Mandu Tourist Place Top Attractions Fort Place: मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक शहर मांडू, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, क्या-क्या देखे, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Mandu tourist place top attractions fort place: मांडू भारत के मध्य प्रदेश राज्य स्थित बहुत ही खूबसूरत स्थान है. मांडू अपने ऐतिहासिक धरोहरों, खूबसूरत महले, हरे-भरे पहाड़ और प्राकृतिक सुंदरता के लिये पूरे दुनियाँभर में प्रसिद्ध है. मांडू में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. मांडू की स्थापत्य कला, वास्तुकला, डिजाइन, नक्काशीदार दीवारें मांडू को और भी ज़्यादा खूबसूरत बनाता है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला मांडू में घूमने के बारे में और मांडू के खूबसूरत स्थानों के बारे में…

Table of Contents

मांडू: Mandu :-

Mandu tourist place top attractions fort place
Mandu tourist place top attractions fort place

 

इसे भी पढ़े: बाबा सिद्दीकी बायोग्राफी, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक करियर, इफ्तार पार्टी, बॉलीवुड कनेक्शन, लाइफस्टाइल, नेटवर्थ, कार कलेक्शन, मृत्यु, जाने और भी बहुत कुछ

 

Mandu tourist place top attractions fort place: मांडू भारत के मध्य प्रदेश राज्य के धार जिले में स्थित बहुत ही खूबसूरत ऐतिहासिक स्थान है. मांडू को मांडवगढ़ के नाम से भी जाना जाता है. मांडू अपने खूबसूरत किलों ऐतिहासिक धरोहरों, खूबसूरत महले, मकबरा और भी बहुत सारे ऐतिहासिक धरोहर के लिये पूरी दुनियाँ में प्रसिद्ध है. मांडू की प्रेम कहानी भी बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. बाज बहादुर और रानी रूपमती की प्रेम कहानी बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. मांडू की खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे पहाड़ और खूबसूरत घाटियाँ आपका दिल जीत लेगा. अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो यह जगह आपके लिये स्वर्ग के समान है. मांडू में घूमने के लिये आपको बहुत सारे खूबसूरत स्थान मिल जायेगा. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक मांडू में इन ऐतिहासिक धरोहर को देखने के लिये आते है. आज मै आपको बताने वाला हूँ मांडू में घूमने के लिये मांडू के खूबसूरत स्थानो के बारे में…

मांडू में घूमने के पर्यटन स्थल: Tourist Places to Visit in Mandu :-

मांडू में वैसे घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. जैसे -महल, मस्जिद, मंदिर, जलाशय, ऐतिहासिक धरोहर और भी बहुत सारे स्थान है. आज मै आपको बताने वाला हूँ मांडू के खूबसूरत स्थानों के बारे में…

जहाज महल: Ship Palace :-

Mandu tourist place top attractions fort place

जहाज महल मांडू का बहुत ही फेमस पर्यटन स्थल है. इस महल का निर्माण राजा गौरी ने अपने शासनकाल में बनवाया था. इस महल की डिजाइन एक जहाज के आकार के तरह बना हुआ है. जहाज महल एक संकरी जमीन पर स्थित है. मानसून के समय दोनों तरफ पानी से घिरा हुआ होता है. इस महल से सनसेट का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. जो पर्यटको को बहुत ज़्यादा पसंद आता है.

जहाज महल का टिकट: Ship Palace Ticket :-

जहाज महल घूमने के लिये भारतीय पर्यटको के लिये 25 रुपये प्रति व्यक्ति है. और विदेशी पर्यटको के लिये 300 रुपये प्रति व्यक्ति है. 15 साल तक के बच्चों के लिये फ्री है.

जहाज महल खुलने का समय: Ship Palace Opening Timings :-

जहाज महल सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है. और जहाज महल सुबह 8.00 बजे खुलता है और शाम को 6.00 बजे बंद होता है.

रानी रूपमती का महल: Rani Roopmati Palace :-

Mandu tourist place top attractions fort place

रानी रूपमती का महल मांडू की बहुत ही प्रसिद्ध रोमांटिक कहानियो को दर्शाता है. यह महल बाज बहादुर और रानी रूपमती के प्रेम की कहानी का प्रतीक है. इस महल की ऊंचाई से आप नर्मदा नदी और आस पास के खूबसूरत हरी-भरी घाटियाँ और पहाड़ो का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. यह जगह आपका दिल जीत लेगा.

रानी रूपमती का महल का टिकट: Rani Roopmati Palace Ticket :-

रानी रूपमती का महल घूमने के लिये भारतीय पर्यटको के लिये 25 रुपये प्रति व्यक्ति है. और विदेशी पर्यटको के लिये 300 रुपये प्रति व्यक्ति है. 15 साल तक के बच्चों के लिये फ्री है.

रानी रूपमती का महल खुलने का समय: Rani Roopmati Palace Opening Timings :-

रानी रूपमती का महल सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है. और रानी रूपमती का महल सुबह 8.00 बजे खुलता है और शाम को 5.30 बजे बंद होता है.

हिंडोला महल: Hindola Mahal :-

Mandu tourist place top attractions fort place

हिंडोला महल बहुत ही पुराना महल है. यह महल सुल्तान होशंग शाह के समय का है. उस समय इस महल को एक सभा भवन के रूप में उपयोग किया जाता था. इस महल की झूलति हुई दीवारों के कारण इसका नाम हिंडोला महल पड़ा था. यह महल वास्तुकला और मालवा स्थापत्य शैली का बेहतरीन नमूना है. और इस महल का आँगन पर्यटको के बीच आकर्षक का केंद्र है.

हिंडोला महल का टिकट: Hindola Mahal Ticket :-

हिंडोला महल घूमने के लिये भारतीय पर्यटको के लिये 25 रुपये प्रति व्यक्ति है. और विदेशी पर्यटको के लिये 300 रुपये प्रति व्यक्ति है. 15 साल तक के बच्चों के लिये फ्री है.

हिंडोला महल खुलने का समय: Hindola Mahal Opening Timings :-

हिंडोला महल सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है. और हिंडोला महल सुबह 8.00 बजे खुलता है और शाम को 6.00 बजे बंद होता है.

रेवाकुंड: Rewa Kund :-

Mandu tourist place top attractions fort place

रेवाकुंड मांडू का बहुत ही पवित्र जलाशय है. यह कुंड बाज बहादुर और रानी रूपमती की प्रेम कहानी का बहुत ही अहम हिस्सा है. इस जलाशय को रानी रूपमती के धार्मिक पूजा पाठ के लिये बनाया गया था. रेवाकुंड की नक्काशीदार दीवारें, शांत वातावरण और खूबसूरत बगीचे पर्यटको को बहुत ज्यादा आकर्षित करता है.

रेवाकुंड का टिकट: Rewa Kund Ticket :-

रेवाकुंड घूमने के लिये भारतीय पर्यटको के लिये 25 रुपये प्रति व्यक्ति है. और विदेशी पर्यटको के लिये 300 रुपये प्रति व्यक्ति है. 15 साल तक के बच्चों के लिये फ्री है.

रेवाकुंड खुलने का समय: Rewa Kund Opening Timings :-

रेवाकुंड सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है. और रेवाकुंड सुबह 8.00 बजे खुलता है और शाम को 6.00 बजे बंद होता है.

नीलकंठ महादेव मंदिर: Neelkanth Mahadev Temple :-

Mandu tourist place top attractions fort place

नीलकंठ महादेव मंदिर मांडू में स्थित एक बेहतरीन मुगल वास्तुकला मंदिर है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर का निर्माण मुगल सम्राट अकबर के कहने पर मांडू के गवर्नर शाह बदगाह ने 1574 ई. में बनवाया था. यह मंदिर पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. अकबर ने इस मंदिर का निर्माण अपनी हिन्दू पत्नी मरियम उज़ ज़मानी के लिए करवाया था. इस मंदिर से मांडू का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.

नीलकंठ महादेव मंदिर खुलने का समय: Neelkanth Mahadev Temple Opening Timings :-

नीलकंठ महादेव मंदिर सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है. और नीलकंठ महादेव मंदिर सुबह 7.00 बजे खुलता है और शाम को 7.00 बजे बंद होता है.

नीलकंठ महादेव मंदिर का टिकट: Neelkanth Mahadev Temple Ticket :-

नीलकंठ महादेव मंदिर घूमने के लिये निशुल्क है. नीलकंठ महादेव मंदिर घूमने का कोई भी टिकट नहीं लगता है.

होशंग शाह का मकबरा: Hoshang Shah’s Tomb :-

Mandu tourist place top attractions fort place

होशंग शाह का मकबरा भारत की सबसे पुरानी संगमरमर की मकबरा है. और यह भी माना जाता है की भारत में संगमरमर से बना यह पहला मकबरा है. इस मक़बरे का निर्माण होशंग शाह की स्मृति में किया गया था. इस मकबरे की डिजाइन ताजमहल के निर्माण और वास्तुकला के लिये प्रेरणा का स्रोत भी मानी जाती है. इस मकबरे को देखने के लिये पर्यटक देश-विदेश से आते है.

होशंग शाह का मकबरा का टिकट: Hoshang Shah’s Tomb Ticket :-

होशंग शाह का मकबरा घूमने के लिये निशुल्क है. होशंग शाह का मकबरा घूमने का कोई भी टिकट नहीं लगता है.

होशंग शाह का मकबरा खुलने का समय: Hoshang Shah’s Tomb Opening Timings :-

होशंग शाह का मकबरा सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है. और होशंग शाह का मकबरा सुबह 8.00 बजे खुलता है और शाम को 6.00 बजे बंद होता है.

बाज बहादुर का महल: Baz Bahadur’s Palace :-

Mandu tourist place top attractions fort place

बाज बहादुर का महल मांडू के बहुत ही बेहतरीन ऐतिहासिक स्थलों में से एक है. इस महल का निर्माण राजा बाज बहादुर ने करवाया था. और यह महल बाज बहादुर का निवास स्थान भी रहा था. इस महल के आँगन में बहुत सारी संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था. इस महल की उचाईयों से नर्मदा नदी का बहुत ही सुन्दर नजारा दिखाई देता है. यहाँ की खूबसूरती और शांत वातावरण पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है.

बाज बहादुर का महल का टिकट: Baz Bahadur’s Palace Ticket :-

बाज बहादुर का महल घूमने के लिये भारतीय पर्यटको के लिये 25 रुपये प्रति व्यक्ति है. और विदेशी पर्यटको के लिये 300 रुपये प्रति व्यक्ति है. 15 साल तक के बच्चों के लिये फ्री है.

बाज बहादुर का महल का खुलने का समय: Baz Bahadur’s Palace Opening Timings :-

बाज बहादुर का महल सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है. और बाज बहादुर का महल सुबह 8.00 बजे खुलता है और शाम को 6.00 बजे बंद होता है.

जामी मस्जिद: Jami Masjid :-

Mandu tourist place top attractions fort place

जामी मस्जिद मांडू की बहुत ही पुरानी मस्जिदों में से एक है. जामी मस्जिद का निर्माण कार्य सुल्तान दिलावर खाँ ने शुरू किया था और फिर इनके पुत्र होशंग शाह इस मस्जिद के निर्माण कार्य को पूरा किया था. यह मस्जिद तुर्की शैली में बनाई गई है. इस मस्जिद की अद्वितीय नक्काशी, विशालता और खूबसूरती इस मस्जिद को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती है.

जामी मस्जिद का टिकट: Jami Masjid Ticket :-

जामी मस्जिद घूमने के लिये निशुल्क है. जामी मस्जिद का घूमने का कोई भी टिकट नहीं लगता है.

जामी मस्जिद खुलने का समय : Jami Masjid Opening Timings :-

जामी मस्जिद सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है. और जामी मस्जिद सुबह 8.00 बजे खुलता है और शाम को 6.00 बजे बंद होता है.

मांडू कब जाये: Mandu Kab Jaye :-

मांडू घूमने जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. जिससे पर्यटक यहाँ के खूबसूरती और प्राकृतिक दृश्यों को एन्जॉय कर सकते है.

मांडू कैसे जाये: Mandu Kaise Jaye :-

मांडू आप रेलवे, हवाई मार्ग और सड़क मार्ग के द्वारा आसानी से पहुंच सकते है. आज मै आपको इन तीनो मार्ग के बारे में बताने वाला हूँ..

रेलवे मार्ग: Railway Route :-

मांडू का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन इंदौर जंक्शन है. इंदौर से मांडू की दुरी लगभग 95 किलोमीटर है. और दूसरा नजदीकी रेलवे स्टेशन रतलाम जंक्शन है. रतलाम से मांडू की दुरी लगभग 124 किलोमीटर है. और तीसरा नजदीकी रेलवे स्टेशन धार रेलवे स्टेशन है. धार से मांडू रेलवे स्टेशन की दुरी लगभग 35 किलोमीटर है. यह एक छोटा स्टेशन होने के कारण यहाँ पर सिमित ट्रैन आती है. आपको इंदौर और रतलाम से टैक्सी, कैब, और बस लेकर मांडू आराम से पहुंच सकते है.

हवाई मार्ग: Flight Route :-

मांडू के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर का देवी अहिल्याबाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से मांडू की दुरी लगभग 95 किलोमीटर है. यह एयरपोर्ट हर एक शहरों से बहुत ही अच्छे तरीके से जुड़ा हुआ है. आप एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर आराम से मांडू पहुंच सकते है.

मांडू में कहाँ रुके: Where to Stay in Mandu :-

मांडू में आपको को रुकने के लिये बहुत सारे होटल, बजट होटल, रिसॉर्ट, होमस्टे मिल जायेंगे. जहाँ पर आप अपने बजट के अनुसार होटल ले सकते है. ये सारे होटल्स और होमस्टे आपको मांडू खूबसूरत स्थानों के नजदीक ही मिल जायेगा. जहाँ से आप मांडू के खूबसूरत स्थानों को आसानी से घूम पायेंगे.

Read More

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-