खेल जगत के मशहूर हस्ती टेरी बंक साबू का हुआ निधन, शोक में डूबी पूरी दुनियाँ :-

टेरी बंक का जन्म 12 दिसंबर 1964 को स्टेटन द्वीप, न्यूयॉर्क में हुआ था.

टेरी बंक को साबू के नाम से भी जाना जाता था.

टेरी बंक अमेरिका के एक प्रसिद्ध पेशेवर पहलवान थे.

टेरी बंक साबू मुख्य रूप से अपने हाई-फ्लाइंग और खतरनाक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.

टेरी बंक साबू तीन बार विश्व चैंपियनशिप जीती.

दो बार ECW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और एक बार NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप.

टेरी बंक साबू ने रेसलमेनिया 23 में ECW ओरिजिनल्स टीम के साथ भी प्रतिस्पर्धा की, जहां उनकी टीम ने द न्यू ब्रीड को हराया.

टेरी बंक साबू ने 2006-2007 के दौरान World Wrestling Entertainment (WWE) के साथ भी काम किया.

वे हार्डकोर रेसलिंग के लीजेंड माने जाते हैं.

टेरी बंक की निधन 11 मई 2025 को हुआ. उनकी उम्र 60 वर्ष थी.