Nainital me Ghoomne ki Jagah Best Time aur Nearby Hotels: नैनीताल उत्तराखंड में स्थित बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. नैनीताल को झीलों का शहर भी कहाँ जाता है. इस शहर की स्थापना अंग्रेजो ने 19वी सदी में की थी. नैनीताल अपने प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरती, शांत वातावरण और झीलों के लिये पूरी दुनियां भर में प्रसिद्ध है.
यह शहर समुन्द्र तल से लगभग 2084 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. नैनीताल को दो भागों में विभाजित किया गया है, तल्लीताल और मल्लीताल। दक्षिणी भाग को तल्लीताल झील के कहते हैं और उत्तरी भाग को मल्लीताल झील कहते है. नैनीताल में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है जैसे- नैनी झील, नैना देवी मंदिर, हनुमान गढ़ी, टिफिन टॉप, स्नो व्यू पॉइंट और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. नैना पीक नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी है. यहाँ से नैनीताल शहर का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक नैनीताल की खूबसूरती को देखने के लिये आते है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ. नैनीताल यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी…
नैनीताल में घूमने के स्थान: Places to visit in Nainital :-
नैनीताल में घूमने के बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. तो आइये आज मै आपको नैनीताल के खूबसूरत स्थानों के बारे में बताने वाला हूँ…
नैनी झील: Naini Lake :-
नैनी झील नैनीताल का बहुत प्रसिद्ध और खूबसूरत झील है. यह झील नैनीताल शहर के बीच में स्थित है और चारो तरफ पहाड़ियों से घिरी हुई है. इस झील की लम्बाई 1.5 किलोमीटर और चौड़ाई 500 मीटर है. यह झील बहुत ही सुंदर और प्राकृतिक झील है. इस झील में आप बोट राइड भी कर सकते है. नैनी झील के आसपास आप घुड़सवारी, ट्रैकिंग और फोटोग्राफी भी कर सकते है. ऐसा कहाँ जाता है की यहाँ पर माँ सती के नेत्र गिरे थे. इसलिये इस झील को नैनी झील कहाँ जाता है. यह झील सुबह से लेकर शाम तक खुली रहती है.
नैना देवी मंदिर: Naina Devi Temple :-
नैना देवी मंदिर नैनीताल का बहुत ही खूबसूरत मंदिर है. यह मंदिर देवी सती के 51 शक्तिपीठो में से एक है. ऐसा कहाँ जाता है की यहाँ पर देवी सती के नेत्र गिरे थे. इसलिये इस मंदिर को नैना देवी मंदिर कहाँ जाता है. यह मंदिर देवी सती के आँखो को समर्पित है. यह मंदिर नैनी झील के पास स्थित है. ऐसा माना जाता है की यहाँ पर दर्शन करने से आँखो के रोगों से मुक्ति मिलती है. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु नैना देवी के दर्शन करने के लिये आते है. यह मंदिर सुबह 5 बजे से शाम को 7 बजे तक खुली रहती है. नवरात्री के समय यहाँ पर बहुत ज़्यादा भीड़ होती है.
हनुमान गढ़ी: Hanuman Garhi :-
हनुमान गढ़ी नैनीताल का बहुत ही प्रसिद्ध हनुमान जी का मंदिर है. यह मंदिर नैनीताल से लगभग 4 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है. इस मंदिर का निर्माण बाबा नीम करौली ने 1950 के आसपास कराया था. मंदिर परिसर में हनुमान जी के अलावा भगवान राम और भगवान शिव का भी मंदिर है.यह मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है. जहाँ से शाम के समय सूर्यास्त का नजारा बहुत ही सुंदर दिखाई देता है. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु हनुमान गढ़ी दर्शन पूजन करने के लिये आते है.
टिफिन टॉप: Tiffin Top :-
टिफिन टॉप नैनीताल का बहुत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. टिफिन टॉप को डोरोठी सीट भी कहाँ जाता है. टिफिन टॉप नैनीताल से लगभग 4 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. टिफिन टॉप समुन्द्र तल से लगभग 2290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. टिफिन टॉप से हिमालय और नैनीताल का बहुत ही शानदार नजारा दिखाई देता है. यहाँ तक पहुंचने के लिये आप पैदल या घोड़े से जा सकते है. इस जगह का नाम एक अंग्रेज पेंटर के नाम पर रखा गया है क्योंकी उसने यहाँ पर बैठकर पेंटिंग की थी. यहाँ पर आप हाईकिंग और ट्रैकिंग भी कर सकते है. टिफिन टॉप सुबह 8 बजे से शाम को 5:30 बजे तक खुला रहता है.
किलबरी बर्ड सेंचुरी: Kilbury Bird Sanctuary :-
किलबरी बर्ड सेंचुरी नैनीताल के पास स्थित बहुत खूबसूरत पक्षी अभ्यारण है. यह पक्षी प्रेमियों के लिये स्वर्ग के समान है. किलबरी बर्ड सेंचुरी नैनीताल से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर है. किलबरी बर्ड सेंचुरी में आपको 580 से ज्यादा विभिन्न प्रकार की पक्षीयाँ देखने को मिलेंगे जैसे- हिमालयन ग्रिफ़ॉन, हिमालयन बुलबुल, स्ट्रिएटेड प्रिनिया, लैमर्जियर, अल्ताई एक्सेंटोर,फोर्कटेल, ब्राउन वुड-उल्लू, खलीज तीतर, चेस्टनट-बेलिड नटहैच, डॉलरबर्ड, रफ़स-बेलिड निल्टवा, कॉलर ग्रोसबीक, ब्लू-विंग्ड मिनला, लिटिल पाइड फ़्लाईकैचर, ग्रीन-बैक्ड टिट इत्यादि. किलबरी बर्ड सेंचुरी हर दिन सुबह 6 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक खुला रहता है.
स्नो व्यू पॉइंट: Snow View Point :-
स्नो व्यू नैनीताल में स्थित बहुत ही खूबसूरत चोटी है. स्नो व्यू नैनीताल से लगभग 2.5 किलोमीटर की दुरी पर है. यहाँ पर जाने के लिये आप सड़क मार्ग और रोपवे दोनों से जा सकते है. यहाँ पर आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है जैसे- एडवेंचर पार्क, क्लाइंबिंग वॉल, बंपिंग कार, स्काई साइकिलिंग, टावर 360, जिप लाइन, टॉय प्लेन और ट्रैंपोलिन बंजी जंपिंग. स्नो व्यू पॉइंट से हिमालय और नैनीताल का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. यहाँ पर दूरबीन भी लगे हुए होते है आप दूर के नजारों को दूरबीन से भी देख सकते है. स्नो व्यू पॉइंट सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक खुला रहता है.
इको केव गार्डन: Eco Cave Garden :-
इको केव गार्डन नैनीताल में स्थित बहुत ही खूबसूरत गार्डन है. यह गार्डन जानवरो के आकार में बनाई गई है और यहाँ पर छह गुफाओं का संग्रह है. यह गार्डन नैनीताल से लगभग 1 किलोमीटर की दुरी पर है. इको केव गार्डन में 6 प्रसिद्ध गुफाएँ है हर गुफा अलग-अलग जानवरो के नाम पर है. जैसे- पैंथर गुफा, टाइगर गुफा, बैट गुफा और एप्स गुफा है. इन गुफाओ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. इस गार्डन में शाम के वक़्त म्यूजिकल फाउंटेन को जरूर देखे. इको केव गार्डन सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम को 5:30 बजे तक खुला रहता है. इको केव गार्डन की टिकट प्राइज है वयस्कों के लिये 60 रूपये और बच्चों के लिये 25 रुपये है.
मॉल रोड: Mall Road :-
मॉल रोड नैनीताल शहर का बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. मॉल रोड नैनीताल शहर के दो छोर मल्लीताल और तल्लीताल को जोड़ता है. मॉल रोड को गोविंद बल्लभ पंत मार्ग भी कहाँ जाता है. मॉल रोड नैनी झील के किनारे 1.5 किलोमीटर लंबा है. मॉल रोड पर आपको बहुत सारी दुकाने मिल जायेगी. जहाँ से आप विभिन्न प्रकार की वस्तुए जैसे- कपड़ा, ऊनी स्वेटर, शॉल, हस्तशिल्प की वस्तुए, लकड़ी की कलाकृतियाँ, हस्तनिर्मित हथकरघा और भी बहुत सारी चीजें आपको मिल जायेगी. मॉल रोड पर आपको खाने पीने के लिये बहुत सारे होटल और रेस्टोरेंट भी मिल जायेगा. नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटक मॉल रोड पर शॉपिंग करना नहीं भूलते है. मॉल रोड सुबह के 9 बजे से रात के 10 बजे तक खुला रहता है.
जी.बी. पंत हाई एल्टीट्यूड चिड़ियाघर: GB Pant High Altitude Zoo :-
जी.बी. पंत हाई एल्टीट्यूड चिड़ियाघर नैनीताल में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध चिड़ियाघर है. यह चिड़ियाघर नैनीताल से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर है. इस चिडियाघर की स्थापना 1984 में हुई थी. यहाँ पर आपको देखने के लिये विभिन्न प्रकार के पंछी और जीव-जंतु देखने को मिलेंगे जैसे- रॉयल बंगाल टाइगर, तिब्बती भेड़िये, सांभर, तेंदुआ बिल्ली, हिमालयी भालू, कलिज तीतर, लेडी एमहर्स्ट तीतर, लाल जंगली पक्षी, गुलाबी रिंग वाला तोता, सुनहरा तीतर और भी बहुत सारे जीव जंतु है. यह चिड़ियाघर 11 एकड़ में फैला हुआ है. यह चिड़ियाघर शुक्रवार से बुद्धवार तक सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुला रहता है.
नैनीताल घूमने का सबसे अच्छा समय: Best Time to Visit Nainital :-
नैनीताल घूमने जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. सर्दियों के मौसम में अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ पर भारी बर्फबारी और बर्फ से पहाड़े ढ़की रहती है. बरसात के मौसम में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है.
नैनीताल कैसे जाये: How to reach Nainital :-
नैनीताल आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो के जरिये आप आसानी से नैनीताल पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..
सड़क मार्ग: Road Route :-
अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा आना चाहते है तो नैनीताल दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, बरेली इत्यादी सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से नैनीताल पहुंच जायेगे.
रेल मार्ग: Rail Route :-
नैनीताल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है. काठगोदाम स्टेशन से नैनीताल की दुरी लगभग 35 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से नैनीताल पहुंच जायेगे.
हवाई मार्ग: Flight Route :-
नैनीताल का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर एयरपोर्ट है. पंतनगर एयरपोर्ट से नैनीताल की दुरी लगभग 70 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से नैनीताल पहुंच जायेगे.
नैनीताल में रुकने की जगह: Where to stay in Nainital :-
नैनीताल में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे और लग्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…
गेस्ट हॉउस और होमस्टे: Guest houses and Homestays :-
नैनीताल में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस और होमस्टे भी मिल जायेगा. जैसे- मोहरज होम स्टे, नितवाल होम स्टे, यू के होम स्टे, न्यू अतिथि गेस्ट हॉउस, शांति निकेतन गेस्ट हॉउस और भी बहुत सारे है. होम स्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
बजट होटल: Budget Hotel :-
नैनीताल में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल हिमालय, होटल चाणक्य, ज़ॉस्टल नैनीताल, के एम वी एन टूरिस्ट रेस्ट हाउस और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
मिड-रेंज होटल: Mid-range Hotels :-
नैनीताल में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल सी व्यू, होटल अल्पाइन क्लब, द नैनिटल होटल और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-
नैनीताल में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे- शर्वन रिज़ॉर्ट, द मनु महारानी,आरोहा हिल्स और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
नैनीताल घूमने का बजट: Budget for visiting Nainital :-
नैनीताल यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. नैनीताल को पूरा घूमने में लगभग 2 से 3 दिन का समय लगता है. नैनीताल यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 6000 से 10000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट नैनीताल यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है. तो आपका यह बजट और भी बढ़ जायेगा.
Read More
- 3 दिनों में केदारनाथ की यात्रा कैसे करें, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- औली की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, औली में घूमने के स्थान, होटल, कितना आयेगा खर्चा, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- अल्मोड़ा की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, घूमने के स्थान, मंदिर, होटल, बजट जाने सम्पूर्ण जानकारी :-