Monsoon Travel Tips: बरसात का मौसम शुरू हो चूका है. बरसात के मौसम में घूमना सबको अच्छा लगता है. अगर आप भी बरसात के मौसम में कही घूमने जाने का प्लान बना रहे है. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ भारत के इन 7 जगहों पर बरसात के मौसम में बिल्कुल भी Travel नहीं जाना चाहिए…
Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश :-
Travel Tips: हिमाचल प्रदेश भारत का बहुत ही फेमस और खूबसूरत राज्य है. हिमाचल प्रदेश अपने खूबसूरत पहाड़, स्नो फॉल और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए बहुत ज़्यादा फेमस है. हिमाचल प्रदेश में बरसात के मौसम में बहुत ज़्यादा बारिश होती है. बरसात के मौसम में हिमाचल प्रदेश बहुत ज़्यादा लैंडस्लाइड और भूस्खलन होता है. लैंडस्लाइड होने के कारण यहाँ के रास्ते खराब हो जाते है. और बहुत सारे रास्ते बंद भी हो जाते है. मानसून के समय हमे हिमाचल प्रदेश की Travel नहीं करनी चाहिए.
बेस्ट टाइम :-
हिमाचल प्रदेश घूमने का सबसे अच्छा टाइम मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Uttarakhand:उत्तराखंड :-
Travel Tips: उत्तराखंड भारत का बहुत ही खूबसूरत राज्य है. उत्तराखंड अपने खूबसूरत वादियाँ और हिल स्टेशन के लिये सबसे ज़्यादा फेमस है. उत्तराखंड में घूमने के लिये मसूरी, ऋषिकेश, नैनीताल और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. बरसात के मौसम में उत्तराखंड में बहुत ज़्यादा बारिश होती है. जिससे बहुत ज़्यादा लैंडस्लाइड और भूस्खलन होता है. जिससे बहुत सारे रास्ते बंद हो जाते है. बरसात के मौसम में यहाँ पर यात्रा करना बहुत ज़्यादा जोखिम भरा होता है.
बेस्ट टाइम :-
उत्तराखंड घूमने का सबसे अच्छा टाइम फरवरी से जून तक का महीना और सितम्बर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Darjeeling:दार्जिलिंग :-
Travel Tips: दार्जिलिंग भारत का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. दार्जिलिंग अपने चाय के बागानो के लिये पूरी दुनियाँ में फेमस है. बरसात के मौसम में दार्जिलिंग में घूमना बहुत मुश्किल हो जाता है. बरसात में दार्जिलिंग में लैंडस्लाइड और भूस्खलन का खतरा बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है और घने कोहरे छा जाते हैं. जिससे पहाड़ो में गाड़ियां चलाना भी बहुत ज़्यादा मुश्किल हो जाता है. बरसात के मौसम में दार्जिलिंग घूमने को अवॉइड करना चाहिए.
बेस्ट टाइम :-
दार्जिलिंग घूमने का सबसे अच्छा टाइम अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Sikkim:सिक्किम :-
Travel Tips: सिक्किम भारत का बहुत ही फेमस और खूबसूरत स्थान है. सिक्किम दुनियाँ के तीसरे सबसे ऊंचे पर्वत शिखर कंचनजंगा के लिए जाना जाता है. बरसात के मौसम में सिक्किम में घूमना बहुत ज़्यादा मुश्किल हो जाता है. बरसात के मौसम में यहाँ के राश्ते ख़राब हो जाते है. और लैंडस्लाइड का भी खतरा बढ़ जाता है. जिससे रास्ते में बहुत सारे ट्रैफिक लग जाते है. बरसात के मौसम में सिक्किम की यात्रा हमे नहीं करनी चाहिए.
बेस्ट टाइम :-
सिक्किम घूमने का सबसे अच्छा टाइम मार्च से मई तक का महीना और अक्टूबर से दिसंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Goa:गोवा :-
Travel Tips: गोवा भारत का बहुत ही खूबसूरत राज्य है. गोवा अपने खूबसूरत समुद्र तट और नाईट लाइफ के लिये सबसे ज़्यादा फेमस है. बरसात के मौसम गोवा में बहुत ज़्यादा वर्षा होती है. जिससे गोवा में घूमना काफ़ी ज़्यादा मुश्किल हो जाता है. बरसात के मौसम में गोवा में होने वाले सभी वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी बंद हो जाती है. गोवा के समुन्द्र तट काफ़ी ज़्यादा गंदे हो जाते है. और पानी भी बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है. बरसात के मौसम में गोवा की यात्रा हमे अवॉइड करना चाहिए.
बेस्ट टाइम :-
गोवा घूमने का सबसे अच्छा टाइम अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Leh Ladakh:लेह लद्दाख :-
Travel Tips: लेह लद्दाख भारत का बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. लेह लद्दाख अपनी खूबसूरती के लिये पूरी दुनियाँ में फेमस है. बरसात के मौसम में लेह लद्दाख की तरफ जाने वाली सड़के लैंडस्लाइड और भूस्खलन का खतरा होता है. लेह – श्री नगर राजमार्ग और लेह -मनाली राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद भी जाता है. बरसात के मौसम में लेह लद्दाख की यात्रा हमे नहीं करनी चाहिए बहुत ही जोखिम और कठिनाइयों से भरा होता है.
बेस्ट टाइम :-
लेह लद्दाख घूमने का सबसे अच्छा टाइम अप्रैल से जुलाई तक का महीना और सितंबर से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Andaman Nicobar:अंडमान – निकोबार :-
Travel Tips: अंडमान निकोबार आईलैंड भारत का बहुत ही फेमस और खूबसूरत द्वीप समूह है. अंडमान अपने खूबसूरत समुन्द्र तट और वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी के लिये पूरी दुनियाँ में फेमस है. बरसात के मौसम में अंडमान में बहुत ज़्यादा बारिश और तेज हवाएं चलती है. बारिश के समय में यहाँ के वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी बंद हो जाती है. और समुन्द्र का पानी भी बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है. बरसात के मौसम में अंडमान – निकोबार आईलैंड हमे अवॉइड करना चाहिए.
बेस्ट टाइम :-
अंडमान – निकोबार आईलैंड घूमने का सबसे अच्छा टाइम अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
Nice News 👍👍
Nice News you good information.