Family Holiday Destinations:छुट्टियों में फैमिली को घुमाने के लिये भारत के 10 खूबसूरत स्थान :-

Family Holiday Destinations: अगर आप अपनी फैमिली को छुट्टियों के दिनों में कही अच्छे जगह घूमने की तलाश कर रहे है. तो आईये आज मैं आपको बताता हूं. वैसे अपने भारत देश घूमने की तो बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. लेकिन आज मैं आपको बताता हूँ फैमिली को घुमाने के लिए भारत के 10 सबसे खूबसूरत Family Holiday Destinations के बारे में…

Rishikesh:ऋषिकेश :-

Family Holiday Destinations
Images: unsplash

Family Holiday Destinations: ऋषिकेश भारत का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. ऋषिकेश को भारत का योग नगरी के रूप में जाना जाता है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट अपनी गर्मी की छुट्टियां बीताने के लिए ऋषिकेश आते हैं. ऋषिकेश में हर साल भारी मात्रा में विदेशी पर्यटक भी आते है. ऋषिकेश में बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी भी होती है. ऋषिकेश में आप रिवर राफ्टिंग का भी मज़ा ले सकते है. ऋषिकेश में बहुत सारे खूबसूरत मंदिर भी बने हुए हैं. और यहाँ की गंगा आरती बहुत ज़्यादा फेमस है. यहाँ पर आपको राम झूला, लक्ष्मण झूला और भी बहुत सारी स्थान देखने को मिल जायेंगे.

बेस्ट टाइम :-

ऋषिकेश घूमने का सबसे बेस्ट टाइम फरवरी, मार्च और अगस्त से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा होता है. ऋषिकेश का नजदीकी रेलवे स्टेशन योग नगरी रेलवे स्टेशन है. और यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है.

Kashmir:कश्मीर :-

Family Holiday Destinations

Family Holiday Destinations: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहाँ जाता है. कश्मीर भारत के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है. कश्मीर की खूबसूरती को शब्दो में बया नहीं किया जा सकता है. कश्मीर में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है जैसे – श्री नगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज वैली, युसमर्ग और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. कश्मीर में आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते है जैसे – रिवर राफ्टिंग, स्कीइंग शिकारा राइडिंग, गोंडोला राइड और भी बहुत सारी एक्टिविटी होती है. कश्मीर में आपको ऊंचे ऊंचे पहाड़ देवदार के वृक्ष और हरी भारी घाटियाँ आपका दिल जीत लेगा.

बेस्ट समय :-

कश्मीर घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और दिसंबर से मार्च तक का समय सबसे अच्छा रहता है. कश्मीर का नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन है और नजदीकी एयरपोर्ट जम्मू एयरपोर्ट है.

Shimla:शिमला :-

Family Holiday Destinations

Family Holiday Destinations: शिमला भारत के हिमाचल राज्य का बहुत ही फेमस और खूबसूरत स्थान है. शिमला में हर साल बहुत सारे टूरिस्ट गर्मी की छुट्टियां एंजॉय करने के लिए आते हैं. शिमला का वातावरण और मौसम बहुत ही खूबसूरत होता है. शिमला में आप बहुत सारे मंदिर घूम सकते है जैसे – जाखू मंदिर, संकट मोचन टेंपल, तारा देवी टेंपल, कामना देवी मंदिर, काली बाड़ी मंदिर, द क्रिस्ट चर्च और भी बहुत सारे जगह घूमने सकते है. शिमला में मंदिर के अलावा आप हिमाचल स्टेट म्युज़ियम, एल्सियमहिल्स और बॉटेनिकल गार्डन भी घूम सकते है. अगर आप शॉपिंग करने के शौक़ीन है तो आप मॉल रोड पर जाकर शॉपिंग भी कर सकते है.

बेस्ट टाइम :-

शिमला घूमने का बेस्ट टाइम जनवरी से जून तक का महीना सबसे अच्छा होता है. शिमला का नजदीकी रेलवे स्टेशन कालका रेलवे स्टेशन है. और नजदीकी एयरपोर्ट शिमला एयरपोर्ट है.

Manali:मनाली :-

Family Holiday Destinations

Family Holiday Destinations: मनाली भारत के हिमाचल राज्य का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. मनाली की खूबसूरती और वातावरण आपका मन मोह लेगा. मनाली हर साल बहुत सारे पर्यटक अपनी गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए आते है. मनाली में आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है जैसे – पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, स्कीइंग, जिपलाइनिंग और भी बहुत सारे एक्टिविटी कर सकते है. व्यास नदी में आप रिवर राफ्टिंग कर सकते है. मनाली से आप रोहतांग पास घूमने जा सकते है. मनाली में आप हिडिम्बा देवी मंदिर, मनु देवी टेम्पल, घटोत्कच टेम्पल और भी बहुत सारी मंदिर है जहाँ पर आप दर्शन कर सकते है. मनाली में आप माल रोड पर शॉपिंग भी कर सकते है.

बेस्ट टाइम :-

मनाली जाने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. मनाली का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट कुल्लू मनाली एयरपोर्ट है.

Darjeeling:दार्जिलिंग :-

Family Holiday Destinations

Family Holiday Destinations: दार्जिलिंग भारत का बहुत ही फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन है. दार्जिलिंग अपने चाय के बगानो के लिये बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. दार्जिलिंग की खूबसूरती और वातावरण आपका दिल जीत लेगा. दार्जिलिंग में टॉय ट्रैन से आप दार्जिलिंग को घूम सकते है. दार्जिलिंग में टाइगर हिल पर जाकर आप सूर्योदय की पहली किरण और कंचनजंगा पर्वत का व्यू देख सकते हैं. दार्जिलिंग में घूमने के लिये बतासिया लूप, टी गार्डन, हिमालयन तिबेट म्यूजियम, पद्माजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, महाकाल मंदिर और भी बहुत सारे स्थान है जो आप घूम सकते है. दार्जिलिंग में आप रोपवे राइड का भी आंनद ले सकते है.

बेस्ट टाइम :-

दार्जिलिंग घूमने का बेस्ट टाइम फ़रवरी से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. दार्जिलिंग का नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है. और नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा एयरपोर्ट है.

Goa:गोवा :-

Family Holiday Destinations
Image: pinterest

Family Holiday Destinations: गोवा भारत का बहुत ही फेमस और खूबसूरत स्थान है. गोवा अपने खूबसूरत समुन्द्र तटो के लिये बहुत ज़्यादा फेमस है. हर साल देश विदेश से बहुत सारे टूरिस्ट गोवा में अपनी छुट्टियां एंजॉय करने के लिए आते हैं. गोवा की खूबसूरती और शांत बीच आपका दिल जीत लेगा. गोवा में सुनसेट का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है. गोवा में आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है. जैसे – स्कूबा डाइविंग, बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग, स्पीड बोट राइड्स, सर्फबोर्ड, वेकबोर्डिंगबोट राइड, वॉटर स्कूटर, जेट स्की, डॉल्फिन राइड और भी बहुत सारे एक्टिविटी कर सकते है. इसके आलावा गोवा में बहुत सारे खूबसूरत चर्च है जिसे आप घूम सकते है.

बेस्ट टाइम :-

गोवा घूमने का सबसे अच्छा टाइम सितंबर से मार्च तक महीना सबसे अच्छा माना जाता है. गोवा का नजदीकी रेलवे स्टेशन मड़गांव रेलवे स्टेशन है. और नजदीकी एयरपोर्ट डाबोलिम इंटरनेशनल एयरपोर्ट है.

Munnar:मुन्नार :-

Family Holiday Destinations
Family Holiday Destinations

Family Holiday Destinations: मुन्नार भारत के केरल राज्य का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. मुन्नार चाय के बागानों के लिए बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट मुन्नार की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं. मुन्नार की खूबसूरती और हरे भरे पहाड़ आपका दिल जीत लेगा. मुन्नार में घूमने के लिये इको प्वाइंट, एरविकुलम नेशनल पार्क, कुंडला झील, टी म्यूजियम, रॉक पेंटिंग्स, चाय के खूबसूरत बागान और भी बहुत सारे स्थान है जिसे आप घूम सकते हो. मुन्नार की पहाड़िया बादलों से घिरी हुई, हरे भरे जंगल, झील खूबसूरती में चार चाँद लगाते है. मुन्नार एडवेंचर प्रेमियों के लिये स्वर्ग है.

बेस्ट समय :-

मुन्नार घूमने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी और मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. मुन्नार का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अलुवा रेलवे स्टेशन है और नजदीकी एयरपोर्ट कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट है.

Aagra:आगरा :-

Family Holiday Destinations
Family Holiday Destinations

Family Holiday Destinations: आगरा भारत का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. आगरा में पूरी दुनियाँ का आठवां अजूबा ताजमहल स्थित है. हर साल देश विदेश से काफ़ी मात्रा में टूरिस्ट आगरा घूमने के लिये आते है. आगरा में आपको मुगल काल का इतिहास देखने को मिलेगा. आगरा में आप प्रेम की निशानी ताजमहल को देख सकते है. ताजमहल की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. इसके आलवा आगरा में आप आगरा का किला , मकबरा, फ़तेहपुर सीकरी और दुनियाँ का सबसे बड़ा दरवाज़ा बुलंद दरवाज़ा को देख सकते है. फ़तेहपुर सीकरी में आप अकबर के साम्राज्य को देख सकते हैं.

बेस्ट टाइम :-

आगरा घूमने का बेस्ट टाइम है जुलाई से सितंबर और नवंबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा होता है. आगरा का नजदीकी रेलवे स्टेशन आगरा रेलवे स्टेशन है. और नजदीकी एयरपोर्ट आगरा एयरपोर्ट है.

Jaipur:जयपुर :-

Family Holiday Destinations
Family Holiday Destinations

Family Holiday Destinations: जयपुर भारत के राजस्थान राज्य का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. राजस्थान की राजधानी जयपुर को गुलाबी शहर कहाँ जाता है. राजा जय सिंह ने उस समय पूरे शहर को गुलाबी रंग से रंगवाया था. तब से इस शहर को गुलाबी शहर कहाँ जाता है. जयपुर की ऐतिहासिक आर्किटेक्चर और डिजाइन आपका दिल जीत लेगा. जयपुर में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है जैसे – हवामहल, अम्बर किला, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, गोबिंद देवजी का मंदिर और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है जिसे आप घूम सकते है. जयपुर में आपको यहाँ की एक अलग ही कल्चर देखने को मिलेगा.

बेस्ट टाइम :-

जयपुर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फ़रवरी महीने तक का सबसे अच्छा समय माना जाता है. जयपुर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जयपुर रेलवे स्टेशन है. जयपुर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है.

Andaman and Nicobar Island:अंडमान एंड निकोबार आईलैंड :-

Family Holiday Destinations
Family Holiday Destinations

Family Holiday Destinations: अंडमान एंड निकोबार आइलैंड भारत के बहुत ही खूबसूरत आईलैंड में से एक है. अंडमान में आपको बहुत सारे छोटे-छोटे आईलैंड देखने को मिलेंगे. अंडमान और निकोबार आइलैंड अपनी खूबसूरत समुद्री तटो के लिये बहुत ज़्यादा फेमस है. अंडमान में आप बहुत सारे वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी कर सकते हैं जैसे – स्कूबा डाइविंग, स्नर्कलिंग और भी बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी होती है. अंडमान में आप सेल्यूलर जेल भी घूमने जा सकते है. यहाँ के समुद्र का पानी बहुत ज्यादा साफ और नीला होता है. अंडमान एंड निकोबार आइलैंड की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.

बेस्ट टाइम :-

अंडमान एंड निकोबार आइलैंड घूमने जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. अंडमान का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट वीर सावरकर एयरपोर्ट है.

Read More:

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-