Darjeeling 4 Day Tour Plan: दार्जिलिंग भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर भाग में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. जिसे पहाड़ो की रानी भी कहा जाता है. यह हिल स्टेशन समुन्द्र तल से लगभग 6,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिये पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है.
दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल है. यह टॉय ट्रेन पर्यटको के बीच बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. दार्जिलिंग अपने खूबसूरती, चाय के बागान, शांत वातावरण, टॉय ट्रेन, हरी-भरी घाटियां, रोपवे, झरने, मोनेस्ट्री, सनराइज, बर्फ से ढके कंचनजंगा पर्वत और प्राकृतिक सुंदरता के लिये जाना जाता है. दार्जिलिंग का टाइगर हिल सूर्योदय और और बर्फ से ढके कंचनजंगा पर्वत का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत होता है. दार्जिलिंग की सबसे खास पहचान यहाँ के चाय बागान, तिब्बती संस्कृति, मोनेस्ट्री और ब्रिटिश कालीन वास्तुकला से है. यहाँ की चाय पूरी दुनियाभर में अपने अनोखे स्वाद और खुशबू के लिए जानी जाती है. दार्जिलिंग न सिर्फ़ प्रकृति प्रेमियों के लिए, बल्कि एडवेंचर और फोटोग्राफर्स के लिए स्वर्ग के समान है. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ, सिर्फ 4 दिन में दार्जिलिंग की सम्पूर्ण यात्रा कैसे करें…
दार्जिलिंग की यह यात्रा मै आपको न्यू जलपाईगुड़ी/ बाग़डोगरा एयरपोर्ट से बताने वाला हूँ…
पहला दिन: Day-1 :-
- सबसे पहले आपको न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन या बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचना है.
- न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से दार्जिलिंग की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है और बागडोगरा एयरपोर्ट से दार्जिलिंग की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है.
- न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन या बागडोगरा एयरपोर्ट से आप प्राइवेट टैक्सी/शेयरिंग जीप लेकर आप दार्जिलिंग पहुंच जाइये.
- न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन और बाग़डोगरा एयरपोर्ट से दार्जिलिंग पहुंचने में लगभग 2 से 3 घंटे का समय लगता है.
- दार्जिलिंग पहुंचने के बाद आप होटल, गेस्ट हॉउस, धर्मशाला या होमस्टे लेकर आप आराम कीजिये.
- शाम के वक़्त आप निकल जाइये मॉल रोड पर टहलने और यहाँ के लोकल मार्केट से आप खरीदारी भी कर सकते है जैसे- हैंडीक्राफ्ट, वूलन आइटम, दार्जिलिंग टी इत्यादि.
- शॉपिंग करने के बाद आप यहाँ के होटल या लोकल रेस्टोरेंट में Momos और Thukpa को जरूर टेस्ट करें.
दूसरा दिन: Day- 2 :-
- दूसरे दिन सुबह आपको जल्दी 4 बजे उठना है. और आपको जाना है टाइगर हिल सूर्योदय देखने.
- टाइगर हिल का सूर्योदय बहुत ही खूबसूरत होता है. यहाँ से कंचनजंघा पर्वत का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
- टाइगर हिल देखने के बाद आपको देखना है घूम मॉनेस्ट्री और बतासिया लूप
- इसके बाद आप जाइये पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क को देखने. यह चिड़ियाघर अपने रेड पांडा, स्नो लेपर्ड और म्यूजियम के लिये प्रसिद्ध है.
- पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क देखने के बाद आप जाइये हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट को देखने, तेनजिंग नोर्गे और एडमंड हिलेरी की ऐतिहासिक माउंट एवरेस्ट चढ़ाई के बाद यहाँ पर कई पर्वतारोहियों को प्रशिक्षित किया है.
- इसके बाद आप दार्जिलिंग रंगीत वैली पैसेंजर रोपवे को एन्जॉय कीजिये. रोपवे राइड करते समय आपको दार्जिलिंग के सुंदर घाटी और चाय के खूबसूरत बगान देखने को मिलेगा. चाय के बागान और घाटी की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
- रोपवे राइड करने के बाद आप जाइये दार्जिलिंग की मशहूर चाय का बागान हैप्पी वैली टी एस्टेट को घूमने और यहाँ के चाय को टेस्ट कीजिये.
- शाम के समय आप जाइये जापानी मंदिर पीस पगोडा को देखने. इस मंदिर को शांति का स्तूप माना जाता है.
तीसरा दिन: Day-3 :-
तीसरे दिन आपके पास दो विकल्प है.
पहला विकल्प है मिरिक लेक और दूसरा विकल्प है कालिम्पोंग. मै आपको इन दोनों विकल्प के बारे में बताने वाला हूँ.
मिरिक लेक :-
- दार्जिलिंग से मिरिक लेक की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है.
- मिरिक लेक में आप बोटिंग कर सकते है और यहाँ के खूबसूरत देवदार पेड़ों के बीच घूम सकते है. मिरिक लेक की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
- रास्ते में आप नेपाल बॉर्डर और नेपाल का खूबसूरत पशुपति मार्केट भी देख सकते हैं.
- इसके बाद शाम तक दार्जिलिंग वापसी.
कालिम्पोंग :-
- दार्जिलिंग से कालिम्पोंग की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है.
- कालिम्पोंग में घूमने के मुख्य स्थल है, फूलों के ग्रीन हाउस, मंगोल मठ, देओलो हिल और कालिम्पोंग बाजार
- कालिम्पोंग बाजार से आप यहाँ के स्थानीय ऑर्गेनिक फल और लोकल हैंडीक्राफ्ट की खरीदारी कर सकते है.
- इसके बाद शाम तक दार्जिलिंग वापसी.
- इन दोनों स्थानों में से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी एक स्थान को चुन सकते है.
- अगर आप इन दोनों स्थानों को घूमना चाहते है. तो दार्जिलिंग में आपको एक दिन और एक्स्ट्रा रुकना पड़ेगा.
चौथा दिन: Day-4 :-
- चौथे दिन आपको सुबह में यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन की सवारी करनी है.
- दार्जिलिंग → घूम → दार्जिलिंग
- यह टॉय ट्रेन राइड लगभग 2 घंटे में पूरी होती है.
- टॉय ट्रेन की सवारी करने के बाद आपको वापसी करना है.
- इसके बाद आप अपने होटल से चेकआउट करें और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन या बागडोगरा एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करें.
दार्जिलिंग घूमने का सबसे अच्छा समय: Best time to visit Darjeeling :-
दार्जिलिंग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में मार्च से जून तक का महीना और सितम्बर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. बरसात के मौसम में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है. दिसंबर और जनवरी के महीने में यहाँ पर भारी बर्फबारी होती है और बर्फ से पहाड़े ढ़की रहती है.
दार्जिलिंग कैसे पहुंचे: How to reach Darjeeling :-
दार्जिलिंग आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो के जरिये आप आसानी से दार्जिलिंग पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..
सड़क मार्ग: Road Route :-
अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा दार्जिलिंग आना चाहते है तो न्यू जलपाईगुड़ी, सिलिगुड़ी, कालिम्पोंग, गंगटोक (सिक्किम) इत्यादी सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से दार्जिलिंग पहुंच जायेगे.
रेल मार्ग: Rail Route :-
दार्जिलिंग का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से दार्जिलिंग की दुरी लगभग 85 से 90 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस, टैक्सी या दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन लेकर आप आसानी से दार्जिलिंग पहुंच जायेगे. दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन से दार्जिलिंग जाने में लगभग 7 से 8 घंटा लगता है.
हवाई मार्ग: Flight Route :-
दार्जिलिंग का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बाग़डोगरा एयरपोर्ट है. बाग़डोगरा एयरपोर्ट से दार्जिलिंग की दुरी लगभग 70 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से दार्जिलिंग पहुंच जायेगे.
दार्जिलिंग में रुकने की जगह: Places to stay in Darjeeling :-
दार्जिलिंग में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे और लग्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…
गेस्ट हॉउस और होमस्टे: Guest Houses and Homestays :-
दार्जिलिंग में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस और होमस्टे भी मिल जायेगा. जैसे- क्राउन विला गेस्ट हॉउस, हिमालयन इन गेस्ट हॉउस, दार्जिलिंग हाइट्स होमस्टे, जैस्मिन होमस्टे, टी विलेज होमस्टे और भी बहुत सारे है. होमस्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
बजट होटल: Budget Hotel :-
दार्जिलिंग में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा जैसे- होटल मोहित, होटल टॉवर व्यू, होटल सोनार बंगला, होटल हिमालय रिट्रेट और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
मिड-रेंज होटल: Mid-range Hotels :-
दार्जिलिंग में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल नॉर्थ स्टार, होटल सेंट्रल हेरिटेज, सुमित स्विस हेरिटेज होटल, आर. जे. रिसॉर्ट और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-
दार्जिलिंग में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे- सेंट्रल हेरिटेज रिसॉर्ट & स्पा, डेकेलिंग होटल, मायफेयर दार्जिलिंग और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
दार्जिलिंग घूमने का बजट: Budget to visit Darjeeling :-
दार्जिलिंग यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. दार्जिलिंग को पूरा घूमने में लगभग 3 से 4 दिन का समय लगता है. दार्जिलिंग यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 12000 से 20000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट दार्जिलिंग यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है. तो आपका यह बजट और भी बढ़ जायेगा.
Read More
- रानीखेत कैसे जाएं? कहाँ घूमें, कहाँ रुकें, कितना खर्च आएगा – जानिए पूरी यात्रा गाइड :-
- 4 दिन में फूलों की घाटी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, कितना आयेगा खर्चा, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- लैंसडाउन की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, घूमने के स्थान, कितना आयेगा खर्च, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-