3 dino meain kedarnath trip kaise plan kare: केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित 12 ज्योतिलिंगो में से एक है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और चार धामों में से एक है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ 3 दिनों में केदारनाथ की यात्रा कैसे करें, जाने सम्पूर्ण जानकारी..
केदारनाथ: Kedarnath :-
केदारनाथ भारत का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत मंदिर है. यहाँ मंदिर उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित चार धामों में से एक है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित और भारत के 12 ज्योतिलिंगो में से एक है. यह मंदिर समुन्द्र तल से लगभग 11750 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिमालय की गोद में बसा हुआ है. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु यहाँ पर दर्शन करने के लिये आते है. यह मंदिर भारत के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है. यही पर भगवान शिव ने पांडवो को दर्शन दिये थे. इस मंदिर का निर्माण पांडवों के समय माना जाता है. लेकिन इस मंदिर का निर्माण आठवीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य द्वारा किया गया था. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ, 3 दिनों में केदारनाथ की यात्रा कैसे करें.
केदारनाथ का यह यात्रा मै हरिद्वार, ऋषिकेश से बताने वाला हूँ :-
पहला दिन: First Day :-
• पहले दिन आपको सबसे पहले हरिद्वार/ ऋषिकेश से गुप्तकाशी/ सीतापुर के लिये निकलना है.
• आपको हरिद्वार या ऋषिकेश से सुबह 5 या 6 बजे गुप्तकाशी/ सीतापुर के लिये निकल जाना है.
• गुप्तकाशी/ सीतापुर जाने के लिये आपको हरिद्वार/ऋषिकेश से आपको बस, टैक्सी और प्राइवेट कैब आसानी से मिल जायेगा.
• हरिद्वार/ऋषिकेश से गुप्तकाशी/सीतापुर की दूरी लगभग 220 किलोमीटर है. और पहुंचने में लगभग 9 से 10 घंटे का समय लगता है.
रास्ते में पड़ने वाले दर्शनीय स्थल: Places to visit along the way :-
• देवप्रयाग: यहाँ पर भागीरथी और अलकनंदा का संगम होता है. गंगा नदी यही से शुरू होती है.
• रुद्रप्रयाग: यहाँ पर अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का संगम होता है.
• अगस्त्यमुनि: यहाँ पर ऋषि अगस्त्य ने कई वर्षों तक तपस्या की थी.
• आप शाम को 6 से 7 बजे तक गुप्तकाशी/सीतापुर पहुंच जायेगे.
• अब आपको गुप्तकाशी/सीतापुर में होटल, धर्मशाला या गेस्ट हॉउस लेकर रात में आराम करना है.
• गुप्तकाशी में आपको होटल, धर्मशाला, गेस्ट हॉउस आपको 1000 से लेकर 5000 रुपये तक मिल जायेगा. आप अपने बजट के अनुसार होटल बुक कर सकते है. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
दूसरा दिन: Secound Day :-
अब आपके पास दो ऑप्शन है. पहला ऑप्शन पैदल यात्रा गौरीकुंड से केदारनाथ तक और दूसरा ऑप्शन हेलीकॉप्टर के द्वारा, आज मै आपको इन दोनों ऑप्शन के बारे में बताने वाला हूँ.
पहला ऑप्शन: First Option :-
• आपको सबसे पहले गुप्तकाशी से सुबह 4 या 5 बजे तक सोनप्रयाग के लिये निकलना है.
• गुप्तकाशी से सोनप्रयाग की दूरी लगभग 30 से 35 किलोमीटर है. सोनप्रयाग पहुंचने में आपको 1 से 1.5 घंटे का समय लगता है.
• गुप्तकाशी से सोनप्रयाग जाने के लिये टैक्सी और शेयरिंग जीप मिल जायेगा.
• सोनप्रयाग पहुंचने के बाद आपको सोनप्रयाग से गौरीकुंड यात्रा के बेस कैम्प तक पहुंचना होगा.
• सोनप्रयाग से गौरीकुंड की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है. आपको सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक जाने के टैक्सी और शेयरिंग जीप मिल जायेगा.
• गौरीकुंड पहुंचने के बाद आपको केदारनाथ के लिये ट्रैकिंग करना पड़ेगा.
• गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी लगभग 16 से 18 किलोमीटर है. आप लगभग 8 से 10 घंटे ट्रैकिंग करके आप केदारनाथ पहुंच जायेगे.
• अगर आप केदारनाथ पैदल ट्रैकिंग नहीं करना चाहते है. तो आप घोड़ा, खच्चर और पालकी का उपयोग करके आप आराम से केदारनाथ पहुंच जायेगे.
• केदारनाथ में घोड़ा खच्चर का किराया लगभग 2500 से 4000 तक और पालकी का किराया लगभग 8000 से 10000 तक होता है.
• शाम तक केदारनाथ पहुंचने के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन करें. और मंदिर के पास स्थित टेंट, होटल, धर्मशाला या GMVN गेस्ट हाउस लेकर रात में आराम करें.
• केदारनाथ में आपको होटल, धर्मशाला, गेस्ट हॉउस आपको 1000 से लेकर 5000 रुपये तक मिल जायेगा. आप अपने बजट के अनुसार होटल बुक कर सकते है. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
दूसरा ऑप्शन: Secound Option :-
• अगर आप हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ जाना चाहते है तो आपको फाटा, सीरसी या गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर मिल जायेगा.
• हेलीकॉप्टर का किराया 2500 से 6000 रुपये तक रहता है.
• हेलीकॉप्टर से आप केदारनाथ लगभग 8 से 10 मिनट में पहुंच जायेगे.
• हेलीकॉप्टर की बुकिंग आपको पहले करनी पड़ेगी.
• हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिये आप IRCTC या उत्तराखंड हेलीकॉप्टर सेवा वेबसाइट से कर सकते है.
• केदारनाथ पहुंचने के बाद आप बाबा केदारनाथ के दर्शन करें. और मंदिर के पास स्थित टेंट, होटल, धर्मशाला या GMVN गेस्ट हाउस लेकर रात में आराम करें.
• केदारनाथ में आपको होटल, धर्मशाला, गेस्ट हॉउस आपको 1000 से लेकर 5000 रुपये तक मिल जायेगा. आप अपने बजट के अनुसार होटल बुक कर सकते है. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
तीसरा दिन: Third Day :-
• तीसरे दिन आपको केदारनाथ से वापसी करना है.
• आप केदारनाथ से सुबह 4 से 5 बजे तक गौरीकुंड के लिये निकल जाये. पैदल ट्रैकिंग करके गौरीकुंड तक आने में आपको 8 से 9 घंटे का समय लगेगा.
• गौरीकुंड से आप शेयरिंग जीप या टैक्सी लेकर आप सोनप्रयाग पहुंचे.
• सोनप्रयाग से आप आप शेयरिंग जीप या टैक्सी लेकर आप गुप्तकाशी पहुंचे.
• शाम तक गुप्तकाशी पहुंचने के बाद आप हरिद्वार/ऋषिकेश के लिए निकलें.
• अगर थकान ज़्यादा हो तो आप गुप्तकाशी में एक और रात रुक सकते हैं.
केदारनाथ यात्रा के लिये जरुरी समान: Essential items for Kedarnath Yatra :-
केदारनाथ यात्रा के लिये आपको गरम जैकेट, ऊनी टोपी, दस्ताने, ट्रेकिंग शूज़, टॉर्च, छड़ी, रेनकोट, पर्सनल दवाइयाँ, बैंड-एड, ड्राई फ्रूट्स, एनर्जी बार, पानी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी.
केदारनाथ जाने का बेस्ट टाइम: Best Time to Visit Kedarnath :-
केदारनाथ जाने का सबसे बेस्ट टाइम मई से जून तक महीना और सितम्बर से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम मौसम काफ़ी अच्छा रहता है. मानसून के समय में जाने से बचना चाहिए. क्यूंकि इस टाइम भारी बारिश और लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है.
केदारनाथ यात्रा का बजट: Kedarnath Yatra Budget :-
केदारनाथ की यात्रा करने में 3 से 4 दिन का समय लगता है. और अगर बजट की बात करें तो एक व्यक्ति का ट्रांसपोर्ट, होटल, भोजन और घूमने में लगभग 8000 से 20000 रुपये तक खर्च आयेगा. यह बजट केदारनाथ यात्रा का एक सामान्य बजट है. यात्रा का कुल बजट व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है.
केदारनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन: Kedarnath Yatra Registration :-
केदारनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीके से होता है. रजिस्ट्रेशन के बिना आप यात्रा नहीं कर सकते है. इसलिये रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: Online Registration :-
केदारनाथ यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप उत्तराखंड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है.
- Website: https://badrinath-kedarnath.gov.in/
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन: Offline Registration :-
केदारनाथ यात्रा का ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन आप ऋषिकेश, हरिद्वार, गौरीकुंड और सोनप्रयाग में बने केंद्रों से आप करा सकते है.
Read More
- Amarnath Yatra Kaise Kare 2025: सम्पूर्ण गाइड, रजिस्ट्रेशन, हेलीकॉप्टर सेवा, रूट, पैकेज और बजट गाइड :-
- हरिद्वार में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान, कब जाये, कैसे जाहाँ रुके, कितना आयेगा खर्च जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Badrinath Dham Yatra Guide 2025: कैसे करें यात्रा, रजिस्ट्रेशन, हेलीकॉप्टर बुकिंग, बजट और घूमने की जगहें