Hyderabad Tourist Places:ठंड के मौसम में घूमें हैदराबाद के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Hyderabad Tourist Places: ठंडी का मौसम शुरू हो चूका है. बहुत सारे लोग ठंड के दिनों में कही घूमने का प्लान बना रहे होंगे. वैसे हैदराबाद में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. लेकिन कुछ जगह ऐसी है जिसे ठंड के दिनों में घूमने पर घूमने का मज़ा दुगुना हो जाता है. तो आइये आज़ मै आपको बताने वाला हूँ ठंड के मौसम में घूमने के लिये हैदराबाद के 5 खूबसूरत स्थानों के बारे में…

Table of Contents

चारमीनार: Charminar :-

Hyderabad Tourist Places

 

इसे भी पढ़े: ठंड के मौसम में घूमने जाये भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी…

 

चारमीनार हैदराबाद का बहुत ऐतिहासिक स्थल है. चारमिनार का निर्माण 1591 में मोहम्मद कुतुब शाह ने करावाया था. चारमीनार अपनी खूबसूरती के लिये पूरे दुनियाँ में प्रसिद्ध है. एक महामारी के अंत की खुशी में मोहम्मद कुतुब शाह ने इसका निर्माण कराया था. चारमीनार चार शानदार ऊंची मीनारो पर टिकी हुई है. इस मीनार की ऊंचाई लगभग 56 मीटर ऊंचा है. इस मीनार के चारो तरफ इस्लामी और हिंदू शैलियों का बहुत ही अनोखा मिश्रण है. मीनार के ऊंचाई से हैदराबाद का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. चारमीनार को हैदराबाद के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक चारमीनार को देखने के लिये आते है.

चारमीनार कब जाये: Charminar Kab Jaye :-

चारमीनार जाने का सबसे बेस्ट टाइम है अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. चारमीनार घूमने के लिये सुबह और शाम का समय काफी अच्छा रहता है. शाम के समय यहाँ की लाइटिंग काफ़ी खूबसूरत दिखती है.

चारमीनार कैसे जाये: Charminar Kaise Jaye :-

चारमीनार का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से चारमीनार की दुरी लगभग 5 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से चारमीनार की दुरी लगभग 20 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट टैक्सी, कैब, और बस लेकर आराम से चारमीनार पहुंच सकते है.

चारमीनार घूमने का टिकट: Charminar Ghumne ka Ticket :-

चारमीनार घूमने का टिकट भारतीय पर्यटको के लिये 20 रुपये है. और विदेशी पर्यटको को घूमने के लिये 250 रुपये का टिकट है.

गोलकोंडा किला: Golconda Fort :-

Hyderabad Tourist Places

गोलकोंडा किला हैदराबाद में स्थित बहुत ही ऐतिहासिक धरोहर है. यह किला हैदराबाद के स्थित 400 फीट ऊंची ग्रेनाइट की पहाड़ी पर स्थित है. यह किला अपनी खूबसूरती, भव्यता, वास्तुकला और डिजाईन के लिये पूरी दुनियाँ भर में मशहूर है. गोलकोंडा किला सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध अपने हिरे की खादानों के लिये है. इस किले का निर्माण काकतीय वंश ने 13वीं शताब्दी में कराया था. बाद में इस किले को शाही वंश ने 16 वी शताब्दी में पूरा करवाया था. यह किला एक समय गोलकोंडा साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी. इस किले की वास्तुकला और डिजाईन इस्लामी शैली को दर्शाता है. इस किले के ऊंचे गुम्बद, मेहराब, सुरंगें, खूबसूरत महले और विशाल दीवार इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है. यह किला इतिहास प्रेमियों के लिये स्वर्ग के समान है.

गोलकोंडा किला कब जाये: Golconda Fort Kab Jaye :-

गोलकोंडा किला जाने कर सबसे बेस्ट टाइम है अक्टूबर से मार्च तक कर महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ कर मौसम काफी ठंडा और सुवाहना होता है. आप किले को आराम से घूम सकते है. गर्मियों के मौसम में यहाँ पर बहुत ज़्यादा गर्मी होती है.

गोलकोंडा किला कैसे जाये: Golconda Fort Kaise Jaye :-

गोलकोंडा किला सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से गोलकोंडा किला की दुरी लगभग 11 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से गोलकोंडा किला की दुरी लगभग 30 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट टैक्सी, कैब, और बस लेकर आराम से गोलकोंडा किला पहुंच सकते है.

गोलकोंडा किला का टिकट: Golconda Fort Ghumne Ka Ticket :-

गोलकोंडा किला घूमने का टिकट भारतीय पर्यटको के लिये 25 रुपये है. और विदेशी पर्यटको को घूमने के लिये 300 रुपये का टिकट है. और 15 वर्ष से कम के बच्चो का कोई भी टिकट नहीं लगता है.

लाइटिंग शो का टिकट: Lighting show Ticket :-

गोलकोंडा किले के अंदर लाइटिंग शो का भी आयोजन किया जाता है. लाइटिंग शो का टिकट भारतीय पर्यटको के लिये 140 रुपये है और बिदेशी पर्यटको के लिये 200 रुपये है. यह लाइटिंग शो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में आयोजित किया जाता है.

हुसैन सागर झील: Hussain Sagar Lake :-

Hyderabad Tourist Places

हुसैन सागर हैदराबाद में स्थित बहुत ही खूबसूरत झील है. इस झील का निर्माण इब्राहिम कुतुब शाह ने 1562 ई में करवाया था. इस झील का निर्माण सिंचाई और पेयजल की आपूर्ति करने के लिये कराया गया था. अब यह झील हैदराबाद की शान बन गयी है. यहाँ पर आप बोटिंग को भी एन्जॉय कर सकते है. इस झील के बीच में एक बुद्ध भगवान की बहुत ही खूबसूरत मूर्ति स्थापित है. यह मूर्ति 18 मीटर उची और 450 टन वजनी है और इस मूर्ति को ग्रेनाइट पत्थर से बनाया गया है. आप यहाँ पर घूमने के लिये बोट से जा सकते है. रात के समय में हुसैन सागर की लाइटिंग बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. सुबह और शाम के समय में यहाँ का सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है.

हुसैन सागर झील कब जाये: Hussain Sagar Lake Kab Jaye :-

हुसैन सागर जाने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. यहाँ पर सुबह और शाम के समय सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है.

हुसैन सागर झील कैसे जाये: Hussain Sagar Lake Kaise Jaye :-

हुसैन सागर का नजदीकी रेलवे स्टेशन हैदराबाद देक्कन और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन है. दोनों स्टेशन से हुसैन सागर की दुरी लगभग 5 से 7 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से हुसैन सागर की दुरी लगभग 30 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट टैक्सी, कैब और बस लेकर हुसैन सागर आसानी से पहुंच सकते है.

हुसैन सागर झील का टिकट: Hussain Sagar Lake Ticket :-

हुसैन सागर में घूमने के लिये बोटिंग का टिकट लगभग 50 से 100 रुपये होता है. टिकट का चार्ज बोटिंग के हिसाब से ऊपर नीचे होता रहता है. लुंबिनी पार्क में घूमने का टिकट 20 रुपये प्रति व्यक्ति है.

सालार जंग म्यूजियम: Salar Jung Museum :-

Hyderabad Tourist Places

सालार जंग म्यूजियम हैदराबाद में स्थित बहुत ही खूबसूरत म्यूजियम है. यह अपने भारत देश का तीसरा सबसे बड़ा म्यूजियम है. सालार जंग म्यूजियम की स्थापना नवाब मीर यूसुफ अली खान ने करवाया था. इस म्यूजियम में पूरी दुनियाँ भर से इकट्ठा की गई बहुत सारे पुराने और ऐतिहासिक चीजें रखी गई है. सालार म्यूजियम की सबसे फेमस वस्तुएं वीरांगना क्लॉक, ऑरेलियन घोड़े की मूर्ति, अरबी, फारसी, यूरोपियन कला का संग्रह और प्राचीन हथियार है. इस म्यूजियम में लगभग 40000 से ज़्यादा वस्तुएँ रखी गयी है. जिनमे बहुत सारी पेंटिंग्स, कालीन, मूर्तियां, पुराने हथियार, शिल्प और भी बहुग सारी ऐतिहासिक वस्तुएँ रखी गयी है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस म्यूजियम को देखने के लिये आते है.

सालार जंग म्यूजियम कब जाये: Salar Jung Museum Kab Jaye :-

सालार जंग म्यूजियम जाने का सबसे अच्छा अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. और आप आराम से सालार म्यूजियम को घूम सकते है.

सालार जंग म्यूजियम कैसे जाये: Salar Jung Museum Kaise Jaye :-

सालार जंग म्यूजियम का नजदीकी रेलवे स्टेशन हैदराबाद देक्कन और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन है. दोनों रेलवे स्टेशन से सालार जंग म्यूजियम की दुरी लगभग 5 से 10 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से सालार जंग म्यूजियम की दुरी लगभग 20 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट टैक्सी, कैब और बस लेकर सालार जंग म्यूजियम आसानी से पहुंच सकते है.

सालार जंग म्यूजियम घूमने का टिकट: Salar Jung Museum Ghumne Ka Ticket :-

सालार जंग म्यूजियम घूमने का टिकट भारतीय पर्यटको के लिये 20 रुपये है. और विदेशी पर्यटको को घूमने के लिये 500 रुपये का टिकट है. अगर आप फोटोग्राफी करते है तो उसका टिकट लगभग 50 से 100 रुपये तक होता है.

बिड़ला मंदिर: Birla Mandir :-

Hyderabad Tourist Places

बिड़ला मंदिर हैदराबाद में स्थित बहुत ही खूबसूरत मंदिर है. यह मंदिर लगभग 280 फिट ऊंची पहाड़ी नौबत पहाड़ पर स्थित है. यह मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है. इस मंदिर का निर्माण बिड़ला फाउंडेशन ने 1976 में करवाया था. यह मंदिर अपने खूबसूरती, बेहतरीन डिजाइन, सफ़ेद संगमरमर, बेहतर नक्काशी और शांत वातावरण के लिये जाना जाता है. इस मंदिर का सफ़ेद संगमरमर को राजस्थान से लाया गया है. इस मंदिर में पद्मावती, अंडाल, गणेश, भगवान बुद्ध और भी बहुत सारे देवी देवताओं की मुर्तियाँ स्थापित है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस मंदिर को देखने के लिये आते है. इस मंदिर की खूबसूरती पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है.

बिड़ला मंदिर कब जाये: Birla Mandir Kab Jaye :-

बिड़ला मंदिर जाने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. वैसे आप पूरे साल में कभी भी बिड़ला मंदिर जा सकते है.

बिड़ला मंदिर कैसे जाये: Birla Mandir Kaise Jaye :-

बिड़ला मंदिर का नजदीकी रेलवे स्टेशन हैदराबाद देक्कन और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन है. दोनों रेलवे स्टेशन से बिड़ला मंदिर की दुरी लगभग 7 से 10 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से बिड़ला मंदिर की दुरी लगभग 30 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट टैक्सी, कैब और बस लेकर बिड़ला मंदिर आसानी से पहुंच सकते है.

Read More

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-