विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में अनोखे तथ्य :-
व्योमिका सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ है.
व्योमिका सिंह ने सैन्य प्रशिक्षण के लिये हैदराबाद में स्थित एयर फोर्स अकादमी, डुंडीगल से प्रशिक्षण प्राप्त किया.
व्योमिका सिंह का विवाह ग्रुप कैप्टन दिनेश सभरवाल से हुआ है. दिनेश सभरवाल भारतीय वायुसेना में अधिकारी है.
व्योमिका सिंह 18 दिसंबर 2004 को भारतीय वायुसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन से कमीशन प्राप्त किया था.
व्योमिका सिंह ने बहुत सारे हेलीकॉप्टर को उड़ाया है जैसे- चेतक, चीता और भी बहुत सारे है.
व्योमिका सिंह के नाम 2500 घंटे से अधिक की उड़ाने दर्ज है. जिसमे राहत, बचाव, सैन्य अभियान और भी बहुत सारे उड़ाने शामिल है.
व्योमिका सिंह को 2017 में विंग कमांडर के पद से पदोन्नत किया गया और 2019 में व्योमिका सिंह को स्थायी कमीशन प्राप्त हुआ.
7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर में व्योमिका सिंह ने अहम भूमिका निभाई.
व्योमिका सिंह ने आतंकवादी ठिकानो पर सटीक हमला किया और 9 आतंकवादी ठिकानो को ध्वस्त कर दिया.
व्योमिका सिंह को उनकी पेशेवर दक्षता और बहादुरी के लिए वायुसेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बहुत सारी प्रशंसा मिली है.
Learn more