Amarnath Yatra Kaise Kare: अमरनाथ मंदिर भारत के जम्मू कश्मीर राज्य के अनंतनाग जिले में स्थित है और समुन्द्र तल से लगभग 12756 फिट की ऊंचाई पर स्थित है. यह मंदिर हिन्दू धर्म का बहुत ही पवित्र स्थान है यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ अमरनाथ यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी…
अमरनाथ: Amarnath :-
अमरनाथ मंदिर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर समुन्द्र तल से लगभग 12756 फिट की ऊंचाई पर स्थित है. यहाँ के गुफा में हर साल प्राकृतिक रूप से बर्फ का शिवलिंग बनता है. अमरनाथ गुफा में बने इसी शिवलिंग का दर्शन करने के लिये श्रद्धालु यहाँ पर आते है. मान्यता है की माता पार्वती के जिद करने पर इसी गुफा में भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी. अमरनाथ गुफा में भगवान शिव के साथ-साथ गणेश भगवान, माता पार्वती और कार्तिकेय भगवान की पूजा की जाती है. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु यहाँ पर दर्शन करने लिये आते है.
अमरनाथ की पौराणिक कथा: Legend of Amarnath :-
इसे भी पढ़े: Badrinath Dham Yatra Guide 2025: कैसे करें यात्रा, रजिस्ट्रेशन, हेलीकॉप्टर बुकिंग, बजट और घूमने की जगहें
पौराणिक कथा के अनुसार, जब माता पार्वती ने भगवान शिव से अमरत्व का रहस्य जानने की इच्छा जताई. तब भगवान शिवजी ने उन्हें एक गुप्त गुफा में लेकर गये. जिसे आज अमरनाथ गुफा के नाम से जाना जाता है. इसी गुफा में भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी. कथा सुनाने के दौरान भगवान शिव ने अपनी सभी सांसारिक वस्तुएँ त्याग दीं थी. जिसमे चंन्द्रमा, नंदी, गले का सर्प और अन्य आभूषण भी शामिल थे. इसी गुफा में भगवान शिव ने तपस्या की और अमर कथा का वर्णन किया. जिसे केवल एक कबूतर जोड़े ने सुना और वे अमर हो गए. इसी कारण अमरनाथ गुफा के पास आज भी एक जोड़ा कबूतर दिखाई देता है.
अमरनाथ यात्रा का मार्ग: Route to Amarnath Yatra :-
अमरनाथ यात्रा करने के दो मार्ग है. आज मै आपको इन दोनों मार्गो के बारे में बताने वाला हूँ.
पहलगाम मार्ग: Pahalgam Route :-
पहलगाम मार्ग अमरनाथ यात्रा तक पहुंचने के लिये सबसे लम्बा मार्ग है. यह मार्ग लगभग 48 किलोमीटर लम्बा है. यहाँ मार्ग बहुत ही पुराना और सबसे सुरक्षित मार्ग माना जाता है. इस मार्ग को पूरा करने में लगभग 3 से 4 दिन का समय लगता है. इस मार्ग से आप आराम से ट्रैकिंग करके आप अमरनाथ पहुंच जायेगे. पहलगाम मार्ग जम्मू से लगभग 315 किलोमीटर की दुरी पर है.
बालटाल मार्ग: Baltal Route :-
बालटाल मार्ग से अमरनाथ तक पहुंचने के लिये यह सबसे छोटा और कठिन मार्ग है. यह मार्ग लगभग 14 किलोमीटर लम्बा है. इस मार्ग से आप यात्रा करके एक दिन में अमरनाथ पहुंच जायेगे. लेकिन यह मार्ग बहुत ही कठिन और जोखिम भरा हुआ है. बालटाल मार्ग जम्मू से लगभग 400 किलोमीटर की दुरी पर है.
अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन: Registration for Amarnath Yatra :-
अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है. आज मै आपको इन दोनों तरीको के बारे में बताने वाला हूँ.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: Online Registration :-
अमरनाथ यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर (www.shriamarnathjishrine.com)(http://www.shriamarnathjishrine.com) कर सकते है.
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन: Offline Registration :-
अमरनाथ यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आप पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक और यस बैंक में जाकर आप यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
अमरनाथ यात्रा परमिट के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट: Documents required for Amarnath Yatra Permit :-
अमरनाथ यात्रा परमिट के लिये जरुरी डॉक्यूमेंट
- यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- स्वास्थ्य प्रमाण पत्र श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से जारी किये गये अस्पताल से बने होने चाहिए.
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र जैसे – आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस
अमरनाथ हेलीकॉप्टर सेवा: Amarnath Helicopter Service :-
अमरनाथ यात्रा के लिये हेलीकॉप्टर की भी सुविधा उपलब्ध रहती है. अमरनाथ यात्रा के लिये हेलीकॉप्टर आपको पहलगाम और बालटाल से मिल जायेगा. हेलीकॉप्टर की बुकिंग आप श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और ट्रेवल एजेंसियों के माध्यम से आप बुक करा सकते है.
अमरनाथ हेलीकॉप्टर का किराया: Amarnath Helicopter Fare :-
अमरनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर का किराया पहलगाम से पंचतरणी का लगभग एक व्यक्ति का एक तरफ का 4000 से 5500 रुपये तक होता है. और बालटाल से पंचतरणी तक का लगभग एक व्यक्ति का एक तरफ का 3000 से 4500 रुपये तक होता है.
अमरनाथ यात्रा के दौरान जरुरी सामान: Things required during Amarnath Yatra :-
अमरनाथ यात्रा के दौरान ले जाने के लिये आवश्यक समान जैसे – गर्म कपड़े, ऊनी जैकेट, दस्ताने, टोपी, छाता, रेनकोट, ट्रैकिंग जूते, मेडिकल किट, कपूर, टॉर्च, पावर बैंक, पानी की बॉटल और खाने पीने की चीजें लेकर जाना चाहिए.
अमरनाथ यात्रा का बजट: Budget for Amarnath Yatra :-
अमरनाथ यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति की यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. अमरनाथ यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 8000 से 20000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आयेगा. यह बजट अमरनाथ यात्रा का एक नार्मल बजट है.
अमरनाथ यात्रा में रुकने की व्यवस्था: Accommodation arrangements for Amarnath Yatra :-
अमरनाथ यात्रा में रुकने के लिये आपको बहुत सारे कैंपिंग टेंट मिल जायेगा. कैंपिंग टेंट का चार्ज लगभग 500 से 3000 रुपये एक रात की होती है. बालटाल, पहलगाम, और पंचतरणी में भी आपको रुकने के लिये टेंट और धर्मशाला मिल जायेगा. और पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर में आपको अच्छे होटल और धर्मशालाऐ भी मिल जायेगा.
अमरनाथ यात्रा 2025 पैकेज और कीमत: Amarnath Yatra 2025 Packages and Price :-
- अगर आप बालटाल से अमरनाथ की यात्रा करते है तो आपको ये पैकेज लगभग 12000 से 20000 रुपये प्रति व्यक्ति है.
- अगर आप पहलगाम से अमरनाथ यात्रा करते है तो आपको ये पैकेज लगभग 18000 से 30000 रुपये प्रति व्यक्ति है.
- अगर आप हेलिकॉप्टर से अमरनाथ की यात्रा करते है तो ये पैकेज लगभग 25000 से 40000 रुपये प्रति व्यक्ति है.
अमरनाथ यात्रा के लिए दिशानिर्देश: Guidelines for Amarnath Yatra :-
अमरनाथ यात्रा परमिट उन यात्रियों को नहीं दिया जाता है जिनकी उम्र 13 वर्ष से कम और 70 वर्ष से ज्यादा है.
- 6 महीने से अधिक गर्भवती महिलाओं को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाती है.
- यात्रा परमिट केवल उसी तारीख के लिये मान्य होगा. जिस तारीख के लिये वह जारी किया गया है.
- अमरनाथ यात्रा के लिये आप ग्रुप रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है. जिसके लिये कम से कम 5 और अधिकतम 50 यात्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.
Read More
- भारत में सोलो ट्रैवल के लिए टॉप 5 बेस्ट जगहें – बेस्ट टाइम और ट्रैवल गाइड
- सोलो ट्रिप के लिए 5 शानदार जगहें और ट्रैवल गाइड
- एडवेंचर प्रेमियों के लिए भारत की 10 बेहतरीन जगहें, जहां आपको ज़रूर जाना चाहिए