Maharashtra Hill Station: बारिश के दिनों में घूमे महाराष्ट्र के 10 खूबसूरत हिल स्टेशन:-

Maharashtra Hill Station: बारिश का मौसम शुरू हो चूका है. अगर आप घूमने के शौक़ीन है. तो महाराष्ट्र ये हिल स्टेशन आपके लिये किसी जन्नत से कम नहीं है. जहाँ पर आपको हरे-भरे मैदान, खूबसूरत झरने, झील और बादलो से ढ़के ऊंचे पहाड़ और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगी. यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिये स्वर्ग है. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ Maharashtra Hill Station के बारे में जिसकी खूबसूरती बारिश के दिनों में दुगनी हो जाती है…

मालशेज घाट:-

Maharashtra Hill Station
Images: Unsplash
ये भी पढ़े : अगर आप कश्मीर घूमने जा रहे है, तो इन खूबसूरत स्थानो को जरूर देखे

Maharashtra Hill Station: मालशेज घाट Maharashtra Hill Station का बहुत ही फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन है. मालशेज घाट की खूबसूरती बारिश के दिनों में बहुत ही खूबसूरत हो जाती है. हर साल बहुत सारे पर्यटक बारिश के दिनों में मालशेज घाट की खूबसूरती को देखने के लिये आते है. मालशेज घाट समुन्द्र तल से लगभग 7000 फीट से ज़्यादा की ऊंचाई पर स्थित है. यहाँ पर आपको हरी भरी घाटियाँ, खूबसूरत पहाड़, झरने और झील और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिल जायेगी. बारिश के दिनों में यह घाट बादलो से ढक जाता है. बारिश के दिनों में आपको यहाँ पर वाटर फॉल देखने को मिलेंगे. यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है.

मुंबई से मालशेज घाट की दुरी:-

मुंबई से मालशेज घाट की दुरी लगभग 128 किलोमीटर है. और पुणे से मालशाज घाट की दुरी लगभग 120 किलोमीटर है. मालशेज घाट की कनेक्टिविटी महाराष्ट्र के हर शहरों से जुड़ा हुआ है.कनेक्टिविटी महाराष्ट्र के हर शहरों से जुड़ा हुआ है. कल्याण रेलवे स्टेशन मालशेज घाट के नजदीकी रेलवे स्टेशन है. कल्याण रेलवे स्टेशन से मालशेज घाट की दुरी लगभग 85 किलोमीटर तक है.

खंडाला:-

Maharashtra Hill Station

Maharashtra Hill Station: खंडाला महाराष्ट्र राज्य का बहुत ही खूबसूरत और फेमस हिल स्टेशन में से एक है. खंडाला हिल स्टेशन बॉलीवुड का सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन है. बहुत सारे स्टार्स यहाँ पर घूमने के लिये आते है. यहाँ पर बहुत सारे फिल्मों की शुटिंग भी हुई है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट बारिश के दिनों में खंडाला की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं. खंडाला की खूबसूरती बारिश के दिनों में बहुत ज़्यादा खूबसूरत हो जाती है. यहाँ पर आपको हरी भरी घाटियों वॉटरफॉल और बादलो से ढके ऊंचे ऊंचे पहाड़ आपको देखने को मिल जायेंगे. अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो यह जगह आपके लिए स्वर्ग है.

मुंबई से खंडाला की दुरी:-

मुंबई से खंडाला की दुरी लगभग 80 किलोमीटर है. और पुणे से खंडाला की दुरी 71 किलोमीटर है. खंडाला लोनावला के नजदीक ही है. खंडाला की कनेक्टिविटी महाराष्ट्र के हर शहरों से अच्छे से जुड़ा हुआ है.

महबलेश्वर:-

Mahabaleshwar

Maharashtra Hill Station: महाबलेश्वर महाराष्ट्र राज्य का बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन भीड़ भाड़ से दूर बहुत ही शांत जगह है. बारिश के दिनों में इस हिल स्टेशन की खूबसूरत दोगुनी हो जाती है. हर साल बहुत सारे पर्यटक बारीश के दिनों में महबलेश्वर की खूबसूरती को देखने के लिये आते है. यहाँ की खूबसूरती आप का दिल जीत लेगा. महबलेश्वर में आपको हरे भरे पहाड़, खूबसूरत झरने, झील और खूबसूरत जंगल और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगी. बारीश के दिनों में आप धोबी फॉल्स और लिंगमाला फॉल्स की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं.

मुंबई से महाबलेश्वर की दूरी:-

मुंबई से महाबलेश्वर की दूरी लगभग 233 किलोमीटर है और पुणे से महाबलेश्वर की दुरी लगभग 122 किलोमीटर है. महाबलेश्वर की कनेक्टिविटी महाराष्ट्र के हर शहरों से अच्छे से जुड़ा हुआ है. महाबलेश्वर हिल स्टेशन का नजदीकी रेलवे स्टेशन महाबलेश्वर है.

माथेरान:-

Maharashtra Hill Station

Maharashtra Hill Station: माथेरान Maharashtra Hill Station का बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट बारिश के दिनों में माथेरान की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं. बारिश के दिनों में इस हिल स्टेशन की खूबसूरती दुगनी हो जाती है. यहाँ पर आपको हरे भरे जंगल, बहुत सारे खूबसूरत झील, मंकी पॉइंट, पैनोरमा पॉइंट, शिवाजी की सीढ़ी और वॉटर फॉल देखने को मिल जायेगा. और यहाँ पर आप वन ट्री हिल पॉइंट जैसे प्राचीन झरने भी देखने को मिल जायेगा. माथेरान हिल स्टेशन बहुत ही ज़्यादा शांत हिल स्टेशन है. माथेरान हिल स्टेशन की खूबसूरती आपका मन मोह लेगा.

मुंबई से माथेरान की दुरी:-

मुंबई से माथेरान की दुरी लगभग 80 किलोमीटर है और पुणे से माथेरान की दुरी लगभग 125 किलोमीटर है. माथेरान की कनेक्टिविटी महाराष्ट्र के हर शहरों से जुड़ा हुआ है. नेरल रेलवे स्टेशन माथेरान की सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है.

भंडारदरा:-

Bhandardara

Maharashtra Hill Station: भंडारदरा महाराष्ट्र का बहुत ही फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन है. भंडारदरा हिल स्टेशन शिर्डी के नजदीक है. बारिश के दिनों में इस हिल स्टेशन की खूबसूरती बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट शिर्डी घूमने के बाद इस हिल स्टेशन की खूबसूरती को देखने के लिये आते है. भंडारदरा में बारिश के दिनों मे आप अम्ब्रेला फॉल्स और रंधा फॉल्स की खूबसूरत को देख सकते है. यहाँ पर आपको बहुत सारे ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील, झरने और बादलो से ढकी हुई पहाड़ियाँ और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिल जायेगी. और यहाँ पर आप कैंपिंग भी कर सकते है. भंडारदरा हिल स्टेशन की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.

मुंबई से भंडारदरा की दुरी:-

मुंबई से भंडारदरा की दुरी लगभग 165 किलोमीटर है और पुणे से भंडारदरा की दुरी लगभग 172 किलोमीटर है. भंडारदरा की कनेक्टिविटी महाराष्ट्र के हर शहरों से जुड़ा हुआ है. नाशिक रेलवे स्टेशन भंडारदरा हिल स्टेशन के नजदीकी रेलवे स्टेशन है. नाशिक से भंडारदरा की दुरी लगभग 70 किलोमीटर है.

पंचगनी:-

Panchgani

Maharashtra Hill Station: पंचगनी महाराष्ट्र का बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. सहाद्री पर्वत श्रृंखला की पांच पहाड़ियों के बीच में बसें होने के कारण इस हिल स्टेशन का नाम पंचगनी पड़ा है. बारिश के दिनों में पंचगनी की खूबसूरती बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है. हर साल बहुत सारे पर्यटक बारिश के दिनों में पंचगनी की खूबसूरती को देखने के लिये आते है. यहाँ पर आपको हरे-भरे घाटियाँ, खूबसूरत झरने, बादलो से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगा. और यहाँ पर आपको स्ट्राबेरी के खेतो का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा. पंचगनी की खूबसूरती आपका मन मोह लेगा.

मुंबई से पंचगनी की दुरी:-

मुंबई से पंचगनी की दुरी लगभग 245 किलोमीटर है. और पुणे से पंचगनी की दुरी लगभग 102 किलोमीटर है पंचगनी की कनेक्टिविटी महाराष्ट्र के हर शहरों से जुड़ा हुआ है. सतारा रेलवे स्टेशन पंचगनी के नजदीकी रेलवे स्टेशन है.

लोनावल:-

lonavala

Maharashtra Hill Station: लोनावला महाराष्ट्र राज्य का बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. लोनावला मुंबई के नजदीक स्थित हिल स्टेशन है. बारिश के दिनों में इस हिल स्टेशन की खूबसूरती बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है. हर साल काफ़ी मात्रा में पर्यटक बारिश के दिनों में इसकी खूबसूरती को देखने के लिये आते है. यहाँ पर आपको हरे-भरे घास के मैदान, खूबसूरत पहाड़, बादलो से घिरे ऊंचे ऊंचे पहाड़, हरी भरी घाटीयाँ और भी बहुत सारी चीजें आपको देखने को मिल जायेगी. अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो ये हिल स्टेशन आपका दिल जीत लेगा.

मुंबई से लोनावला की दुरी:-

मुंबई से लोनावला की दुरी लगभग 82 किलोमीटर है और पुणे से लोनावला की दुरी लगभग 67 किलोमीटर है. लोनावला की कनेक्टिविटी महाराष्ट्र के हर शहरों से जुड़ा हुआ है.

लवासा:-

Lavasa

Maharashtra Hill Station: लवसा Maharashtra Hill Station का बहुत ही फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट बारिश के दिनों में लवासा की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं. लवासा की खूबसूरती बारिश के दिनों में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हो जाती है. लवासा वरसगांव झील के तट पर स्थित है. झील के किनारे स्थित होने के कारण यहां पर बहुत सारे वाटर स्पोर्ट होती है. यहाँ पर आप पैडल बोटिंग, स्पीड बोट राइड और भी बहुत सारे स्पोर्ट्स एक्टिविटी कर सकते है. लवासा की खूबसूरती आपका मन मोह लेगा.

मुंबई से लवासा की दुरी:-

मुंबई से लवासा की दुरी लगभग 188 किलोमीटर है और पुणे से लवासा की दुरी लगभग 58 किलोमीटर है. लवासा की कनेक्टिविटी महाराष्ट्र के हर शहरों से अच्छे से जुड़ा हुआ है.

अंबोली:-

Amboli ghat

Maharashtra Hill Station: अंबोली हिल स्टेशन Maharashtra Hill Station का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. अंबोली हिल स्टेशन की खूबसूरती बारिश के दिनों में और भी ज़्यादा खूबसूरत हो जाता है. यहाँ पर आपको हरे भरे जंगल, खूबसूरत झरने, शांत वातावरण, बादलो से घिरे पहाड़ और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगी. बारिश के दिनों में यहाँ के अंबोली फॉल्स और हिरण्यकेशी फॉल्स के नज़ारे बहुत ही खूबसूरत हो जाते है. अंबोली हिल स्टेशन में आप सन सेट का अदभुत नजारे का आंनद ले सकते है. अगर आप प्रकृति प्रेमी है. तो यह हिल स्टेशन आप के लिये जन्नत से कम नहीं है.

मुंबई से अंबोली की दुरी:-

मुंबई से अंबोली की दुरी लगभग 490 किलोमीटर है और पुणे से अंबोली की दुरी लगभग 345 किलोमीटर है. अंबोली की कनेक्टिविटी महाराष्ट्र के हर शहरों से अच्छे से जुड़ा हुआ है. अंबोली की नजदीकी रेलवे स्टेशन सावंतवाड़ी है सावंतवाड़ी से अंबोली की दुरी लगभग 30 किलोमीटर है.

थोसेघर जलप्रपात:-

 Maharashtra Hill Station

Maharashtra Hill Station: थोसेघर जलप्रपात Maharashtra Hill Station का बहुत ही फेमस और खूबसूरत वाटरफॉल है. यह वाटरफॉल 1600 फीट की ऊंचाई से गिरता है. यह झरना भारत के सबसे बड़े झरनों में से एक है. थोसेघर जलप्रपात की बारिश के दिनों में इसकी खूबसूरती और भी ज़्यादा बढ़ जाती है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट बारिश के दिनों में इस झरना की खूबसूरती को देखने के लिये आते है. इस झरना के पास तक आपको पहुंचने के लिये लगभग 20 से 25 मिनट तक पैदल चलाना पड़ेगा. यहाँ पर आपको बहुत ज़्यादा शांत वातावरण मिलेगा. यही की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.

मुंबई से थोसेघर जलप्रपात की दुरी:-

मुंबई से थोसेघर जलप्रपात की दुरी लगभग 278 किलोमीटर है. और पुणे से थोसेघर जलप्रपात की दुरी लगभग 132 किलोमीटर की दुरी पर है. थोसेघर जलप्रपात की कनेक्टिविटी महाराष्ट्र के हर शहरों से अच्छे से जुड़ा हुआ है. थोसेघर जलप्रपात की नजदीकी रेलवे स्टेशन सतारा रेलवे स्टेशन है. सतारा से थोसेघर जलप्रपात की दुरी लगभग 32 किलोमीटर है.

Read More:

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-