बद्रीनाथ जाने का सही तरीका: 2025 यात्रा गाइड, खर्चा और बेस्ट टाइम :-
Images: pinterest
बद्रीनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है.
बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. और यह मंदिर चारधाम यात्रा का हिस्सा है.
बद्रीनाथ मंदिर मई में अक्षय तृतीया के दिन खुलता है. और दीपावली के बाद भैया दूज के दिन बंद होता है.
बद्रीनाथ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है. और सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून है.
बद्रीनाथ जाने का सबसे बेस्ट टाइम मई से जून तक का महीना और सितम्बर से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
बद्रीनाथ यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जाकर कर सकते है.
बद्रीनाथ में GMVN के सरकारी गेस्ट हाउस की बुकिंग आप GMVN की आधिकारिक वेबसाइट https://gmvnonline.com/ पर जाकर बुक कर सकते है.
बद्रीनाथ मंदिर सुबह 4:30 AM से रात 9:00 PM तक खुला रहता है दोपहर में 1:00 बजे से 4:00 बजे तक मंदिर बंद रहता है.
बद्रीनाथ की यात्रा करने में 3 से 4 दिन का समय लगता है.
बद्रीनाथ यात्रा का बजट एक व्यक्ति का ट्रांसपोर्ट, होटल, भोजन और घूमने में लगभग 8000 से 20000 रुपये तक खर्च आयेगा. यह बजट बद्रीनाथ यात्रा का एक सामान्य बजट है.
बद्रीनाथ के आसपास घूमने के लिये जलप्रपात, तप्त कुंड, भीम पुल, ब्रह्म कपाल, और नीलकंठ पर्वत है.