Best places to visit november in south india: नवंबर के महीने में घूमने जाये दक्षिण भारत के इन खूबसूरत स्थानो पर, कब जाये, कैसे जाये, क्या-क्या देखे, जाने संपूर्ण जानकारी :-

Best places to visit november in south india: नवंबर के महीने में घूमने जाये दक्षिण भारत के इन खूबसूरत स्थानो पर, कब जाये, कैसे जाये, क्या-क्या देखे, जाने संपूर्ण जानकारी दक्षिण भारत अपनी खूबसूरती के लिये पूरी दुनियाभर में प्रसिद्ध है. हर साल बहुत सारे पर्यटक दक्षिण भारत घूमने के लिये जाते है. वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी दक्षिण भारत घूमने के लिये जा सकते है. दक्षिण भारत में घूमने के लिये बहुत सारे टूरिस्ट प्लेस है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ. नवंबर के महीने में दक्षिण भारत में घूमने के लिये शानदार टूरिस्ट प्लेस :-

Table of Contents

हम्पी कर्नाटक: Hampi Karnataka :-

Best places to visit november in south india

 

इसे भी पढ़े: नेपाल के ऐतिहासिक किले, गोरखा किला, काठमांडू दरबार, भक्तापुर दरबार, पाटन दरबार, नुवाकोट दरबार, पाल्पा दरबार, कब जाये, कैसे जाये, क्या-क्या देखे, जाने संपूर्ण जानकारी

 

Best places to visit november in south india: हम्पी दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत स्थान है. जो अपनी खूबसूरती के लिये पूरी दुनियाँ भर में फेमस है. हम्पी को 1986 में यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल किया गया है. 1500 ईस्वी के आस पास यह स्थान कभी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था. हम्पी में बहुत सारे पुराने पत्थर और स्मारकों की संरचनाएँ देखी जा सकती हैं. यहाँ के प्राचीन मंदिर, मूर्तियां, महल, विभिन्न प्रकार की आकृतियों और भी बहुत सारी चीजें पर्यटको को आकर्षित करती है. यहाँ की उस समय के वास्तुकला और डिजाइन आपका दिल जीत लेगा. यहाँ के हेमकुटा पहाड़ी और पत्थर के रथ भी मुख्य आकर्षण है.हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है.

पर्यटक आकर्षण: Tourist Attractions :-

विरुपाक्ष मंदिर: Virupaksha Temple :-

विरुपाक्ष मंदिर हम्पी में तुंगभद्रा नदी के किनारे स्थित बहुत ही खूबसूरत मंदिर है. यह मंदिर भगवान विरुपाक्ष को समर्पित है. जो भगवान शिव का एक रूप है. इस मंदिर की वास्तु कला और खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.

विठ्ठल मंदिर: Vitthal Temple :-

इस मंदिर का निर्माण 16वीं शताब्दी के आस पास हुआ था. यह मंदिर हम्पी के सबसे पुराने मंदिरो में से एक है. इस मंदिर की वास्तुकला और खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.

हम्पी जाने का सबसे अच्छा समय: Best Time To Visit Hampi :-

हम्पी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय है सर्दियों का मौसम अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर मौसम काफ़ी सुवाहना होता है.

हम्पी कैसे जाये: Hampi Kaise Jaye :-

हम्पी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हॉस्पीट जंक्शन रेलवे स्टेशन है. हॉस्पीट जंक्शन से हम्पी की दुरी लगभग 13 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट विद्यानागर एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से हम्पी की दुरी लगभग 30 किलोमीटर है.

कुर्ग, कर्नाटक: Coorg Karnatak :-

Best places to visit november in south india

कुर्ग भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित बहुत ही फेमस हिल स्टेशन है. इसे दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड भी कहाँ जाता है. यह हिल स्टेशन बहुत ही ज़्यादा शांत और खूबसूरत है. यहाँ की खूबसूरत पहाड़ियाँ, वॉटरफॉल्स, कॉफी के बागान और घने जंगल जहाँ पर आपको एक अलग सा सुकून महसूस होगा. यहाँ स्थान एडवेंचर प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है. यहाँ पर आप बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. जैसे- ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, कैम्पिंग और भी बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी आप यहाँ पर कर सकते है. हर साल बहुत सारे पर्यटक यहाँ पर अपनी छुट्टियां बिताने के लिये आते है. कुर्ग हिल स्टेशन प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है.

पर्यटक आकर्षण: Tourist Attractions :-

नागरहोल नेशनल पार्क कुर्ग का बहुत ही फेमस राष्ट्रीय उद्यान है. यहाँ पर आपको बहुत सारे जीव जंतु जैसे – हाथी, बाघ, गौर, भालू और भी बहुत सारे देखने को मिल जायेगा. यहाँ राष्ट्रीय उद्यान उद्यान 47 जलधारा, 41 कृत्रिम टैंक, 4 झील व एक बाँध का बहुत ही खूबसूरत उद्यान है.

अब्बे फॉल्स: Abbey Falls :-

अब्बे फॉल्स कुर्ग का बहुत ही खूबसूरत और फेमस वॉटरफॉल है. यह वॉटरफॉल दो कॉफी के बागानों के बीच में स्थित है. यहाँ वॉटरफॉल 70 फीट की ऊंचाई से गिरता है. इस वाटरफॉल की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.

दुबारे एलीफैंट कैंप: Dubare Elephant Camp :-

दुबारे एलीफैंट कैंप में हाथियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. यहाँ पर आकर आप हाथियों के साथ अपना समय बिता सकते है. आप यहाँ पर हाथियों को नहला सकते है और केला भी खिला सकते है.

राजा की सीट: king’s seat :-

राजा की सीट कुर्ग का सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है. यहाँ की हरी भरी घाटी, आसपास की पहाड़ियों, खूबसूरत बगीचे आपका दिल जीत लेगा. यह स्थान कोडागु के राजाओं के लिए बहुत ही पसंदीदा स्थान था. जो अपनी रानियों के साथ सूर्यास्त देखते हुए यहाँ पर समय बिताते थे.

कुर्ग जाने का सबसे अच्छा समय: Best Time To Visit Coorg :-

कुर्ग जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. बरसात और गर्मी के मौसम में यहाँ पर जाने से बचना चाहिए.

कुर्ग कैसे जाये: Coorg Kaise Jaye :-

 

कुर्ग जाने का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मैसूर रेलवे स्टेशन है. मैसूर स्टेशन से कुर्ग की दूरी लगभग 107 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट मंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से कुर्ग की दूरी लगभग 140 किलोमीटर है.

मुन्नार, केरला: Munnar Kerala :-

Best places to visit november in south india

 

मुन्नार भारत के केरल राज्य में स्थित बहुत फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन है. जो अपने खूबसूरत चाय के बागानों के लिये सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है. मुन्नार में घूमने के लिए बहुत सारे स्थान है. मुन्नार में आपको टी गार्डन, वॉटर फॉल, इको प्वाइंट, एरविकुलम नेशनल पार्क, कुंडला झील और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान देखने के लिये मिल जायेगा. मुन्नार की फेमस अनामुडी चोटी दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है. अनामुडी चोटी ट्रेकिंग करने वाले बीच बहुत ज्यादा फेमस है. यहाँ की हरी भारी पहाड़ियाँ और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटको का दिल जीत लेता है. हर हर साल बहुत सारे पर्यटक मुन्नार घूमने के लिए आते हैं.

पर्यटक आकर्षण: Tourist Attractions :-

मुन्नार में एराविकुलम नेशनल पार्क: Eravikulam National Park in Munnar :-

मुन्नार का एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान बहुत ही खूबसूरत उद्यान है. यह राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल भी है. इस राष्ट्रीय उद्यान में आपको देखने के लिये बहुत सारे जीव जंतु मिल जायेगा जैसे – हाथी, नीलगिरि लंगूर, नीलगिरी मार्टन, एटलस मोथ, छोटे पंजे वाला ऊदबिलाव और भी बहुत सारे जीव जंतु आपको देखने के लिये मिल जायेगा.

मुन्नार का टॉप स्टेशन: Top station Munnar :-

टॉप स्टेशन मुन्नार का सबसे ऊंचा स्थान है. और यहाँ पर इस क्षेत्र का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है. यह मुन्नार से 32 किलोमीटर की दुरी पर है. इस टॉप स्टेशन पर पहुंच कर आपको ऐसा लगेगा जैसे बादल को आप पकड़ लोगे. यहाँ से बहुत ही खूबसूरत व्यू दिखाई देता है.

मुन्नार में इको पॉइंट: Echo Point in Munnar :-

इको पॉइंट मुन्नार से 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यहाँ की इको पॉइंट धुंध भरे बादल, पहाड़ियाँ, हरे-भरे घास के मैदानों और खूबसूरत जंगलों से घिरा हुआ है. आप यहां पर झील में बोटिंग कर सकते हैं. और ये जगह देसी और विदेशी पक्षियों को देखने के लिए भी बहुत ज़्यादा फेमस है.

मुन्नार में रोज गार्डन: Rose Garden in Munnar :-

रोज गार्डन मुन्नार का बहुत ही फेमस गार्डन है. यह गार्डन 2 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. इस गार्डन में आपके दिल को छू लेने वाले रंग-बिरंगे फूल इस गार्डन को धरती का स्वर्ग बना देते है. यहाँ पर आपको बहुत सारे पेड़ जैसे- लीची, स्ट्रॉबेरी, रूंबुटा, आंवला, मसाले और भी बहुत सारे पेड़ पौधे देखने को मिल जायेगा.

मुन्नार जाने का सबसे अच्छा समय: Best Time To Visit Munnar :-

मुन्नार जाने का सबसे अच्छा समय है नवंबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस दौरान यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. नवंबर के महीने में यहाँ का मौसम ठंडा और साफ होता है.

मुन्नार कैसे जाये: Munnar Kaise Jaye :-

मुन्नार का नजदीकी रेलवे स्टेशन अलूवा रेलवे स्टेशन है. अलूवा स्टेशन से मुन्नार की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से मुन्नार की दूरी लगभग 110 किलोमीटर है.

ऊटी,तमिलनाडु: Ooty Tamil Nadu :-

Best places to visit november in south india

ऊटी भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित बहुत फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन है. ऊटी को पहाड़ो की रानी भी कहाँ जाता है. ऊटी को उधगमंडलम के नाम से भी जाना जाता है. ऊटी की हरी भरी घाटियाँ, खूबसूरत पहाड़, चाय के बागान और शांत वातावरण पर्यटको को बहुत ज़्यादा पसंद आता है. ऊटी में आपको घूमने के लिये बहुत सारे स्थान मिल जायेगा जैसे – ऊटी झील, बॉटनिकल गार्डन, डोडाबेट्टा पीक, रोज गार्डन और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान आपको देखने के लिये मिल जायेगा. हर साल बहुत सारे पर्यटक इस हिल स्टेशन पर अपनी छुट्टियां को एन्जॉय करने के लिये आते है.

पर्यटक आकर्षण: Tourist Attractions :-

ऊटी बॉटनिकल गार्डन: botanical garden ooty :-

ऊटी का बॉटनिकल गार्डन बहुत ही खूबसूरत गार्डन है. यह गार्डन पूरे 55 एकड़ में फैला हुआ है. इस गार्डन में आपको विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे देखने को मिल जायेगा. इस गार्डन में आपको विदेशी पौधों, फूलों, दुर्लभ ऑर्किड, फ़र्न, औषधीय पौधों और भी बहुत सारे पेड़ पौधे देखने को मिल जायेगा.

ऊटी झील: Ooty Lake :-

ऊटी झील ऊटी की बहुत ही मशहूर झील है. इस झील को 1824 में जॉन सुलिवन के द्वारा निर्मित किया गया था. इस झील में आप बोट राइड भी कर सकते है. ऊटी झील के किनारे आप घुड़सवारी और साइकिल को भी एन्जॉय कर सकते है.

डोड्डाबेट्टा पीक: Doddabetta Peak :-

डोड्डाबेट्टा पीक ऊटी का बहुत फेमस पर्वत चोटी है. यह चोटी नीलगिरि पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी है. इस चोटी से आपको हरी भरी घाटियाँ, चाय के बागान और पूरा ऊटी शहर का बहुत ही खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है. यह स्थान फोटोग्राफरों को बहुत ज़्यादा पसंद आता है.

ऊटी जाने का बेस्ट समय: best time to visit ooty :-

ऊटी जाने का सबसे बेस्ट टाइम है अप्रैल से जून तक का महीना और सितंबर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर मौसम काफ़ी अच्छा रहता है.

ऊटी कैसे जाये: Ooty Kaise Jaye :-

ऊटी का नजदीकी रेलवे स्टेशन मेटूपालयाम रेलवे स्टेशन है. मेटूपालयाम स्टेशन से ऊटी की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट कोयंबटूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से ऊटी की दूरी लगभग 88 किलोमीटर है.

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह: Andaman Nicobar Islands :-

Best places to visit november in south india

 

अंडमान और निकोबार आइलैंड एडवेंचर प्रेमियों के लिये स्वर्ग समान है. यह अपने खूबसूरत समुन्द्र तट, नीला पानी, शांत वातावरण, वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी और भी बहुत सारी चीजों के लिये फेमस है. यहाँ पर बहुत सारे खूबसूरत बीच है. यहाँ पर आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी जैसे – स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, जेट स्कीइंग और भी बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी आप कर सकते है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक अंडमान में अपनी छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये आते है.

पर्यटक आकर्षण: Tourist Attractions :-

हैवलॉक द्वीप: Havelock Island :-

हैवलॉक द्वीप अंडमान का बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है. यह आइलैंड बहुत ही ज्यादा शांत है. यहाँ पर आप स्कूबा डाईविंग, स्नॉरक्लिंग, सी वॉकिंग, गलास बोट राईड और भी बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी कर सकते है.

राधानगर बीच: Radhanagar Beach :-

राधानगर बीच अंडमान निकोबार का बहुत ही खूबसूरत बीच है. यह बीच पर्यटको को बहुत ज़्यादा पसंद आता है. यहाँ का नीला पानी और शांत वातावरण आपको एक अलग सा सुकून देगा.

सेल्युलर जेल: Cellular Jail :-

सेल्युलर जेल को काला पानी के नाम से भी जाना जाता है. सेल्युलर जेल 1906 में अंग्रेजो ने बनवाया था. सेल्युलर जेल एक तीन मंजिला जेल है. अंग्रेजो के ज़माने में यहाँ पर लोगो को काला पानी की सजा दी जाती है. हर साल बहुत सारे पर्यटक इस जेल को देखने के लिये आते है.

अंडमान निकोबार जाने का बेस्ट समय: Andaman Nicobar Jane ka Best Time :-

अंडमान निकोबार आइलैंड जाने का बेस्ट समय अक्टूबर से मई तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम मौसम काफ़ी सुवाहना होता है.

अंडमान निकोबार कैसे जाये: Andaman Nicobar Kaise Jaye :-

अंडमान निकोबार आइलैंड का नजदीकी एयरपोर्ट वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है वीर सावरकर एयरपोर्ट से अंडमाम निकोबार आइलैंड की दुरी लगभग 103 किलोमीटर है.

Read More

 

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-