BAFTA Award 2024 में दीपिका पादुकोण ने बिखेरे जलवे....
.
Insta: deepikapadukone
1. दीपिका पादुकोण 77 वे BAFTA Film अवार्ड का हिस्सा बनी
2. दीपिका पादुकोण साड़ी पहनकर अवार्ड सेरेमनी में पहुंची l
3. दीपिका पादुकोण ने बाफ्टा 2024 में बेस्ट फ़िल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज की कैटेगरी में अवार्ड की घोषणा की l
4. दीपिका पादुकोण का देसी अंदाज़ का हर कोई दीवाना हो गया l
5. दीपिका पादुकोण ने किलियम मर्फी और ब्रेडली कूपर के साथ तस्वीरे भी क्लिक करवाई l
7. दीपिका पादुकोण की एंट्री के वक़्त ऑडियंस ने जमकर तालिया बजाई l
6. दीपिका पादुकोण की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है l
8. किलियम मर्फी को बाफ्टा 2024 का बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला l
9. BAFTA Award 2024 का आयोजन रविवार को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित की गयी थी l
Learn more