जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :-

किलिमंजारो अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत है.

किलिमंजारो अफ्रीका के तंजानिया देश में स्थित है.

किलिमंजारो का मतलब होता है ' चमकता हुआ पहाड़ '

माउंट किलिमंजारो की ऊंचाई 5895 मीटर है.

किलिमंजारो तीन शिखरो-  कीबो, मावेंजी और शिरा से मिलकर बना है.

किलिमंजारो का सबसे ऊंचा शिखर कीबो है. जो हमेश बर्फ से ढ़का रहता है.

किलिमंजारो की यात्रा करते समय आपको जंगल, रेगिस्तान, घास के मैदान और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगी.

हर साल देश-विदेश से हजारों पार्वतारोही और पर्यटक किलिमंजारो पर चढ़ाई करने के  लिये आते है.

किलिमंजारो पर्वत पर चढ़ने के बहुत सारे रिकॉर्ड है

भारत की प्रीति नेगी ने माउंट किलिमंजारो पर साईकिल से चढ़ाई की थी.