Wing Commander Vyomika Singh Biography Military Career: विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना की अधिकारी है. जो की बहुत ही कुशल हेलीकॉप्टर पायलट हैं. व्योमिका सिंह ऑपरेशन सिंदूर में बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी.
व्योमिका सिंह 18 दिसंबर 2004 को भारतीय वायुसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन से कमीशन प्राप्त किया था. और इसके बाद 2017 में व्योमिका सिंह विंग कमांडर बनीं थी. व्योमिका सिंह ने 2,500 से अधिक घंटों और ऊंचाई वाले स्थानों पर उड़ान भरी है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ विंग कमांडर व्योमिका सिंह के जीवनी के बारे में…
व्योमिका सिंह का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early Life and Education of Vyomika Singh :-
व्योमिका सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ है. इनके पिता का नाम आर.एस. निम और मां का नाम करुणा सिंह हैं. उनका नाम ‘व्योमिका‘, जिसका अर्थ होता है. ‘आकाश की स्वामिनी’ जो व्योमिका सिंह के करियर के लिए प्रेरणास्रोत रहा. बचपन से ही व्योमिका सिंह ने पायलट बनने का सपना देखा. शुरुआती दिनों में व्योमिका सिंह यह बात अपनी मां से छिपाकर रखी.क्योंकि उन्हें डर था कि मां पायलट के लिये अनुमति नहीं देंगी. व्योमिका सिंह इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद सैन्य प्रशिक्षण के लिये हैदराबाद में स्थित एयर फोर्स अकादमी, डुंडीगल से प्रशिक्षण प्राप्त किया.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह का करियर: Career of Wing Commander Vyomika Singh :-
18 दिसंबर 2004 को व्योमिका सिंह ने भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त किया. व्योमिका सिंह ने बहुत सारे हेलीकॉप्टर को उड़ाया है जैसे- चेतक, चीता और भी बहुत सारे है. व्योमिका सिंह के नाम 2500 घंटे से अधिक की उड़ाने दर्ज है. जिसमे राहत, बचाव, सैन्य अभियान और भी बहुत सारे उड़ाने शामिल है. व्योमिका सिंह ने समुन्द्र तल से 18000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरी है. व्योमिका सिंह को 2017 में विंग कमांडर के पद से पदोन्नत किया गया और 2019 में व्योमिका सिंह को स्थायी कमीशन प्राप्त हुआ. 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर में व्योमिका सिंह ने अहम भूमिका निभाई. व्योमिका सिंह ने आतंकवादी ठिकानो पर सटीक हमला किया और 9 आतंकवादी ठिकानो को ध्वस्त कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर ने व्योमिका सिंह को राष्ट्रीय पहचान दिलाई.
व्योमिका सिंह के पति: Vyomika Singh’s Husband :-
व्योमिका सिंह का विवाह ग्रुप कैप्टन दिनेश सभरवाल से हुआ है. दिनेश सभरवाल भारतीय वायुसेना में अधिकारी है. दिनेश सभरवाल हरियाणा के भिवानी जिले के बापोंड़ा गाँव से है. व्योमिका सिंह और दिनेश सभरवाल दोनों ही भारतीय वायु सेना में कार्यरत है.
विंग कमांडर व्योमिका सिंह का प्रमुख अभियान: Major missions of Wing Commander Vyomika Singh :-
ऑपरेशन सिंदूर (2025): व्योमिका सिंह 7 मई 2025 को नई दिल्ली में कर्नल सोफीया कुरैशी और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ मिलकर ऑपरेशन सिंदूर का मीडिया के सामने ब्रीफिंग किया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानो को ध्वस्त किया गया था.
माउंट मणिरंग अभियान (2021): व्योमिका सिंह ने 21,650 फीट ऊंचे माउंट मणिरंग पर हुए पर्वतारोहण अभियान में भाग लिया था.
अरुणाचल प्रदेश बचाव मिशन (2020): व्योमिका सिंह ने एक प्रमुख बचाव अभियान का नेतृत्व किया था. जिसमे नागरिकों को मुश्किल परिस्थितियों से सुरक्षित बाहर निकाला गया था.
व्योमिका सिंह को मिले सम्मान: Honors received by Vyomika Singh :-
वायुसेना प्रमुख द्वारा प्रशंसा: व्योमिका सिंह को उनकी पेशेवर दक्षता और बहादुरी के लिए वायुसेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बहुत सारी प्रशंसा मिली है. यह सम्मान व्योमिका सिंह के नेतृत्व कौशल और साहसिक मिशनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया था.
Read More
- Colonel Sofia Qureshi Biography Military Career, प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, पति, बच्चे, पुरस्कार और सम्मान जाने और भी बहुत कुछ :-
- Jake Paul Biography Boxing Career Net Worth, यूट्यूब, फैमिली, प्रेमिका, कार कलेक्शन जाने और भी बहुत कुछ :-
- Miss India 2024 Nikita Porwal Biography करियर, मॉडलिंग, शौक, इंस्टाग्राम, फिल्मे, और भी जाने बहुत कुछ :-