Best Scuba Diving Places In India: अगर आप स्कूबा डायविंग के शौकीन है.और पानी के नीचे की दुनियाँ को देखना चाहते है. तो हमारे भारत देश में ऐसी बहुत सारी जगह है. जहाँ पर आप स्कूबा डायविंग करके पानी के नीचे की दुनियाँ को देख सकते है. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ भारत के 5 सबसे बेहतरीन स्थान के बारे में जहाँ पर आप स्कूबा डायविंग के साथ-साथ बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है..
Andaman:अंडमान :-
ये भी पढ़े: Best Scuba Diving in Asia: ये है एशिया के 7 सबसे बेहतरीन आइलैंड, जहाँ पर होती है बेस्ट स्कूबा डायबिंग:-
अंडमान भारत का बहुत ही खूबसूरत दीप समूह है. हर साल बहुत सारे पर्यटक अंडमान घूमने के लिये होते है. अंडमान स्कूबा डायविंग के लिये बेहतरीन जगहों में से एक है. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. यहाँ पर आपको देखने के बहुत सारे समुद्री जीव जंतु देखने को मिलेंगे. अंडमान में स्कूबा डायविंग के लिये स्वराज आईलैंड, शहीद आईलैंड और भी बहुत सारे फेमस आईलैंड है. जहाँ पर स्कूबा डायबिंग का मज़ा ले सकते है. अंडमान में हैवलाक आईलैंड के पास डिक्सन पिनैकल साइट स्कूबा डायविंग के लिये परफेक्ट जगह है. यहाँ पर आप 35 मीटर तक स्कूबा डायविंग का मज़ा ले सकते है. अंडमान में स्कूबा डाइविंग करने के साथ साथ आप यहाँ पर बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है.
बेस्ट टाइम :-
अंडमान आने का सबसे बेस्ट टाइम दिसंबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. अंडमान का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पोर्ट ब्लेयर है.
Lakshadweep:लक्षद्वीप :-
लक्षद्वीप भारत का एक बहुत ही फेमस और खूबसूरत द्वीप समूह है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट लक्षद्वीप घूमने के लिए आते हैं. लक्षद्वीप में आपको समुद्र के नीचे बहुत सारी गुफाएं देखने को मिलेंगी. कोरल रीफ और अंडरवाटर गुफाएं लक्षद्वीप की सबसे बड़ी खासियत है. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. लक्षद्वीप में आप 20 मीटर गहराई तक स्कूबा डायविंग कर सकते है. यहाँ पर आपको बहुत सारे समुद्री जीव जंतु देखने को मिल जायेगा. लक्षद्वीप में स्कूबा डाइविंग के लिए बंगाराम द्वीप, अगात्ती द्वीप और कदमत फेमस द्वीप है. लक्षद्वीप में स्कूबा डाइविंग करने के साथ साथ आप यहाँ पर बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है.
बेस्ट टाइम :-
लक्षद्वीप आने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. लक्षद्वीप पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट अगाती एयरपोर्ट है.
Netrani Island:नेत्रानी आईलैंड :-
नेत्रानी आईलैंड भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित बहुत ही फेमस और खूबसूरत आईलैंड है. नेत्रानी आईलैंड स्कूबा डायविंग करने के सबसे बेस्ट जगहों में से एक है. नेत्रानी आईलैंड को हार्ट शेप आइलैंड, पेंग्वीन आइलैंड, कबूतर द्वीप और बजरंगी द्वीप के भी नाम से जाना जाता है. अगर आप स्कूबा डायविंग के प्रेमी है तो ये आईलैंड आपके लिये स्वर्ग है. स्कूबा डायविंग करते यहाँ पर आपको बहुत सारे वनस्पति, जीव-जंतु, कोरल रीफ और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगी. यहाँ पर आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है. जैसे – स्नोर्केलिंग, अंडर वॉटर फोटोग्राफी, बोट राइड और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. नेत्रानी आईलैंड का बहुत ही ज़्यादा साफ और नीला है. इस आईलैंड की खूबसूरती आपका मन मोह लेगा.
बेस्ट टाइम :-
नेत्रानी द्वीप आने का बेस्ट टाइम दिसंबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. नेत्रानी द्वीप का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट मैंगलौर एयरपोर्ट है.
Goa:गोवा :-
गोवा भारत के बहुत ही फेमस और खूबसूरत स्थानों में से एक है. गोवा अपने समुद्री तटो और नाईट लाइफ पार्टियों के लिये मशहूर है. और स्कूबा डायविंग के लिये गोवा सबसे अच्छे स्थानों में से एक है. गोवा में हर साल बहुत सारे टूरिस्ट घूमने के लिये आते है. गोवा में स्कूबा डायविंग करने के लिये ग्रांडे आईलैंड, बैट आईलैंड और सूजी आईलैंड स्कूबा डायविंग के लिये बेस्ट जगह है. गोवा में स्कूबा डायविंग करने के साथ साथ आप यहाँ पर बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी का मज़ा ले सकते है. गोवा में स्कूबा डायविंग के अलावा आप गोवा के बीच पर सनसेट का आंनद ले सकते है. और गोवा के खूबसूरत शांत बीच पर टाइम स्पेंड कर सकते है. गोवा की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
बेस्ट टाइम :-
गोवा आने का बेस्ट टाइम नवंबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. गोवा का नजदीकी एयरपोर्ट दाबोलींन इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. और यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन मड़गाव रेलवे स्टेशन है.
Puducherry:पुडुचेरी :-
पुडुचेरी भारत का बहुत ही फेमस और खूबसूरत स्थान है. पुडुचेरी को भारत का फ्रेंच कैपिटल कहा जाता है. पुडुचेरी में स्कूबा डायविंग करने के लिये टेम्पल रीफ, कूल शार्क रीफ, अरविंद्स वाल और भी बहुत सारे स्थान है. जहाँ पर सबसे अच्छी स्कूबा डाइविंग होती है. पुडुचेरी में स्कूबा डायविंग करने के अलावा आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है. जैसे – स्नोर्केलिंग, बोट राइड, साइटसीइंग और भी बहुत सारे एक्टिविटी कर सकते है. पुडुचेरी में स्कूबा डायविंग करते हुए आपको बहुत सारे जीव जंतु, रंग बिरंगी मछली, डूबे हुए जहाज के अवशेष, गुफाये, जलीय जीव और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगी. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट स्कूबा डायविंग करने के लिये पुडुचेरी में आते है.
बेस्ट टाइम :-
पुडुचेरी आने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. पुडुचेरी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पुडुचेरी एयरपोर्ट है.
Read More:
दक्षिण गोवा में घूमने के 10 खूबसूरत बीच
नॉर्थ गोवा में घूमने के 8 खूबसूरत बीच
अगर आप कश्मीर घूमने जा रहे है, तो इन खूबसूरत स्थानो को जरूर देखे