Goram Ghat Small Kashmir Rajasthan: गोरम घाट राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित बहुत ही खूबसूरत स्थान है. जो अपने घने जंगलो, प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत ऊंची नीची पहाड़ी, झरने और बहुत सारे जीव जंतु के लिये फेमस है. यहाँ का सबसे फेमस मीटर गेज ट्रेन यात्रा है. जो पर्यटको को बहुत ज़्यादा पसंद आता है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ गोरम घाट की खूबसूरत और मुख्य स्थानों के बारे में…
गोरम घाट: राजस्थान का मिनी कश्मीर: Goram Ghat: Rajsthan Ka Mini Kashmir :-
गोरम घाट को राजस्थान का मिनी कश्मीर कहाँ जाता है. गोरम घाट राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित अरावली पर्वतमला के बीच में स्थित है. गोरम घाट बहुत ही शांत और सुन्दर स्थान है. इस घाट की स्थापना अंग्रेजों के जमाने में हुई थी. जब रेल नेटवर्क को बनाया जा रहा था. अंग्रेजों ने अरावली की पहाड़ियों के बीच इस घाट को जोड़ने के लिये मीटर गेज रेलमार्ग बनाया था. यही रेलमार्ग अब पर्यटको का आकर्षण का केंद्र है. गोरम घाट की प्राकृतिक सुंदरता, शांतिपूर्ण वातावरण, ठंडा मौसम घुमावदार पहाड़ियों, जंगल, झरने और सुहावना मौसम पर्यटको को एक अलग सी शांति महसूस करती है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस घाट को देखने के लिये आते है. यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिये स्वर्ग के समान है. इसलिए गोरम घाट को राजस्थान का मिनी कश्मीर कहाँ जाता है.
गोरम घाट के मुख्य आकर्षण: Goram Ghat Main Attractions :-
Goram Ghat Small Kashmir Rajasthan: गोरम घाट अपने आप में एक बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक स्थान है. गोरम घाट की पहाड़ियों, घने जंगल, झरने, हरे भरे जंगल, शांत वातावरण इस स्थान को बहुत ही ज़्यादा खूबसूरत बनाता है. आज मै आपको बताने वाला हूँ गोरम घाट के मुख्य आकर्षण स्थानों के बारे में..
रेल यात्रा: Rail Yatra :-
Goram Ghat Small Kashmir Rajasthan: राजस्थान का छोटा कश्मीर, कब जाये, कैसे जाये, क्या करें, कहाँ रुके, ट्रैकिंग, झरने, रेल यात्रा, क्या-क्या घूमे जाने संपूर्ण जानकारी गोरम घाट का सबसे ज़्यादा फेमस है यहाँ का खूबसूरत मीटर गेज ट्रेन यात्रा. यह यात्रा लगभग 17 किलोमीटर लम्बी होती है. ट्रैन मावली से मारवाड़ जंक्शन तक चलती है. और ट्रैन बहुत ही घुमावदार रास्तों, सुरंगों, और पुलों से होकर गुजरती है. जिसमे ट्रैन 4 सुरंगें और 172 छोटे-बड़े पुल से गुजरती है. जो आपको बहुत ज्यादा रोमांचक लगेगा. यह ट्रैन यात्रा आपका दिल जीत लेगा. ट्रैन से गुजरते हुए आपको घने जंगल, हरियाली, झरने और खूबसूरत पहाड़ आपका मन मोह लेगा.
झरने: Waterfalls :-
Goram Ghat Small Kashmir Rajasthan: राजस्थान का छोटा कश्मीर, कब जाये, कैसे जाये, क्या करें, कहाँ रुके, ट्रैकिंग, झरने, रेल यात्रा, क्या-क्या घूमे जाने संपूर्ण जानकारी गोरम घाट में बहुत सारे खूबसूरत झरने है. मानसून के मौसम में यहां के छोटे बड़े हर झरने बहुत ही खूबसूरत हो जाता है. मानसून के मौसम में झरनों में पानी का बहाव बहुत तेजी से हो जाती है. इन झरनों के पानी का बहाव और शोर आपको एक अनोखा एक्सपीरियंस प्रदान करता है.
अरावली पर्वतमाला: Aravali Mountain :-
Goram Ghat Small Kashmir Rajasthan: राजस्थान का छोटा कश्मीर, कब जाये, कैसे जाये, क्या करें, कहाँ रुके, ट्रैकिंग, झरने, रेल यात्रा, क्या-क्या घूमे जाने संपूर्ण जानकारी गोरम घाट अरावली पर्वतमाला के बीच में स्थित है. अरावली पर्वतमाला की ऊंची पहाड़ियां, घाटियां, घने जंगल, झरने, अरावली पर्वतमाला के बीच से निकलती रेलवे लाइन और अरावली पर्वत के बीच से निकलता सूरज और ढलता सूरज आपका दिल जीत लेगा. अरावली पर्वतमाला की शांत और प्राकृतिक सुंदरता यहां चारों ओर फैली हुई है. जो पर्यटको को एक अलग सा सुकून महसूस कराती है.
घने जंगल और जीव जंतु: Ghane Jungle aur Jeev Jantu :-
Goram Ghat Small Kashmir Rajasthan: राजस्थान का छोटा कश्मीर, कब जाये, कैसे जाये, क्या करें, कहाँ रुके, ट्रैकिंग, झरने, रेल यात्रा, क्या-क्या घूमे जाने संपूर्ण जानकारी गोरम घाट बहुत ही खूबसूरत स्थान है. यहाँ का फैला हुआ घना जंगल प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग समान है. यहाँ पर आपको तेंदुए, भालू, सांभर और भी बहुत सारे जीव जंतु, और विभिन्न प्रकार की पक्षी भी आपको देखने के लिये मिलेगा. यहां पर आपको जीव जंतु के घर को भी देखने के लिए मिलेगा. आप इस घने जंगलो में आप ट्रैकिंग भी कर सकते है और कैंपिंग भी कर सकते हैं.
सूर्योदय और सूर्यास्त: Sunset & Sunrise :-
Goram Ghat Small Kashmir Rajasthan: राजस्थान का छोटा कश्मीर, कब जाये, कैसे जाये, क्या करें, कहाँ रुके, ट्रैकिंग, झरने, रेल यात्रा, क्या-क्या घूमे जाने संपूर्ण जानकारी गोरम घाट अपने आप में एक बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य है. यहाँ पर बहुत सारे ऐसे स्थान है. जहाँ से आप प्रकृति के बीच सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा देख सकते हैं. अरावली की पहाड़ियों के बीच से उगता और ढलता सूरज देखकर आपका दिल खुश हो जायेगा.
गोरम घाट एडवेंचर ट्रेकिंग: Goram Ghat Adventure Trekking :-
Goram Ghat Small Kashmir Rajasthan: गोरम घाट में आप एडवेंचर ट्रेकिंग भी कर सकते है. यह स्थान अपने खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण और नेचर लवर के लिये स्वर्ग समान है. यहाँ पर आप घने जंगलो में जंगल ट्रैकिंग कर सकते है. जहाँ पर आप जंगलो के बीच पैदल यात्रा कर सकते है. ट्रैकिंग के दौरान आपको बहुत सारे जीव जंतु आपको देखने के लिये मिल जायेगा. शाम के समय में आप यहाँ के शांत, ताजगी भरा वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता को एन्जॉय कर सकते हैं. गोरम घाट में आप ट्रैकिंग करते हुए बहुत सारे जीव जंतु के घर भी देखने को मिलेंगे.
गोरम घाट में क्या करें: Goram Ghat Me Kya Kare :-
गोरम घाट में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. अगर आप फोटोग्राफी के शौकिन है. तो यहाँ के खूबसूरत जंगल पहाड़ और रेल मार्ग सुरंगें आपको फोटोग्राफी का एक सुनहरा मौका देती है. गोरम घाट की खूबसूरत पहाड़ियों पर आप ट्रैकिंग भी कर सकते है. यहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग को एन्जॉय कर सकते है. गोरम घाट एक बहुत ही शांत और खूबसूरत स्थान है. जहाँ पर आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ पिकनिक मना सकते है.
गोरम घाट के आस पास घूमने के स्थान: Goram Ghat Ke Aass Pass Ghoomane ke Sthan :-
गोरम घाट के आस पास बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. जिसे आप आराम से घूम सकते है. तो आज मै आपको बताने वाला हूँ गोरम घाट के आस पास घूमने के खूबसूरत स्थानों के बारेे में..
नाथद्वारा मंदिर: Nathdwara Temple:-
नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी का मंदिर बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. यह मंदिर मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है. इस मंदिर में सालभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. अगर आप गोरम घाट घूमने के लिये पर आ रहे है तो आप श्रीनाथजी के दर्शन करके अपने यात्रा को और भी खूबसूरत बनाये.
कुंभलगढ़ किला: Kumbhalgarh Fort :-
कुंभलगढ़ किला राजस्थान का बहुत ही प्रसिद्ध किला है. यह किला यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल है. कुंभलगढ़ किला अपने सबसे लम्बी दीवार के लिये फेमस है. इसलिये इस किले को द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया कहा जाता है. यहाँ की खूबसूरती आपकी दिल जीत लेगा.
राजसमंद झील: Rajsamand Lake :-
राजसमंद जिले में स्थित राजसमंद झील बहुत ही खूबसूरत झील है. इस झील को महाराणा राज सिंह ने 17वीं शताब्दी बनवाई थी. हर साल बहुत सारे पर्यटक इस झील को घूमने के लिये आते है. शाम के समय में इस झील का किनारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है.
उदयपुर: Udaipur :-
उदयपुर में आपको घूमने के लिये बहुत सारे स्थान मिल जायेगा. उदयपुर झीलों और महलो का शहर है. उदयपुर में आपकक घूमने के लिये पिछोला झील, सिटी पैलेस, जग मंदिर और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान आपको देखने के मिल जायेगा.
हल्दीघाटी: Haldighati :-
हल्दीघाटी एक ऐतिहासिक युद्ध स्थल है. इस स्थान पर महाराणा प्रताप और अकबर के बीच युद्ध हुआ था. हल्दीघाटी में आपको एक म्यूजियम भी देखने को मिल जायेगा. जहाँ पर आपको बहुत सारी पुरानी चीजें देखने को मिलेगी.
गोरम घाट कब जाये: Goram Ghat Kab Jaye :-
गोरम घाट को तो वैसे आप पूरे साल में कभी भी घूम सकते है. लेकिन सबसे बेस्ट टाइम मानसून के दौरान जुलाई से सितम्बर तक का महीना और सर्दियों के मौसम में अक्टूबर से फरवरी तक का महीना समय सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर मौसम काफ़ी सुवाहना होता है और सुंदरता दुगनी हो जाती है. जिससे आप गोरम घाट को बहुत ही अच्छे अच्छे तरीके से घूम सकते है.
गोरम घाट कैसे जाये: Goram Ghat Kaise Jaye :-
गोरम घाट आप रेल मार्ग, हवाई मार्ग और सड़क मार्क के जरिये आप आसानी से पहुंच सकते है. आज मै आपको इन तीनो मार्ग के बारे में बताने वाला हूँ.
रेल मार्ग: Rail Marg :-
गोरम घाट आप रेल मार्ग के द्वारा भी आप पहुंच सकते है. गोरम घाट का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन फुलाद रेलवे स्टेशन है. यहाँ से गोरम घाट कि दुरी लगभग 16 किलोमीटर है. इसके अलावा आप मावली जंक्शन और मारवाड़ जंक्शन से भी आप गोरम घाट जा सकते है.
सड़क मार्ग: Road Marg :-
अगर आप गोरम घाट सड़क मार्ग के द्वारा पहुँचना चाहते हैं. तो गोरम घाट तक सड़क मार्ग से पहुंचने के लिये आप उदयपुर, नाथद्वारा, राजसमंद से निजी गाड़ी, टैक्सी और बस के जरिये आप पहुंच सकते है. उदयपुर से गोरम घाट कि दुरी 120 किलोमीटर, राजसमंद से दूरी 80 किलोमीटर और नाथद्वारा से दूरी 60 किलोमीटर है.
हवाई मार्ग: Flight :-
गोरम घाट जाने के लिये के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है महाराणा प्रताप एयरपोर्ट जो उदयपुर में स्थित है. एयरपोर्ट से गोरम घाट कि दुरी लगभग 130 किलोमीटर है. गोरम घाट पहुंचने के लिये आप एयरपोर्ट से निजी वाहन, टैक्सी और बस का उपयोग करके आप गोरम घाट पहुंच सकते है.
गोरम घाट में कहाँ रुके: Goram Ghat Me Kaha Ruke :-
गोरम घाट एक पहाड़ी क्षेत्र है. गोरम घाट के नजदीक स्थित शहर जैसे उदयपुर, नाथद्वारा और राजसमंद यहाँ पर रुकने के लिये बहुत सारी सुबिधाये मिल जायेगी. यहाँ पर आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, लक्ज़री होटल, रिसॉर्ट और गेस्ट हाउस मिल जायेगा. मै आपको बताने वाला हूँ इन तीनो स्थानों के बारे में :-
नाथद्वारा: Nathdwara :-
गोरम घाट से नाथद्वारा की दुरी लगभग 60 किलोमीटर है. नाथद्वारा में आपको बहुत सारे होटल जैसे -श्रेया होटल, दिव्या होटल, होटल वल्लभदास, धर्मशालाएं और भी बहुत सारे गेस्ट हाउस आपको मिल जायेगा. जहाँ पर आप रुक सकते है.
उदयपुर: Udaipur :-
गोरम घाट से उदयपुर की दुरी लगभग 120 किलोमीटर है. यहाँ पर आपको हर तरह के होटल बजट होटल, गेस्ट हॉउस और रिसोर्ट मिल जायेगा. अगर आप लग्जरी होटल में रुकना चाहते है तो यहाँ पर ट्राइडेंट उदयपुर, ताज लेक पैलेस और उदय विलास जैसे लग्जरी होटल भी आपको मिल जायेगा.
राजसमंद: Rajsamand :-
गोरम घाट से राजसमंद की दुरी लगभग 80 किलोमीटर है. यहाँ पर आपको आपके बजट के हिसाब से गेस्ट हॉउस, बजट होटल, रिसोर्ट और भी बहुत सारे होटल मिल जायेगा. जहाँ पर आप आराम से रुक सकते है.
कैम्पिंग: Camping :-
अगर आप गोरम घाट में रुकना चाहते है और आपको कैम्पिंग करने करना पसंद है और यहाँ के प्रकृति के साथ रात गुजारना चाहते है. तो आप यहाँ पर कैंपिंग करके रात गुजार सकते है. यहाँ पर आपको कैम्पिंग करने के लिये हर तरह की सुविधा आपको मिल जायेगा.