गुजारा करने के लिए कभी चलाते थे टैक्सी.. आज है करोड़ो के मालिक ?
Insta: randeephooda
1.रणदीप हुड़्डा आज के समय में बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में एक सफल एक्टर है l
2. रणदीप हुड़्डा के लिए एक्टिंग का सफर इतना आसान नहीं रहा
3. रणदीप हुड़्डा ने बॉलीवुड में अपना पहचान बनाने के लिए काफ़ी स्ट्रगल किया है l
4. रणदीप हुड़्डा अपना गुजारा करने के लिए बेटर की नौकरी की और गाड़िया धोने तक का काम किया है l
5. रणदीप के अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2001 में मीरा नायर की फिल्म मानसून वेडिंग से किया था।
6. फ़िल्म इंडस्ट्री में रणदीप हुड़्डा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है l
7. साल 2005 में अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्म डी के जरिए रणदीप ने काफी सुर्खियां बटोरी। ये फिल्म रणदीप के करियर की टर्निंग प्वाइंट थी।
8. दाऊद के किरदार पर बनी इस फिल्म ने रणदीप को स्टार बना दिया।
9. रणदीप हुड़्डा ने फ़िल्म सरबजीत में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया l
10. इस फ़िल्म के लिए रणदीप हुड़्डा को स्टारडस्ट बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था.