भारत के राष्ट्रपति भवन को कैसे घूमे, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

राष्ट्रपति भवन घूमने के लिये इसकी बुकिंग ऑनलाइन होती है.

इसकी बुकिंग आप राष्ट्रपति के आधिकारिक वेबसाइट https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर जाकर कर सकते है.

राष्ट्रपति भवन को घूमने के लिये इसकी बुकिंग तीन स्लॉट में होते है.

पहला स्लॉट 10.30 बजे से 11.30 बजे तक दूसरा स्लॉट 12.30 बजे से 1.30 बजे तक तीसरा स्लॉट 2.30 बजे से 3.30 बजे तक रहता है.

एक स्लॉट में एक बार में 25 लोग बुकिंग कर सकते है.

राष्ट्रपति भवन में पूरे सप्ताह में सिर्फ शनिवार और रविवार को आप घूमने के लिये जा सकते है.

राष्ट्रपति भवन का प्रवेश शुल्क 50 रुपये है.

राष्ट्रपति भवन के तीन हिस्से में आम लोगो को जाने की अनुमति होती है.

पहला हिस्सा राष्ट्रपति भवन का सर्किट होता है

जहाँ पर अशोका हॉल, इमारत, दरबार हॉल, लाइब्रेरी और भी बहुत सारी चीजें है.

दूसरा हिस्सा संग्रहालय है

तीसरा हिस्सा मुगल गार्डन है.