Farhan Akhtar: फरहान अख्तर की अगली फ़िल्म रेजांगला युद्ध पर आधारित होंगी. यह फ़िल्म 8 नवंबर 1962 को हुऐ भारत चीन युद्ध में 120 भारतीय सैनिको के वीरता पर आधारित होंगी. फरहान अख्तर ने इस फ़िल्म के लिये निर्देशक रजनीश घई से हाथ मिलाया है. रजनीश घई ने पिछली बार धाकड़ फ़िल्म का निर्देशन किये थे.
Farhan Akhtar: फरहान अख्तर बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्म निर्माता और अभिनेता है. Farhan Akhtar पिछले कुछ दिनों से अपनी फ़िल्म डॉन -3 को लेकर भी काफ़ी चर्चा में है. फ़िल्म डॉन -3 अगले साल रिलीज हो सकती है. रेजांगला युद्ध 8 नवंबर 1962 को हुऐ भारत चीन युद्ध में 120 भारतीय सैनिको के वीरता को दर्शाती है. 120 भारतीय सैनिको ने 5000 चीनी सैनिको से लड़ाई लड़ी थी. फरहान अख्तर की फ़िल्म इसी रेजांगला युद्ध पर आधारित है. बता दे Farhan Akhtar की इस फ़िल्म की शुटिंग जुलाई में शुरू हो सकती है. Farhan Akhtar इस फ़िल्म के लिये निर्देशक रजनीश घई से हाथ मिलाया है. रजनीश घई ने पिछली बार धाकड़ फ़िल्म का निर्देशन किये थे. धाकड़ फ़िल्म में कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल मुख्य किरदार में थे. फरहान अख्तर रजनीश घई के साथ ये दूसरी बार काम कर रहे है. Farhan Akhtar इससे पहले एक ऐड में काम किये थे. फरहान अख्तर तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद अब काम करने जां रहे है. फरहान अख्तर पिछली बार 2021 में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म तूफान में नजर आये थे.
Farhan Akhtar:1962 का रेजांगला युद्ध :-
रेजांगला युद्ध 18 नवंबर,1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान 120 भारतीय सैनिको ने लोहा लिये था. यह युद्ध मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में चार्ली कंपनी 13 कुमाऊं के 120 भारतीय सैनिकों के साथ यह जंग लड़ी गयी थी. 120 भारतीय सैनिको ने 5000 चीनी सैनिको से जंग लड़ा था. 120 भारतीय सैनिक चीनी सैनिको पर भारी पड़ गयी थी. रेजांगला युद्ध में 1300 चीनी सैनिक मारे गये थे.और 110 भारतीय सैनिक शहीद हुऐ थे. इसी कहानी पर आधारित होंगी फरहान अख्तर की अगली फ़िल्म.