Almora Yatra Kaise Kare Kab Jaye Hindi Guide: अल्मोड़ा भारत के उत्तराखंड राज्य के कुमाऊ क्षेत्र का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. अल्मोड़ा हिमालय की पहाड़ियों में बसा हुआ है. यह स्थान समुन्द्र तल से लगभग 5374 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. अल्मोड़ा अपने प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत, प्राचीन मंदिरों, शांत वातावरण और ऐतिहासिक महत्व के लिये जाना जाता है.
अल्मोड़ा का इतिहास बहुत ही पुराना है. इसकी स्थापना 1568 में कुमाऊँ के चंद वंश के राजा बालो कल्याण चंद ने की थी. अल्मोड़ा चारों तरफ से हरे-भरे पहाड़, घने देवदार और बांज के जंगलों से घिरा हुआ है. यहाँ से हिमालय की प्रसिद्ध चोटियों का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. अल्मोड़ा की कुमाऊँनी वास्तुकला, संकरी गलियाँ, स्थानीय हस्तशिल्प पर्यटको के बीच बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. अल्मोड़ा प्राचीन काल से ही शिक्षा, संस्कृति और कला का केंद्र रहा है. अल्मोड़ा में बहुत सारे मंदिर है जैसे-कसार देवी मंदिर, चितई गोलू देवता मंदिर, कटारमल सूर्य मंदिर और नंदा देवी मंदिर है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक अल्मोड़ा की खूबसूरती और संस्कृति देखने के लिये आते है.अल्मोड़ा में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ अल्मोड़ा यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी…
अल्मोड़ा में घूमने के स्थान: Places to visit in Almora :-
अल्मोड़ा में घूमने के बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. तो आइये आज मै आपको अल्मोड़ा के खूबसूरत स्थानों के बारे में बताने वाला हूँ...
नंदा देवी मंदिर: Nanda Devi Temple :-
नंदा देवी मंदिर अल्मोड़ा में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण 17 वी शताब्दी में चंद राजाओ द्वारा किया गया था. यह मंदिर नंदा देवी को समर्पित है. हर साल सितम्बर के महीने में इस मंदिर में नंदा देवी मेला लगता है. यह मेला पिछले 400 सालो से लगता चला आ रहा है. मेले के दौरान यहाँ पर भारी मात्रा में श्रद्धालु यहाँ पर घूमने और देवी के दर्शन करने के लिये आते है. यह मंदिर सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक खुला रहता है.
जागेश्वर धाम: Jageshwar Dham :-
जागेश्वर धाम अल्मोड़ा में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध शिव जी का मंदिर है. यह मंदिर बहुत ही प्राचीन और लगभग 2500 साल पुराना है. ऐसा माना जाता है की भगवान शिव और सप्त ऋषियों ने यहाँ पर तपस्या की थी. जागेश्वर धाम को उत्तराखंड का पांचवां धाम भी कहाँ जाता है. यहाँ पर 8वी शताब्दी में आदि शंकराचार्य ने ध्यान किया था. जागेश्वर धाम मंदिर परिसर में 125 से ज़्यादा मंदिरे है. इनमे से सबसे बड़ा मंदिर महामृत्युंजय महादेव का मंदिर है. इस मंदिर का उल्लेख शिव पुराण, लिंग पुराण और स्कंद पुराण में भी मिलता है. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु यहाँ पर दर्शन पूजन करने के लिये आते है.
कटारमल सूर्य मंदिर: Katarmal Sun Temple :-
कटारमल सूर्य मंदिर अल्मोड़ा में स्थित बहुत ही प्राचीन और अद्वितीय सूर्य मंदिर है. यह मंदिर कुमाऊ क्षेत्र का सबसे पुराना मंदिर है. इस मंदिर को कत्युरी राजा कटारमल ने 10वी शताब्दी में बनवाया था. कटारमल सूर्य मंदिर को बड़ा आदित्य मंदिर भी कहाँ जाता है. यह मंदिर अल्मोड़ा से लगभग 19 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यह मंदिर घने देवदार के पेड़ो से घिरा हुआ है. कटारमल सूर्य मंदिर में सूर्य की किरणे साल में दो बार गर्भगृह की प्रतिमा पर पड़ती है. जो 22 अक्टूबर और 22 फरवरी को पड़ती है. जिसे हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इसे देखने के लिये आते है.
कसार देवी मंदिर: Kasar Devi Temple :-
कसार देवी मंदिर अल्मोड़ा में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर देवी दुर्गा के रूप देवी कसार को समर्पित है. यह मंदिर अपने चुंबकीय शक्ति और अध्यात्मिक ऊर्जा के प्रसिद्ध है. कसार देवी मंदिर ध्यान और साधना के लिए भी जाना जाता है. स्वामी विवेकानंद ने 1890 के दशक में यहां पर ध्यान किया था. इस मंदिर की स्थापना दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व में हुई थी. हर साल नवंबर-दिसंबर में यहाँ पर मेला लगता है. और यहाँ पर हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु यहाँ पर मेला देखने के लिये आते है. कसार देवी मंदिर 1960 और 1970 के दशक में हिप्पी आंदोलन का केंद्र भी था.
चितई गोलू देवता मंदिर: Chitai Golu Devta Temple :-
चितई गोलू देवता मंदिर अल्मोड़ा में स्थित बहुत ही खूबसूरत मंदिर है. यह मंदिर गौर भैरव और भगवान शिव के अवतार गोलू देवता को समर्पित है. इस मंदिर का निर्माण चंद वंश के एक सेनापति ने 12वीं शताब्दी में करवाया था. यह मंदिर चीड़ और मिमोसा के घने जंगल के बीच में स्थित है. गोलू देवता न्याय के देवता माने जाते है. ज्यादातर भक्त अपनी समस्या यहाँ पर चिठ्ठी और स्टाम्प पेपर पर लिख लाते है और पुरी होने की मनोकामनायें मांगते है. यहाँ पर मनोकामना पुरी होने पर भक्त मंदिर में घंटियाँ चढ़ाते है आपको यहाँ पर बहुत सारे घंटियाँ देखने को मिल जायेगा.
डियर पार्क: Deer Park :-
डियर पार्क अल्मोड़ा की बहुत ही खूबसूरत हिरण पार्क है. यह पार्क विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु और हिरण के लिये जाना जाता है. यहाँ पर आपको हिरण की विभिन्न प्रकार की प्रजातियाँ देखने को मिलेगी. हिरण के अलावा आपको और भी जीव-जंतु देखने के लिये मिलेंगे. यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और घने देवदार के पेड़ पर्यटको का दिल जीत लेता है. डियर पार्क सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है और रविवार को यह पार्क बंद रहता है. डियर पार्क का टिकट बड़ो के लिये 20 रुपये और बच्चों के लिये 10 रुपये है.
गोबिंद वल्लभ पंत संग्रहालय: Govind Ballabh Pant Museum :-
गोबिंद वल्लभ पंत संग्रहालय अल्मोड़ा के मॉल रोड पर स्थित बहुत ही खूबसूरत संग्रहालय है. इस संग्रहालय की स्थापना 1979 में की गयी थी. यहाँ पर आपको देखने के लिये बहुत सारी पुरानी चीजें देखने को मिलेगी जैसे- टेराकोटा मूर्तियाँ, सिक्के, कांस्य वस्तुएं, शिल्प, लघु चित्रकारी, संगीत वाद्ययंत्र, कला, वस्त्र, लकड़ी का काम, हाथी दांत की तांबे की प्लेटें, पांडुलिपियां और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगी. इस संग्रहालय में पांच गैलरी है. पहली गैलरी में कुमाऊ मंडल की सामाग्री रखी हुई है.यहाँ पर आपको भगवान विष्णु और बहुत सारे देवियों की पुरानी मूर्तियां भी देखने को मिल जायेगी. गोबिंद वल्लभ पंत संग्रहालय सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है.
लुखडियार की गुफा: Lukhadiyar Cave :-
लखुडियार की गुफा अल्मोड़ा में स्थित एक प्रागैतिहासिक गुफा है. यह गुफा अल्मोड़ा शहर से लगभग 19 किलोमीटर की दुरी पर है. लुखडियार की गुफा में आदिमानव के द्वारा बनाये गये बहुत ही पुराने शैल चित्र देखने को मिलते है. यह चित्र काले, लाल और सफेद रंगों में बनाये गये विभिन्न प्रकार के जानवरो और मनुष्यों के चित्र है. इन चित्रों को देखकर आदिमानवो के दैनिक जीवन, सामाजिक जीवन और भी बहुत सारी चीजों के बारे में पता चलता है. यह गुफा आदिमानव के जीवन शैली को दर्शाता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर इस गुफा को देखने के लिये आते है.
जीरो पॉइंट: Zero Point :-
जीरो पॉइंट अल्मोड़ा में स्थित बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. जीरो पॉइंट अल्मोड़ा से लगभग 35 किलोमीटर की दुरी पर है. जीरो पॉइंट से हिमालय पार्वत बहुत ही नजदीक दिखाई देता है. आप यहाँ से बर्फ से ढ़की हिमालय की चोटियों को देख सकते है. इसके अलावा जीरो पॉइंट से आप शिवलिंग, केदारनाथ, नंदा देवी पर्वत, पंचाचूली और भी बहुत सारी खूबसूरत जगहों को देख सकते है. यहाँ से बर्फ से ढ़की चोटियों का दृश्य 360 डिग्री दिखाई देता है. और यहाँ से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा भी बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिये स्वर्ग के समान है. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. यहाँ तक पहुंचने के लिये 2 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ती है.
बिनसर वन्यजीव अभ्यारण: Binsar Wildlife Sanctuary :-
बिनसर वन्यजीव अभ्यारण अल्मोड़ा में स्थित बहुत ही खूबसूरत वन्यजीव अभ्यारण है. इसकी स्थापना 1988 में हुई थी. अल्मोड़ा से बिनसर वन्यजीव अभ्यारण की दुरी लगभग 35 किलोमीटर है. बिनसर वन्यजीव अभ्यारण अपने प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, हिमालयी दृश्यों, जैव विविधता, जीरो पॉइंट, घने देवदार, चीड़ के जंगल, विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां और विभिन्न प्रकार के जीव-जंतुओं के लिये जाना जाता है. यहाँ पर 200 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां पायी जाती है जैसे- हाउस रेडस्टार्ट, नीलकंठ, यूरेशियन जे, किंगफिशर, मोनाल (उत्तराखंड का राज्य पक्षी) इत्यादि. यहाँ आपको विभिन्न जंगली जानवर भी देखने को मिल जायेगें जैसे- तेंदुआ, बार्किंग डियर (काकड़), गोरल, हिमालयन भालू, लाल लोमड़ी, उड़ने वाली गिलहरी इत्यादि. यह जगह प्रकृति प्रेमियों,पक्षी प्रेमियों और ट्रेकिंग प्रेमियों के लिये स्वर्ग के समान है.
अल्मोड़ा घूमने का सबसे अच्छा समय: Best time to visit Almora :-
अल्मोड़ा घूमने जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. सर्दियों के मौसम में अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ पर भारी बर्फबारी और बर्फ से पहाड़े ढ़की रहती है. बरसात के मौसम में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है.
अल्मोड़ा कैसे पहुंचे: How to reach Almora :-
अल्मोड़ा आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो के जरिये आप आसानी से अल्मोड़ा पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..
सड़क मार्ग: Road Route :-
अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा अल्मोड़ा आना चाहते है तो नैनीताल, दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, बरेली इत्यादी सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से अल्मोड़ा पहुंच जायेगे.
रेल मार्ग: Rail Route :-
अल्मोड़ा का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है. काठगोदाम स्टेशन से अल्मोड़ा की दुरी लगभग 90 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से अल्मोड़ा पहुंच जायेगे.
हवाई मार्ग: Flight Route :-
अल्मोड़ा का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर एयरपोर्ट है. पंतनगर एयरपोर्ट से अल्मोड़ा की दुरी लगभग 125 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से अल्मोड़ा पहुंच जायेगे.
अल्मोड़ा में रुकने की जगह: Where to Stay in Almora :-
अल्मोड़ा में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे और लग्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…
गेस्ट हॉउस और होमस्टे: Guest Houses and Homestays :-
अल्मोड़ा में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस और होमस्टे भी मिल जायेगा. जैसे- पाण्डेय गेस्ट हॉउस, B2 गेस्ट हॉउस, देवदार होमस्टे, मुलबेर्री हॉउस और भी बहुत सारे है. होम स्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
बजट होटल: Budget Hotel :-
अल्मोड़ा में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल हिमाद्री, होटल हेरिटेज, द हिल पैराडाईज, होटल कारनस इन और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
मिड-रेंज होटल: Mid-Range Hotels :-
अल्मोड़ा में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल हिमसागर, होटल जनता पैलेस, होटल सरस्वती पैलेस, होटल मिलाम इन और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-
अल्मोड़ा में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल जीवन पैलेस कसार हिमालयन हॉलिडे रिसॉर्ट, कसार रेनबो योगा रीट्रेट, कसार हिमालयन हॉलिडे होम और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
अल्मोड़ा घूमने का बजट: Budget for Visiting Almora :-
अल्मोड़ा यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. अल्मोड़ा को पूरा घूमने में लगभग 2 से 3 दिन का समय लगता है. अल्मोड़ा यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 8000 से 15000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट अल्मोड़ा यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एक्टिविटी करते है. तो आपका यह बजट और भी बढ़ जायेगा.
Read More
- डलहौजी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, क्या-क्या देखे और कितना होगा खर्च
- खज्जियारकी हसीन वादियों में छुपे हैं ये 7 रहस्य — जानिए क्यों इसे कहा जाता है भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड
- फूलों की घाटी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, घाटी खुलने का समय, घाटी का इतिहास, टिकट, परमिट, होटल, बजट जाने सम्पूर्ण जानकारी :-