Jaipur Tour Plan 3 Days Best Hotels and Budget Travel Guide: जयपुर भारत के राजस्थान राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत स्थान है. यह राजस्थान की राजधानी है और इसे पिंक सिटी या गुलाबी शहर भी कहाँ जाता है.जयपुर की स्थापना 1727 में महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने की थी. जयपुर भारत के बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक शहरों में से एक है.
1876 में प्रिंस ऑफ वेल्स के स्वागत में जयपुर शहर को गुलाबी रंग से रंगा गया था, तब से इसे “पिंक सिटी” कहाँ जाता है. यहाँ का जौहरी बाजार दुनिया के सबसे बड़े आभूषण बाजारों में से एक है. जयपुर अपने खूबसूरती, राजस्थानी संस्कृति, शानदार किले, भव्य महल, हस्तशिल्प और रंगीन बाजार के लिये जाना जाता है. यहाँ के जंतर मंतर को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया है. जयपुर में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. जयपुर को “पेरिस ऑफ इंडिया” भी कहा जाता है. यहाँ का लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया का सबसे बड़ा साहित्यिक महोत्सव है. जयपुर मार्केट में मिलने वाले राजस्थानी कपड़े, चूड़ियाँ, हस्तशिल्प और जूतियाँ पर्यटकों के बीच बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध हैं. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है. तो आईये आज मैं आपको बताने वाला हूँ, जयपुर की सम्पूर्ण यात्रा के बारे में…
-: जयपुर की यह यात्रा मैं आपको जयपुर रेलवे स्टेशन/ जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बताने वाला हूँ :-
पहला दिन: Day-1 :-
- पहले दिन आपको सुबह में जयपुर रेलवे स्टेशन/ जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना है.
- आप रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब लेकर आप आसानी से जयपुर पहुंच जायेगे.
- जयपुर पहुंचने के बाद आप होटल, गेस्ट हॉउस या होमस्टे लेकर आप चेक इन कीजिये और थोड़ा आराम कीजिये.
- पहले दिन आपको सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, हवा महल और शाम को जयपुर के प्रसिद्ध बाजारों को घूमना है.
सिटी पैलेस –
- सिटी पैलेस आपको शाही इतिहास का अनुभव करता है. इसका निर्माण 1729-1732 में महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा कराया गया था. सिटी पैलेस में आपको मुगल और राजपूताना स्थापत्य कला का सुंदर मिश्रण देखने को मिलेगा.
- सिटी पैलेस में आप मुबारक महल, चंद्र महल और दीवान-ए-खास जैसे खूबसूरत हिस्सों को देख सकते है. सिटी पैलेस का पीकॉक गेट फोटोग्राफी के लिये बहुत ही प्रसिद्ध है.
- सिटी पैलेस सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है. और इसका टिकट 200 रुपये प्रति व्यक्ति होता है.
जंतर मंतर –
- जंतर मंतर यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल है. इसका निर्माण सवाई जय सिंह द्वितीय ने करवाया था. यहाँ पर 18वीं सदी के खगोलीय यंत्रों से समय, ग्रहों की स्थिति और मौसम का अध्ययन किया जाता था.
- दुनिया की सबसे बड़ी धूपघड़ी यही पर है. यह धूप घड़ी 27 मीटर ऊंची है. यह धूपघड़ी दुनिया की सबसे बड़ी पत्थर की घड़ी है.
- जंतर मंतर सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक खुला रहता है. इसका टिकट 50 रुपये प्रति व्यक्ति है.
हवामहल –
- हवा महल जयपुर की शान है. हवामहल को 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था. हवामहल को इसलिये बनवाया गया था. ताकि महल की महिलाएँ बिना बाहर निकले कोई भी उत्सव देख सकें.
- हवामहल गुलाबी पत्थरों से बना पाँच मंज़िला महल है. यह लाल और गुलाबी बलुआ पत्थर से बना है. हवामहल में 953 खिड़कियाँ हैं.
- हवामहल सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक खुला रहता है. हवामहल घूमने का टिकट 50 रुपये प्रति व्यक्ति है.
- शाम के समय आप यहाँ के प्रसिद्ध बाजारों को घूम सकते है जैसे- जौहरी बाजार और बापू बाजार. आप इन बाजारों से हस्तशिल्प, राजस्थानी ज्वेलरी, साड़ी, जयपुरी जूती और भी बहुत सारे सामानो की खरीददारी कर सकते है. और यहाँ के लोकल फूड को एन्जॉय कर सकते है.
दूसरा दिन – Day -2 :-
- दूसरे दिन आपको आमेर किला, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला, जल महल और चोखी धानी गांव को घूमना है. इसके लिये आपको सुबह जल्दी निकलना पड़ेगा.
आमेर किला –
- आमेर किला यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल है. इसका निर्माण कछवाहा राजा मानसिंह ने शुरू किया था, और बाद में अन्य राजाओं ने इसका निर्माण करवाया था.
- आमेर किला राजपूत, हिंदू शैली और मुस्लिम शैली के मिश्रण का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. इसे लाल बलुआ पत्थर और सफ़ेद संगमरमर से बनाया गया है।
- आमेर किला का शीश महल, दीवान-ए-खास बेहतरीन है. इसकी खूबसूरती और नक्काशी आपका दिल जीत लेगा. आप यहाँ पर किले के अंदर रेस्टोरेंट में शाही थाली को भी एन्जॉय कर सकते है.
- आमेर किला सुबह 8 बजे से शाम को 5:30 बजे तक खुला रहता है. और इसको घूमने का टिकट 100 रुपये प्रतिव्यक्ति है.
जयगढ़ किला –
- जयगढ़ किला आमेर किला से थोड़ी दूर पर स्थित है. यह किला चील का टीला नामक पहाड़ी पर स्थित है. इस किले को आमेर किला की सुरक्षा के लिये बनाया गया था. जहाँ से आमेर किला और जयपुर शहर का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
- जयगढ़ किला सबसे ज्यादा प्रसिद्ध दुनियाँ की सबसे बड़ी तोप “जयवाना” के लिये प्रसिद्ध है. यह दुनिया की सबसे बड़ी पहिएदार तोप, जयवन तोप का घर है, जिसे इसी किले के तोपखाने में बनाया गया था.
- जयगढ़ किला सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 4:30 बजे तक खुला रहता है. इसको घूमने का टिकट 70 रूपये प्रतिव्यक्ति है.
नाहरगढ़ किला –
- दोपहर के बाद जाएँ आप नाहरगढ़ किला घूमने जाये, इस किले से पूरे जयपुर शहर का बहुत ही खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है. इसकी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
- यहाँ के “Padao Café” से सनसेट का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है.
- नाहरगढ़ किला सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5:30 बजे तक खुला रहता है. इसको घूमने का टिकट 50 रुपये प्रति व्यक्ति है.
जल महल –
- जल महल का निर्माण महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने 1799 में करवाया था. जल महल का निर्माण शिकार और मनोरंजन के लिये करवाया गया था.
- जल महल मानसागर झील के बीच में स्थित है. यह पांच मंजिला ईमारत है. जिसकी चार मंजिलें पानी के नीचे और एक मंजिल पानी के ऊपर दिखाई देता है.
- शाम को जल महल के पास बैठिये, झील के बीचोंबीच जल महल का बहुत ही खूबसूरत प्रतिबिंब दिखाई देता है. इसकी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
चोखी धानी –
- जल महल घूमने के बाद आप निकलें चोखी धानी घूमने, यह स्थान राजस्थानी कल्चर का जीवंत गाँव है. यहाँ का लोक संगीत, संस्कृति, कठपुतली नृत्य, ऊँट सवारी और पारंपरिक भोजन आपका दिल जीत लेगा.
- चोखी धानी शाम को 5:30 बजे से लेकर रात को 11 बजे तक खुला रहता है. और इसका टिकट (डिनर सहित) 900 से लेकर 1200 रुपये तक रहता है.
- रात को खाने में आप यहाँ के प्रसिद्ध राजस्थानी थाली, दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्ज़ी, केर सांगरी को एन्जॉय कर सकते है.
तीसरा दिन- Day-3 :-
- तीसरे दिन आपको अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, बिड़ला मंदिर, सिसोदिया रानी गार्डन घूमना है.
अल्बर्ट हॉल म्यूजियम –
- अल्बर्ट हॉल म्यूजियम राजस्थान का सबसे पूराना म्यूजियम है. इस म्यूजियम की नींव 1876 में रखी गई थी और 1887 में इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया था. यह म्यूजियम इंडो-अरबी वास्तुकला का एक बहुत ही खूबसूरत उदाहरण है.
- अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का नाम प्रिंस ऑफ वेल्स, अल्बर्ट एडवर्ड के नाम पर रखी गई थी, जो 1876 में जयपुर आए थे.
- अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में आपको मिस्र की ममी, प्राचीन मूर्तियाँ, चित्रकला, दरी, हाथी दांत, कीमती पत्थर, धातु, विभिन्न प्रकार की हस्तशिल्प वस्तुएँ, मिट्टी की कलाकृतियाँ, अन्य कलाकृतियाँ और भी बहुत सारी पुरानी चीजें आपको देखने को मिलेगी.
- अल्बर्ट हॉल म्यूजियम सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक खुली रहती है. अल्बर्ट हॉल म्यूजियम घूमने का टिकट 40 रूपये प्रति व्यक्ति है.
बिड़ला मंदिर –
- बिड़ला मंदिर को लक्ष्मी नारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इसका निर्माण 1988 में बिरला परिवार ने करवाया था. यह मंदिर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है.
- यह मंदिर सफेद संगमरमर से बना है और यह मोती डूंगरी पहाड़ी के पास स्थित है. इस मंदिर की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. सुबह सूरज की रोशनी इस मंदिर पर पड़ते ही यह और भी ज़्यादा खूबसूरत लगता है.
- बिड़ला मंदिर सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर को 12 बजे तक और शाम को 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुला रहता है.
सिसोदिया रानी गार्डन –
- सिसोदिया रानी गार्डन का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने 1728 में अपनी रानी सिसोदिया के लिये करवाया था. यह गार्डन मुगल और राजस्थानी वास्तुकला का अनोखा मिश्रण है.
- सिसोदिया रानी गार्डन फव्वारे, पेंटिंग्स और फूलों की खूबसूरती से सजा बहुत ही खूबसूरत गार्डन है. इसकी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. 1991 में आयी बॉलीवुड फ़िल्म लम्हें की शुटिंग यहाँ पर हुई थी.
- सिसोदिया रानी गार्डन सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुला रहता है. इसको घूमने का टिकट 50 रूपये प्रतिव्यक्ति है.
- शाम के समय में आप यहाँ के फेमस मार्केट में खरीददारी और लोकल फूड को एन्जॉय कर सकते है.
चौथा दिन: Day-4 :-
- चौथे दिन सुबह में आप अपने होटल से चेक-आउट करके अपने वापसी की यात्रा के लिये जयपुर रेलवे स्टेशन/ जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिये जा सकते है.
जयपुर घूमने का सबसे अच्छा समय: Best time to visit Jaipur :-
जयपुर वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी घूम सकते है. अगर जयपुर घूमने जाने के सबसे बेस्ट समय की बात करें तो अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. अप्रैल से जून के महीने में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है.
जयपुर कैसे पहुंचे: How to reach Jaipur :-
जयपुर आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो मार्ग के जरिये आप आसानी से जयपुर पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..
सड़क मार्ग: Road Route :-
अगर आप सड़क मार्ग द्वारा जयपुर आना चाहते है तो दिल्ली, अजमेर, उदयपुर, मथुरा इत्यादी सड़क मार्ग द्वारा जयपुर बहुत ही अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से जयपुर पहुंच जायेगे.
रेल मार्ग: Rail Route :-
जयपुर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जयपुर रेलवे स्टेशन है. जयपुर रेलवे स्टेशन से जयपुर की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब लेकर आप आसानी से जयपुर पहुंच जायेगे.
हवाई मार्ग: Flight Route :-
जयपुर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जयपुर की दूरी लगभग 13 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से जयपुर पहुंच जायेगे.
जयपुर में रुकने की जगह: Places to stay in Jaipur :-
जयपुर में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे और लक्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…
गेस्ट हॉउस और होमस्टे: Guest Houses and Homestays :-
जयपुर में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस और होमस्टे भी मिल जायेगा. जैसे- माधव गेस्ट हॉउस, फ्रेंड इंडिया, हैप्पी होमस्टे, सनराइज गेस्ट हॉउस और भी बहुत सारे है. होमस्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
बजट होटल: Budget Hotel :-
जयपुर में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा जैसे- होटल शिखा, होटल कल्यान, होटल क्लासिक इन जयपुर,होटल ओमवे और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
मिड-रेंज होटल: Mid-range Hotels :-
जयपुर में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल सिल्वर इन, होटल जयपुर पार्क पैराड़ाइज, होटल राजमहल पैलेस जयपुर और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-
जयपुर में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल गोल्डन हेरिटेज, होटल ग्रैंड लोट्स इन, नाहर सिंह हवेली, लेमन ट्री प्रीमियर और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
जयपुर घूमने का बजट: Budget to visit Jaipur :-
जयपुर यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. जयपुर को पूरा घूमने में लगभग 3 दिन का समय लगता है. जयपुर यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 8000 से 15000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट जयपुर यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है तो आपका बजट और भी बढ़ सकता है.
Read More
- 3 दिनों में कन्याकुमारी की सम्पूर्ण यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, घूमने के स्थान, बजट, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- 3 दिनों में वाराणसी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, घूमने के स्थान, घाट, गंगा आरती, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- अंडमान निकोबार की सम्पूर्ण यात्रा, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, घूमने के स्थान, बजट, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-










