भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :-

भारत के इस ट्रेन का नाम भाखड़ा नंगल ट्रेन है.

यह ट्रेन पंजाब और हिमाचल के बीच चलाया जाता है.

इस ट्रेन का इतिहास लगभग 75 साल पुराना है.

यह ट्रेन भाखड़ा और नंगल के बीच की दुरी लगभग 1 घंटे में पूरी करती है.

यह ट्रेन जर्नी कुल 13 किलोमीटर की होती है.

इस ट्रेन से रोज लगभग 800 लोग सफर करते है.

यह ट्रेन नंगल से सुबह 7.05 पर और दोपहर 3.05 पर भाखड़ा के लिये चलती है.

भाखड़ा से सुबह 8.20 पर और शाम को 4.20 पर नंगल के लिये चलती है.

यह ट्रेन बहुत ही पुराना और अंग्रेजो के जमाने का है.

इस ट्रेन में 75 सालो से यात्री फ्री में सफर कर रहे है. और इनका कोई भी किराया नहीं लगता है.

इस ट्रेन से यात्रा करते समय रास्ते के नज़ारे बहुत ही खूबसूरत होते है.