North East India Hill Stations: नॉर्थ-ईस्ट भारत में घूमे ये बेहतरीन हिल स्टेशन कब जाये, कैसे जाये, क्या क्या देखे, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

North East India Hill Stations: नॉर्थ-ईस्ट भारत में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत हिल स्टेशन है. नॉर्थ-ईस्ट अपने खूबसूरत पहाड़, हरी भरी घाटियां, वॉटरफॉल्स, नदियाँ, प्राकृतिक सुंदरता, कला और संस्कृति के लिये पूरी दुनियाँ में प्रसिद्ध है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ नॉर्थ-ईस्ट भारत में घूमने के लिये बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में :-

Table of Contents

शिलॉन्ग: Shillong :-

North East India Hill Stations

 

इसे भी पढ़े: नेपाल के ऐतिहासिक किले, गोरखा किला, काठमांडू दरबार, भक्तापुर दरबार, पाटन दरबार, नुवाकोट दरबार, पाल्पा दरबार, कब जाये, कैसे जाये, क्या-क्या देखे, जाने संपूर्ण जानकारी…

 

शिलॉन्ग भारत के मेघालय राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत स्थान है और यह मेघालय की राजधानी भी है. शिलॉन्ग को पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहाँ जाता है. शिलॉन्ग अपने खूबसूरत पहाड़ों, झरने, हरे-भरे जंगल, झील और शांत वातावरण के लिये पूरी दुनियाँ भर में प्रसिद्ध है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है.

शिलॉन्ग के पर्यटन स्थल: Tourist Places in Shillong :-

शिलॉन्ग में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान आपको मिल जायेगा. आज मै आपको बताने वाला हूँ शिलॉन्ग में घूमने के लिये खूबसूरत स्थानों के बारे में..

शिलॉन्ग पीक: Shillong Peak :-

शिलॉन्ग पीक शिलॉन्ग शहर का सबसे ऊंचा स्थान है और यह स्थान शिलॉन्ग से लगभग 10 किलोमीटर की दुरी पर है. शिलॉन्ग पीक से पूरे शहर और आसपास का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. सुबह और शाम के समय में यहाँ का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है.

डॉन बॉस्को म्यूजियम: Don Bosco Museum :-

डॉन बॉस्को म्यूजियम शिलॉन्ग का बहुत ही खूबसूरत म्यूजियम है. यह म्यूजियम उत्तर पूर्वी भारत की कला, संस्कृति, परम्परा और जनजातीय जीवनशैली को दर्शाता है. यह म्यूजियम 7 मंजिलों में फैली है और 17 गैलरी है. यहाँ पर आपको बहुत सारी पुरानी चीजें, आदिवासी शिल्प, हथियार और भी बहुत सारे चीजें आपको देखने को मिल जायेगा.

उमीम झील: Umiam Lake :-

उमीम झील शिलॉन्ग का बहुत ही खूबसूरत झील है. इस झील को बरापानी के नाम से भी जाना जाता है. और यह झील मानव निर्मित है. यह झील शिलॉन्ग से लगभग 8 किलोमीटर की दुरी पर है. इस झील में आप बोटिंग और जल क्रीड़ाओं भी एन्जॉय कर सकते है.

एलीफैंट वॉटरफॉल्स: Elephant WaterFalls :-

एलीफैंट वॉटरफॉल्स शिलॉन्ग का बहुत ही खूबसूरत और फेमस झरनों में से एक है. यह झरना तीन बहुत ही खूबसूरत धाराओ में गिरता है. इस झरने के पास एक बहुत बड़े पत्थर की आकृति हाथी के तरह दिखाई देती है. इसलिए इस झरने को एलीफैंट वॉटरफॉल्स कहते है.

शिलॉन्ग जाने का सबसे अच्छा समय: Best Time to Visit Shillong :-

शिलॉन्ग जाने के लिये सबसे अच्छा समय सितम्बर से नवंबर तक का महीना और मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. मॉनसून के समय यहाँ पर बहुत ज्यादा बारिश होती है.

शिलॉन्ग कैसे जाये: Shillong Kaise Jaye :-

शिलॉन्ग का सबसे नजदीकी नजदीकी एयरपोर्ट उमरोई एयरपोर्ट और गुवाहाटी एयरपोर्ट है. उमरोई एयरपोर्ट से शिलॉन्ग की दुरी लगभग 30 किलोमीटर और गुवाहाटी एयरपोर्ट से लगभग 125 किलोमीटर है. और नजदीकी रेलवे स्टेशन गुवाहाटी रेलवे स्टेशन है. आप एयरपोर्ट और स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आराम से शिलॉन्ग पहुंच सकते है.

हाफलांग: Haflong :-

North East India Hill Stations

हाफलांग भारत के असम राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. इस हिल स्टेशन को असम का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. हाफलांग अपने खूबसूरत पहाड़, हरी-भरी घाटियां, प्राकृतिक सुंदरता, वाटरफॉल, झील और शांत वातावरण के लिये जाना जाता है. हाफलांग अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिये पूरी दुनियाँ भर में मशहूर है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है.

हाफलांग के पर्यटक स्थल: Tourist Places in Haflong :-

हाफलांग में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान आपको मिल जायेगा. आज मै आपको बताने वाला हूँ हाफलांग में घूमने के लिये खूबसूरत स्थानों के बारे में..

हाफलांग झील: Haflong Lake :-

हाफलांग झील हाफलांग शहर का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत झील है. यह झील हाफलांग शहर के बीच में स्थित है. इस झील के नजदीक स्थित खूबसूरत पहाड़ और हरियाली इस झील को और भी खूबसूरत बनाता है. इस झील में आप बोटिंग भी कर सकते है. और आप यहाँ के खूबसूरत वादियों में फोटोग्राफी भी कर सकते है.

पानिमुरा वाटरफॉल: Panimoor Waterfall :-

पानिमुरा वाटरफॉल हाफलांग में स्थित बहुत ही खूबसूरत झरना है. पानिमुरा के खूबसूरत झरने और खूबसूरत वातावरण आपका दिल जीत लेगा. और यहाँ पर आप अपने फैमिली के साथ पिकनिक भी मना सकते है.

बैरेंगज खाड़ी: Barail Hills :-

बैरेंगज खाड़ी हाफलांग में स्थित बहुत ही खूबसूरत ट्रैकिंग स्थान है. बैरेंगज खाड़ी अपने ट्रैकिंग और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. यहाँ पर ट्रैकिंग करते हुए आपको बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.

जटिंगा: Jatinga :-

हाफलांग से 9 किलोमीटर की दुरी पर स्थित जटिंगा बहुत ही खूबसूरत स्थान है. यह स्थान सबसे ज़्यादा फेमस रहस्यमयी पक्षी प्रवास के लिए जानी जाती है. यहाँ पर आपको विभिन्न प्रकार की पक्षीयाँ देखने को मिल जायेगा. हर साल मानसून के समय यहाँ पर भरी मात्रा में पक्षीयाँ आते है.

हाफलांग जाने का सबसे अच्छा समय: Best Time to Visit Haflong :-

हाफलांग घूमने जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है.

हाफलांग कैसे जाये: Haflong Kaise Jaye :-

हाफलांग का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट गुवाहटी का गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से हाफलांग की दुरी लगभग 345 किलोमीटर है. और नजदीकी रेलवे स्टेशन हाफलांग रेलवे स्टेशन है. आप एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से टैक्सी और बस लेकर आराम से हाफलांग पहुंच सकते है.

चेरापूंजी: Cherrapunji :-

North East India Hill Stations

चेरापूंजी भारत के मेघालय राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. चेरापूंजी को सोहरा के नाम से भी जाना जाता है. चेरापूंजी में पूरे साल बारिश होती रहती है. चेरापूंजी अपने खूबसूरत पहाड़, हरी भरी घाटियाँ, गुफाएँ, खूबसूरत झरने, शांत वातावरण के लिये पूरे दुनियाँ में प्रसिद्ध है. पूरे दुनियाँ में सबसे ज़्यादा बारिश चेरापूंजी में होती है. हर साल भरी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है.

चेरापूंजी के पर्यटन स्थल: Cherrapunji Tourist Places :-

चेरापूंजी में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान आपको मिल जायेगा. आज मै आपको बताने वाला हूँ चेरापूंजी में घूमने के लिये खूबसूरत स्थानों के बारे में..

नोहकालिकाई वॉटरफॉल: Nohkalikai Waterfalls :-

नोहकालिकाई वॉटरफॉल चेरापूंजी का बहुत ही खूबसूरत झरना है. नोहकालिकाई वॉटरफॉल भारत का सबसे ऊंचा झरना है. इस झरने की ऊंचाई लगभग 1115 फीट है. इस झरने से गिरने वाला पानी नीचे एक तालाब में गिरता है. और पानी का रंग बहुत ही खूबसूरत हरे और नीले रंग का होता है.

मावलिननॉंग गांव: Mawlynnong Village :-

मावलिननॉंग गांव चेरापूंजी का बहुत ही खूबसूरत गांव है. इस गांव को एशिया का सबसे स्वच्छ गांव कहाँ जाता है. यहाँ के लोग सफाई पर बहुत ज़्यादा ध्यान देते है. आपको यहाँ पर बांस से बनी बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगी. इस गांव की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.

सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल्स: Seven Sisters WaterFalls :-

सेवन सिस्टर्स वॉटरफॉल्स चेरापूंजी का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत झरना है. इस झरने को नोहसिंगथियांग वॉटरफॉल्स भी कहते है. बरसात के दिनों में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती और भी ज़्यादा बढ़ जाती है. यह वॉटरफॉल सात अलग-अलग धाराओं में बहती है. इसकी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.

डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज: Double Decker Living Root Bridge :-

डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज चेरापूंजी का बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक ब्रिज है. यह ब्रिज जीवित पेड़ो की जड़ो से बना हुआ है और यह ब्रिज डबल देकर है. यह ब्रिज पर्यटको के बीच बहुत ज़्यादा फेमस है. इस ब्रिज तक पहुंचने के लिये आपको ट्रैकिंग करनी पड़ेगी.

चेरापूंजी जाने का सबसे अच्छा समय: Best time to Visit Cherrapunji :-

चेरापूंजी घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ पर बारिश कम होती है और मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. इस टाइम आप चेरापूंजी के खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता को बहुत अच्छे से देख सकते है.

चेरापूंजी कैसे जाये: Cherrapunji Kaise Jaye :-

चेरापूंजी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट गुवाहाटी का एयरपोर्ट है. गुवाहाटी एयरपोर्ट से चेरापूंजी की दुरी लगभग 180 किलोमीटर है. और नजदीकी रेलवे स्टेशन गुवाहाटी रेलवे स्टेशन है. आप एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से टैक्सी और बस लेकर आराम से चेरापूंजी पहुंच सकते है.

इटानगर: Itanagar :-

North East India Hill Stations

इटानगर भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत स्थान है. और ईटा नगर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी भी है. इटानगर अपनी कला, स्थानीय संस्कृति, परम्परा, बौद्ध संस्कृति, मोनेस्ट्री, ऐतिहासिक धरोहर, नदियाँ और प्राकृतिक सुंदरता के लिये पूरी दुनियाँ में प्रसिद्ध है. हर साल भरी मात्रा में पर्यटक यहाँ की कला और संस्कृति को देखने के लिये आते है.

इटानगर के पर्यटन स्थल: Tourist Places of Itanagar :-

इटानगर में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान आपको मिल जायेगा. आज मै आपको बताने वाला हूँ इटानगर में घूमने के लिये खूबसूरत स्थानों के बारे में..

इटाफोर्ट: Ita Fort :-

इटाफोर्ट इटानगर का बहुत ही पूराना और प्रसिद्ध किला है. ईटानगर का नाम इस किले के नाम पर पड़ा है. इस किले का निर्माण 14वीं-15वीं शताब्दी में हुआ था. यह किला इटानगर के प्राचीन इतिहास, कला और संस्कृति को दर्शाता है.

ईटानगर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी: Itanagar Wildlife Sanctuary :-

ईटानगर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी ईटानगर का बहुत ही खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान है. यह उद्यान वन्यजीव प्रेमियों के लिये स्वर्ग है. यहाँ पर आपको देखने के लिये तेंदुआ, हाथी, भालू, चिता, जंगली सुअर, हिरण, विभिन्न प्रकार की पक्षियाँ और भी बहुत सारे जीव जंतु आपको देखने के लिये मिलेंगे. और यहाँ के खूबसूरत हरे-भरे जंगलों का भी आप आंनन्द ले सकते है.

गोम्पा: Gompa :-

गोम्पा इटानगर का बहुत ही प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर है. इस मंदिर को बुद्ध बिहार भी कहाँ जाता है. तिब्बती शैली में बना यहाँ मंदिर बहुत ही खूबसूरत है. यह मंदिर ध्यान और शांति के लिये बहुत ही आदर्श स्थान है. इस मंदिर से पूरे शहर का बहुत ही नजारा दिखाई देता है.

जवाहरलाल नेहरू राज्य म्यूजियम: Jawaharlal Nehru State Museum :-

जवाहरलाल नेहरू राज्य म्यूजियम ईटानगर का बहुत ही खूबसूरत म्यूजियम है. यह म्यूजियम अरुणाचल प्रदेश की कला, संस्कृति और परंपराओं को दर्शाता है. यहाँ के खूबसूरत शिल्पकला, हथियार, कपड़े और भी बहुत सारी पुरानी चीजों का अनोखा संग्रह देख सकते है.

ईटानगर जाने का सबसे अच्छा समय: Best time to Visit Itanagar :-

ईटानगर जाने का सबसे बेस्ट समय अक्टूबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय यहाँ का मौसम बहुत ही ठंडा और सुवाहना होता है.

ईटानगर कैसे जाये: Itanagar Kaise Jaye :-

ईटानगर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट होलोंगी एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से ईटानगर की दुरी लगभग 15 किलोमीटर है. और यहाँ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन नाहरलागुन रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से ईटानगर की दुरी लगभग 15 किलोमीटर है. एयरपोर्ट और स्टेशन से आप बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से ईटानगर पहुंच सकते है.

Read More

 

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-