2 दिनों की बद्रीनाथ यात्रा मै आपको हरिद्वार, ऋषिकेश से बताने वाला हूँ.

पहला दिन: Day-1 :-

  • पहले दिन सबसे पहले आपको हरिद्वार/ऋषिकेश से बद्रीनाथ के लिये निकलना है.
  • आपको हरिद्वार/ऋषिकेश से सुबह 4 या 5 बजे बद्रीनाथ के लिये निकलना होगा. आप जितना जल्दी निकलोगो उतना अच्छा रहेगा.
  • हरिद्वार/ऋषिकेश से बद्रीनाथ की दूरी लगभग 300 से 320 किलोमीटर की दूरी पर है. हरिद्वार/ऋषिकेश से बद्रीनाथ पहुंचने में लगभग 10 से 12 घंटे का समय लगता है.
  • बद्रीनाथ जाने के लिये हरिद्वार/ऋषिकेश से बस, टैक्सी, प्राइवेट कैब और कार आसानी से मिल जायेगा.
रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख दर्शनीय स्थल :-
  • देवप्रयाग – देवप्रयाग भागीरथी और अलकनंदा नदियों का संगम है.
  • श्रीनगर – श्रीनगर अलकनंदा नदी किनारे स्थित बहुत ही सुंदर शहर है.
  • रुद्रप्रयाग – रुद्रप्रयाग मंदाकिनी और अलकनंदा नदियों का संगम है.
  • जोशीमठ – यहां से बद्रीनाथ के लिए चढ़ाई शुरू होती है.
  • शाम को 7 से 8 बजे तक आप बद्रीनाथ पहुंच जायेगे. बद्रीनाथ पहुंचने के बाद होटल, धर्मशाला, गेस्ट हॉउस लेकर आप रात को आराम करें.
  • बद्रीनाथ में आपको होटल, धर्मशाला, गेस्ट हॉउस आपको 1000 से लेकर 5000 रुपये तक मिल जायेगा. आप अपने बजट के अनुसार होटल बुक कर सकते है. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

हरिद्वार/ऋषिकेश से बद्रीनाथ का रूट :-

हरिद्वार/ऋषिकेश → देवप्रयाग → श्रीनगर → रुद्रप्रयाग → कर्णप्रयाग → चमोली → जोशीमठ → बद्रीनाथ

दूसरा दिन: Day-2 :-

  • दूसरे दिन आप सुबह जल्दी उठे और तप्त कुंड में स्नान करें.
  • तप्त कुंड में स्नान करने के बाद आप निकल जाइये बाबा बद्रीनाथ का दर्शन करने.
  • बाबा बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद अगर आपके पास समय है तो आप इन खूबसूरत स्थानों को घूम सकते है.
  • माणा गाँव – यह भारत का अंतिम गाँव है बद्रीनाथ से माणा गाँव की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है. माणा गाँव के अलावा भीम पुल, व्यास गुफा और गणेश गुफा को भी देखे.
  • सती माता मंदिर – यह मंदिर पांडवों की यात्रा से जुड़ा धार्मिक स्थल है.
  • नारद कुंड – नारद कुंड से बद्रीनाथ के लिए शालिग्राम शिला निकाली जाती है.
  • दोपहर 12 -1 बजे तक आप बद्रीनाथ से वापस हरिद्वार/ऋषिकेश के लिये निकल जाइये.
  • आप आराम से रात को 10 -11 बजे तक आप हरिद्वार/ऋषिकेश पहुंच जायेगे.

बद्रीनाथ जाने का सबसे अच्छा समय: Best Time to Visit Badrinath :-

बद्रीनाथ जाने का सबसे अच्छा समय मई से जून का महीना और सितम्बर से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. मानसून के समय में जाने से बचना चाहिए क्यूंकि मानसून के समय यहाँ पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड होती है. जिससे आपको काफ़ी ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

बद्रीनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन: Badrinath Yatra Registration :-

बद्रीनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीके से होता है. रजिस्ट्रेशन के बिना आप यात्रा नहीं कर सकते है. इसलिये रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: Online Registration :-

बद्रीनाथ यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप उत्तराखंड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है.

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन: Offline Registration :-

बद्रीनाथ यात्रा का ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन आप ऋषिकेश, हरिद्वार, गौरीकुंड और सोनप्रयाग में बने केंद्रों से आप करा सकते है.

बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने का समय: Timings to visit Badrinath Temple :-

बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने का टाइम सुबह 6:00 बजे से दोपहर को 1:00 बजे तक और शाम को 4:00 बजे से 9:00 बजे तक खुला रहता है. दोपहर को 1:00 बजे से 4:00 बजे तक मंदिर बंद रहता है.

  • सुबह की आरती – 4:30 AM बजे सुबह में होती है.
  • शाम की आरती – 8:30 PM बजे शाम में होती है.

बद्रीनाथ का कपाट खुलने का समय: Opening Time of Badrinath :-

बद्रीनाथ मंदिर का कपाट साल 2025 में 2 मई को खुलेंगे और 2 नवंबर 2025 को बद्रीनाथ का कपाट बंद होगा.

बद्रीनाथ कैसे जाये: How to Reach Badrinath :-

बद्रीनाथ आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो के जरिये आप बद्रीनाथ पहुंच सकते है. तो आइये आज मै आपको इन तीनो मार्ग के बारे में बताने वाला हूँ..

सड़क मार्ग: Road Route :-

अगर आप सड़क मार्ग से आ रहे है. तो सबसे पहले आपको हरिद्वार या ऋषिकेश आना होगा. इसके बाद हरिद्वार या ऋषिकेश से देवप्रयाग से रूद्रप्रयाग से कर्णप्रयाग से जोशीमठ से बद्रीनाथ आप आराम से पहुंच जायेगे.

रेल मार्ग: Train Route :-

बद्रीनाथ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार और ऋषिकेश है. हरिद्वार से बद्रीनाथ की दुरी लगभग 316 किलोमीटर और ऋषिकेश से बद्रीनाथ की दुरी लगभग 295 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आराम से बद्रीनाथ पहुंच जायेगे.

हवाई मार्ग: Airline Routes :-

बद्रीनाथ का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून है. एयरपोर्ट से बद्रीनाथ की दुरी लगभग 311 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से बद्रीनाथ पहुंच जायेगे.

बद्रीनाथ में रुकने की जगह: Where to Stay in Badrinath :-

बद्रीनाथ में रुकने के लिये आपको बहुत सारे धर्मशाला, होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे और लग्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…

धर्मशाला और गेस्ट हॉउस : Dharmashaala and Guest Houses :-

बद्रीनाथ में रुकने के लिये आपको बहुत सारे धर्मशाला और गेस्ट हॉउस भी मिल जायेगा. जैसे- श्री बद्रीनाथ मंदिर समिति धर्मशाला, गुजराती/बंगाली/मराठी धर्मशालाएं, GMVN टूरिस्ट रेस्ट हाउस और भी बहुत सारे है. धर्मशाला और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

बजट होटल: Budget Hotel :-

बद्रीनाथ में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल उषा, होटल योगेश, होटल ध्रुव, होटल नारायण निवास और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

मिड-रेंज होटल: Mid-Range Hotels :-

बद्रीनाथ में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल माणा व्यू, होटल स्नो क्रीस्ट, होटल बद्री विशाल, होटल गंगा रिसॉर्ट और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-

बद्रीनाथ में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल माणा व्यू, होटल स्नो क्रीस्ट, होटल बद्री विशाल, होटल गंगा रिसॉर्ट और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

बद्रीनाथ यात्रा का बजट: Badrinath Yatra Budget :-

बद्रीनाथ की यात्रा करने में 3 से 4 दिन का समय लगता है. और अगर बजट की बात करें तो एक व्यक्ति का ट्रांसपोर्ट, होटल, भोजन और घूमने में लगभग 8000 से 20000 रुपये तक खर्च आयेगा. यह बजट बद्रीनाथ यात्रा का एक सामान्य बजट है. यात्रा का कुल बजट व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है.

बद्रीनाथ की यात्रा के लिए जरुरी हेल्पलाइन नंबर: Important Helpline Numbers for Badrinath Yatra :-

  • उत्तराखंड पर्यटन विभाग हेल्पलाइन – 1364
  • बद्रीनाथ मंदिर ट्रस्ट हेल्पलाइन – +91-1362-252415
  • बद्रीनाथ मंदिर परिसर प्रशासन – +91-1362-252418
  • बद्रीनाथ क्षेत्र का चिकित्सा केंद्र – +91-1362-252411

बद्रीनाथ में घूमने के अन्य दर्शनीय स्थल: Other Tourist Places to Visit in Badrinath :-

नीलकंठ पर्वत: Neelkanth Mountain :-

2 din mein Badrinath kaise jaye

नीलकंठ पर्वत बद्रीनाथ के पास स्थित बहुत ही खूबसूरत पर्वत है. इस पर्वत का हिन्दू धर्म में बहुत ही विशेष महत्व है. मान्यता है की भगवान शिव ने यहाँ पर तांडव नृत्य किया था. यह पर्वत सूर्योदय और सूर्यास्त के समय बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है.

चरण पादुका: Charan Paadhuka :-

2 din mein Badrinath kaise jaye

चरण पादुका बद्रीनाथ के खूबसूरत तीर्थस्थलों में से एक है. चरणपादुका बद्रीनाथ से लगभग 3 किलोमीटर की दुरी पर है. मान्यता है की यहाँ पर भगवान विष्णु के चरणों के पदचिन्ह होने की मान्यता है. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु यहाँ पर भगवान विष्णु के चरणों के दर्शन करने के लिये आते है.

वसुधारा जलप्रपात: Vasudhara Falls :-

2 din mein Badrinath kaise jaye

वसुधारा जलप्रपात बद्रीनाथ में स्थित बहुत ही खूबसूरत वाटरफॉल है. वसुधारा वाटरफॉल बद्रीनाथ से 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यहाँ वाटरफॉल 400 फिट ऊंचा है. मान्यताओ के अनुसार यह वाटरफॉल भगवान विष्णु के आशीर्वाद से उत्पन्न हुआ है. वसुधारा वाटरफॉल तक पहुंचने के लिये यात्रियों को पैदल ट्रैकिंग करनी पड़ती है

माणा गांव: Mana Village :-

2 din mein Badrinath kaise jaye

माणा गांव बद्रीनाथ के नजदीक स्थित बहुत ही खूबसूरत गांव है. माणा गांव को भारत का अंतिम गांव कहाँ जाता है. क्योंकि यह गांव भारत-चीन सीमा पर स्थित है. बद्रीनाथ से इस गांव की दुरी लगभग 3 किलोमीटर है. माणा गांव में एक प्रसिद्ध गुफा है जिसे व्यास गुफा कहाँ जाता है. इस गाँव की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.

Read More

 

Leave a comment