Beautiful Winter Destinations In Maharashtra: महाराष्ट्र भारत का बहुत ही खूबसूरत राज्य है. महाराष्ट्र में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ सर्दियों के दिनों में घूमने के लिये महाराष्ट्र के 5 खूबसूरत स्थानों के बारे में :-
नासिक: Nashik :-
इसे भी पढ़े: Rashtrapati Bhavan kaise Ghume, कैसे मिलेगा पास, क्या क्या देखे, टिकट बुकिंग, समय, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
नासिक महाराष्ट्र में स्थित बहुत ही खूबसूरत धार्मिक स्थान हैं. नासिक महाराष्ट्र के गोदावरी नदी के तट पर स्थित हैं. यहाँ पर पर्यटको को घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान हैं. सर्दियों के दिनों में यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना रहता हैं. नासिक में आप शिर्डी साईं और त्र्यंबकेश्वर मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. दर्शन करने के बाद नासिक के और भी बहुत सारे ऐतिहासिक स्थानों को घूम सकते हैं. हर साल सर्दियों में भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते हैं.
महाबलेश्वर: Mahabaleshwar :-
महाबलेश्वर महाराष्ट्र का बहुत ही फेमस और खूबसूरत हिल स्टेशन हैं. महाबलेश्वर में आपको घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान मिल जायेगे जैसे- महाबलेश्वर मंदिर, एल्फिन्स्टन पॉइंट, एलीफेंट हेड पॉइंट, वेन्ना झील, मैप्रो गार्डन, तपोला, आर्थर सीट और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान हैं. सर्दियों के दिनो में यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना हो जाता हैं. महाबलेश्वर की प्राकृतिक सुंदरता आपका दिल जीत लेगा. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये आते हैं.
पंचगनी: Panchgani :-
पंचगनी महाराष्ट्र में स्थित बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन हैं. पंचगनी में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान हैं जैसे- सिडनी प्वाइंट, कास पठार, टेबल लैंड और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान हैं. पंचगनी में आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं. यहाँ पर आप पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, हाईकिंग और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी को एन्जॉय कर सकते है. यहाँ की खूबसूरत वादियॉ आपका दिल जीत लेगा.
लोनावला: Lonavala :-
लोनावला महाराष्ट्र का बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. यहाँ पर घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है जैसे- टाइगर्स लीप, कार्ला केव्स और भाजा केव्स, ड्यूक्स नोज, राजमाची किला, नारायणी धाम मंदिर, झीलें, खूबसूरत झरने और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. सर्दियों के दिनों में यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना हो जाता है. सर्दियों के दिनों में भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है. यह हिल स्टेशन एडवेंचर प्रेमियों को बहुत ज़्यदा पसंद आता है.
अलीबाग: Alibaug :-
अलीबाग महाराष्ट्र का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. जो अपने खूबसूरत समुन्द्र तट के लिये प्रसिद्ध है. अलीबाग को महाराष्ट्र का गोवा भी कहाँ जाता है. अलीबाग में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है जैसे- वर्सोली बीच, कोलाबा किला, हरिहरेश्वर, मुरुद-जंजीरा किला और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. अलीबाग भीड़-भाड़ से दूर एक बहुत ही शांत स्थान है. यहाँ के समुन्द्र तट बहुत ही शांत और खूबसूरत है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर पिकनिक एन्जॉय करने के लिये आते है.
Read More
- New Year Party In Goa: नये साल पर पार्टी करने जाये गोवा के इन 6 खूबसूरत बीचो पर, जहाँ पर होती है जबरदस्त पार्टी :-
- Wedding Destinations In India: भारत के 6 मशहूर वेडिंग डेस्टिनेशन, जो शादियों को बनाती है बहुत खास, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Gangtok Ropeway Ride: गंगटोक रोपवे राइड, कैसे करें बुकिंग, टिकट प्राइज, समय, कब जाये, कैसे जाये जाने सम्पूर्ण जानकारी :-