Best places to visit in Mussoorie in Hindi: मसूरी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, घूमने के स्थान, कहाँ रुके, कितना आयेगा खर्च, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Best places to visit in Mussoorie in Hindi: मसूरी भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत हिल स्टेशन है. मसूरी समुन्द्र तल से लगभग 6600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. मसूरी को पहाड़ो की रानी कहाँ जाता है. इस हिल स्टेशन को 1826 में ब्रिटिश कैप्टन फ्रांसिस यंग द्वारा स्थापित किया गया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मसूरी अपने प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, खूबसूरती, झरने, हरी भरी घाटियां और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है. मसूरी को गंगोत्री और यमुनोत्री का प्रवेश द्वार भी कहाँ जाता है. मसूरी चारों तरफ घने देवदार, बांज और चीड़ के घने जंगलो से घिरा हुआ है. सर्दियों के दिनों में यहाँ भारी बर्फीबारी होती है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक मसूरी में घूमने के लिये आते है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों, एडवेंचर प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिये स्वर्ग के समान है. मसूरी में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ मसूरी यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी…

मसूरी में घूमने के स्थान: Places to Visit in Mussoorie :-

मसूरी में घूमने के बहुत सारे स्थान है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ मसूरी में घूमने के खूबसूरत स्थानों के बारे में..

केम्पटी फॉल्स: Kempty Falls :-

Best places to visit in Mussoorie in Hindi

केम्पटी फॉल्स मसूरी का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत वाटरफॉल है. केम्प्टी दो शब्दों से ‘कैंप’ और ‘चाय’ शब्दों से मिलकर बना है. यहाँ पर ब्रिटिश अधिकारी चाय पार्टियों का आयोजन करते थे. 1835 में केम्प्टी फॉल्स को ब्रिटिश अधिकारी जॉन मेकिनान ने पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया था. यह वॉटरफॉल मसूरी से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यह वॉटरफॉल मसूरी का सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले वॉटरफॉल है. यह वॉटरफॉल समुन्द्र तल से लगभग 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. केम्प्टी वॉटरफॉल्स का पानी 40 फीट की ऊंचाई से गिरता है. केम्पटी फॉल्स सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक खुला रहता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस वॉटरफॉल को देखने के लिये आते है.

गन हिल: Gun Hill :-

Best places to visit in Mussoorie in Hindi

गन हिल मसूरी का बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. गन हिल मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है. गन हिल समुन्द्र तल से लगभग 6640 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. गन हिल मसूरी मॉल रोड से लगभग 1 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. गन हिल अपने प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरती, शांत वातावरण, हरी-भरी घाटियाँ, हिमालय की खूबसूरत चोटियाँ और बर्फ से ढ़के पहाड़ के लिये जाना जाता हैँ. ब्रिटिश शासन काल के दौरान गन हिल पर एक तोप स्थापित थी. जिसे दिन में एक निश्चित समय पर दागा जाता था. जिससे यहाँ के लोग समय का अनुमान लगाते थे. इसलिये इस स्थान का नाम गन हिल पड़ा. गन हिल से मसूरी शहर का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. गन हिल तक पहुंचने के लिये मॉल रोड से रोपवे चलता है. आप रोपवे या पैदल ट्रैकिंग करके गन हिल पहुंच सकते है.

लाल टिब्बा: Lal Tibba :-

Best places to visit in Mussoorie in Hindi

लाल टिब्बा मसूरी के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है. यह मसूरी की सबसे ऊंची चोटी है. लाल टिब्बा समुन्द्र तल से लगभग 2275 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह स्थान मसूरी मॉल रोड से लगभग 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. लाल टिब्बा के शीर्ष पर एक पुरानी दूरबीन है. जिसे 1967 में स्थापित किया गया था. इस दूरबीन से आप हिमालय के खूबसूरत नजारों और बर्फ से ढ़के पहाड़ो को देख सकते है. लाल टिब्बा से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है. लाल टिब्बा अपने प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरती, शांत वाटवरण, ऊंचे पहाड़ और हिमालय के खूबसूरत नजारों के लिये जाना जाता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर हिमालय की खूबसूरती को देखने के लिये आते है.

कंपनी गार्डन: Company Garden :-

Best places to visit in Mussoorie in Hindi

कंपनी गार्डन मसूरी का बहुत ही मशहूर गार्डन है. यह गार्डन मसूरी मॉल रोड से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर है. इस गार्डन की स्थापना वर्ष 1842 में ब्रिटिश डॉक्टर एच फॉकनर ने किया था. यह गार्डन अपनी प्राकृतिक सुंदरता, मनोरंजन और ऐतिहासिक महत्व के लिये जाना जाता है. इस गार्डन के अंदर एक झील भी है. जिसमे आप बोटिंग भी कर सकते है. इस गार्डन में आपको विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलो की अनेको प्रजातियां देखने को मिलेगी. 2024 में इस गार्डन का नाम बदलकर अटल उद्यान रख दिया गया. कंपनी गार्डन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहता है. कंपनी गार्डन घूमने का टिकट 25 रुपये प्रतिव्यक्ति है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस गार्डन को देखने के लिये आते है.

मॉल रोड: Mall Road :-

Best places to visit in Mussoorie in Hindi

मॉल रोड मसूरी का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत मार्केट है. मॉल रोड को 18वी सदी में अंग्रेजो ने बनवाया था. मॉल रोड अपनी खूबसूरती के लिये पुरी दुनियाँभर में प्रसिद्ध है. मॉल रोड में आपको खरीददारी करने के लिये बहुत सारी चीजें मिल जायेगी जैसे- कपड़े, शॉल, ऊनी कपड़े, स्थानीय हस्तशिल्प, स्मृति चिन्ह, तिब्बती गहने, लकड़ी की कलाकृतियाँ और भी बहुत सारी चीजें आपको मिल जायेगी. यहाँ पर आपको खाने -पीने के लिये बहुत सारे होटल, रेस्टोरेंट और कैफे मिल जायेगे. जहाँ पर आप यहाँ के लोकल फूड को भी एन्जॉय कर सकते है. मसूरी घूमने आने वाले पर्यटक यहाँ के मॉल रोड में शॉपिंग करने जरूर आते है. मॉल रोड सुबह 9 बजे से लेकर रात को 9 बजे तक खुला रहता है. मॉल रोड से दून घाटी के बहुत ही खूबसूरत दृश्य दिखाई देते हैं.

मसूरी लेक: Mussoorie Lake :-

Best places to visit in Mussoorie in Hindi

मसूरी लेक मसूरी में स्थित बहुत ही खूबसूरत कृत्रिम झील है. यह झील मसूरी से लगभग 6 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. इस झील का निर्माण 1994 में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा हुआ था. मसूरी झील में आप पैडल बोटिंग भी कर सकते है. यह झील बहुत ही खूबसूरत पिकनिक स्पॉट भी है. इस झील से आपको दून घाटी और आस पास का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता हैँ. मसूरी झील सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुली रहती है. मसूरी झील घूमने का टिकट 20 रुपये प्रतिव्यक्ति है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक अपने फैमिली और दोस्तों के साथ यहाँ पर पिकनिक मनाने के लिये आते है.

दलाई हिल्स: Dalai Hills :-

Best places to visit in Mussoorie in Hindi

दलाई हिल्स मसूरी के हैप्पी वैली में स्थित बहुत ही शांत और खूबसूरत स्थान है. यह स्थान मसूरी से लगभग 3 किलोमीटर की दुरी पर है. दलाई हिल्स अपने बौद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरती, शांत वातावरण और हिमालय के खूबसूरत नजारों के लिये जाना जाता है. दलाई हिल्स में आपको विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे तिब्बती प्रार्थना झंडे और भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा देखने को मिलेगी. जो यहाँ के क्षेत्र को बहुत ही ज़्यादा आध्यात्मिक बनाती है. दलाई हिल्स प्रतिदिन सुबह 7 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक खुला रहता है. दलाई हिल्स घूमने का टिकट 50 रूपये प्रतिव्यक्ति है. दलाई हिल्स से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है.

सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस: Sir George Everest House :-

Best places to visit in Mussoorie in Hindi

सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस मसूरी का बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक स्थल है. यह स्थान मसूरी से लगभग 6 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यह घर भारत के सर्वेयर जनरल जॉर्ज एवरेस्ट का था. इस घर को 1832 में बनाया गया था और 11 वर्षों तक सर जॉर्ज एवरेस्ट इस घर में रहे थे. सर जॉर्ज एवरेस्ट भारत के ग्रेट ट्रिगोनोमैट्रिक सर्वेक्षण में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिससे दुनियाँ की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की खोज हुई. और सर जॉर्ज एवरेस्ट के सम्मान में दुनियाँ की सबसे ऊंची पर्वत का नाम माउंट एवरेस्ट रखा गया. सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस से आस पास का नजारा और हिमालय का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुली रहती है.

भट्टा वॉटरफॉल: Bhatta Waterfall :-

Best places to visit in Mussoorie in Hindi

भट्टा वॉटरफॉल मसूरी के नजदीक स्थित बहुत ही खूबसूरत झरना है. यह वॉटरफॉल मसूरी से लगभग 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. भट्टा वॉटरफॉल चारो तरफ घने जंगलो और पहाड़ो से घिरा हुआ है. भट्टा वॉटरफॉल अपने खूबसूरत झरने, प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरती और शांत वातावरण के लिये जाना जाता है. यहाँ पर आपको खाने पीने के लिये भी बहुत सारे कैफे और रेस्टोरेंट मिल जायेगा. यहाँ पर आप अपने फैमिली और दोस्तों के साथ पिकनिक भी मना सकते है. भट्टा वॉटरफॉल जाने के लिये रोपवे भी चलता है. आप चाहे तो रोपवे से भी जा सकते है. रोपवे का टिकट दोनों तरफ का 250 रूपये प्रतिव्यक्ति है. भट्टा फॉल हर दिन सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुली रहती है.

लेक मिस्ट: Lake Mist :-

Best places to visit in Mussoorie in Hindi

लेक मिस्ट मसूरी का बहुत ही खूबसूरत पर्यटक स्थल है. लेक मिस्ट मसूरी से लगभग 10 किलोमीटर की दुरी पर है. यहाँ पर एक बहुत ही खूबसूरत मानव निर्मित झील है. जहाँ पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ बोटिंग को एन्जॉय कर सकते है. लेक मिस्ट चारो तरफ हरे- भरे जंगलो और पहाड़ियों के बीच में स्थित है. यहाँ पर आप अप अपने फैमिली और दोस्तों के साथ पिकनिक भी मना सकते है. लेक मिस्ट सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक बंद होता है. लेक मिस्ट देहरादून-मसूरी रोड पर स्थित है. और यह केम्पटी फॉल के नजदीक स्थित है.

मसूरी घूमने का सबसे अच्छा समय: Best time to visit Mussoorie :-

मसूरी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. सर्दियों के मौसम में अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ पर भारी बर्फबारी और बर्फ से पहाड़े ढ़की रहती है. बरसात के मौसम में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है.

मसूरी कैसे पहुंचे: How to reach Mussoorie :-

मसूरी आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो के जरिये आप आसानी से मसूरी पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..

सड़क मार्ग: Road Marg :-

अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा मसूरी आना चाहते है तो दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश इत्यादी सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से मसूरी पहुंच जायेगे.

रेल मार्ग: Rail Marg :-

मसूरी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून रेलवे स्टेशन है. देहरादून स्टेशन से मसूरी की दुरी लगभग 35 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से मसूरी पहुंच जायेगे.

हवाई मार्ग: Flight Marg :-

मसूरी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून है. जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से मसूरी की दुरी लगभग 60 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से मसूरी पहुंच जायेगे.

मसूरी में रुकने की जगह: Where to Stay in Mussoorie :-

मसूरी में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे और लग्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…

गेस्ट हॉउस और होमस्टे: Guest Houses and Homestays :-

मसूरी में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस और होमस्टे भी मिल जायेगा. जैसे- साधन होमस्टे, अमर गेस्ट हॉउस, शुभ होमस्टे, जोस्टेल प्लस मसूरी और भी बहुत सारे है. होम स्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

बजट होटल: Budget Hotel :-

मसूरी में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल सिटी कैस्टल, होटल विष्णु पैलेस, हनीमूम इन मसूरी, होटल नॉर्थ हुड और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-

मसूरी में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे- फॉर फॉर्चून रिसॉर्ट ग्रास, द फर्न ब्रेटवुड रिसॉर्ट, मधुबन सरोवर पोर्टिंको, टुलिप इन ग्रीन कैस्टल और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

मसूरी घूमने का बजट: Budget for Visiting Mussoorie :-

मसूरी यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. मसूरी को पूरा घूमने में लगभग 2 से 3 दिन का समय लगता है. रानीखेत यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 7000 से 15000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट मसूरी यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है. तो आपका यह बजट और भी बढ़ जायेगा.

Read More

 

 

Leave a comment

खेल जगत के मशहूर हस्ती टेरी बंक साबू का हुआ निधन, शोक में डूबी पूरी दुनियाँ :- विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में अनोखे तथ्य :- यमुनोत्री धाम यात्रा 2025: आसान तरीका, खर्च, बेस्ट समय और दर्शनीय स्थल :- गंगोत्री धाम यात्रा 2025: खर्चा, समय और बेस्ट ट्रैवल गाइड :- 5 मिनट में केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन ऐसे करें :- बद्रीनाथ जाने का सही तरीका: 2025 यात्रा गाइड, खर्चा और बेस्ट टाइम :- एडवेंचर के शौकीनों के लिए भारत के 10 बेहतरीन स्थान :- केदारनाथ यात्रा कैसे करें? 2025 गाइड – बुकिंग, रूट और बजट हॉलीवुड की टॉप 10 नई फिल्में: 2024 की सबसे बड़ी हिट्स, जो आपको जरूर देखनी चाहिए हिंदी में देखे हॉलीवुड की टॉप 10 बेहतरीन फिल्में :- ये है हॉलीवुड की टॉप 10 हिस्टोरिकल मूवीज :- हिंदी में देखे हॉलीवुड की इन हिस्टोरिकल मूवीज को, देखे पुरी लिस्ट :- ये है हॉलीवुड की सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल मूवीज :- हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में जम्मू कश्मीर की धड़कन सिमरन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- मनमोहन सिंह की जीवनी :- मनमोहन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- स्विट्ज़रलैंड में पर्यटको को रुकने के लिये 10 सबसे बेस्ट जगह :- ये हैं स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिये सबसे बेहतरीन स्थान :- स्विट्ज़रलैंड में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान :-