ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :-
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे रूट
यह रेलवे रूट न्यू जलपाइगुड़ी से दार्जिलिंग तक का है. इस रूट पर चलने वाली टॉय ट्रेन युनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल है. टॉय ट्रेन से यात्रा करते समय आपको चाय के बागान, हरे भरे पहाड़ और घाटियों के सुन्दर नजारा दिखाई देता है.
नीलगिरी माउंटेन रेलवे रूट
यह रेलवे रूट मेट्टूपलायम से ऊंटी तक का है. यह रेलवे रूट युनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल है. इस रूट पर यात्रा करते समय आपको चाय के बागान और घाटियों का बहुत ही सुन्दर नजारा दिखाई देता है.
कोकण रेलवे रूट
यह रेलवे रूट रत्नागिरी से मड़गांव और होनावर से मैगलोर तक का है. यह रूट भारत के सबसे हरे भरे रूटस में से एक है. इस रूट पर यात्रा करते समय आपको घने जंगल, पहाड़ो और नदियों के खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
कांगड़ा वैली रेलवे रूट
यह रेलवे रूट पठानकोट से जोगिंदर नगर तक का है. यह रेलवे रूट हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है. इस रूट पर यात्रा करते समय आपको हिमालय की खूबसूरती का दीदार होता है.
मंडपम रामेश्वरम रेलवे रूट
यह रेलवे रूट मंडपम से रामेश्वरम तक का है. और यह रूट भारत का दक्षिणी रेलवे रूट है. इस रूट पर यात्रा करते समय आपको समुंदर के खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.