दिल्ली गणेशन के बारे में अनोखे तथ्य :-
Images: pinterest
दिल्ली गणेशन का जन्म 1 अगस्त 1944 को तमिलनाडु में हुआ था.
दिल्ली गणेशन एक भारतीय अभिनेता है.
दिल्ली गणेशन का असली नाम गणेशन है.
दिल्ली गणेशन ने 400 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है.
दिल्ली गणेशन ने 1964 से 1974 तक वायुसेना में काम किया था.
के बालचन्दर ने इन्हे दिल्ली गणेशन का नाम दिया था.
फिल्मों से पहले दिल्ली गणेशन दिल्ली में नाटक किया करते थे.
दिल्ली गणेशन का 9 नवंबर 2024 को 80 साल की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया था.
Learn more