Best Scuba Diving in Asia: ये है एशिया के 7 सबसे बेहतरीन आइलैंड, जहाँ पर होती है बेस्ट स्कूबा डायबिंग:-

Best Scuba Diving in Asia: अगर आप को स्कूबा डायबिंग बहुत ज्यादा पसंद है और आप पानी के नीचे की दुनियाँ को एक्सप्लोर करना चाहते है. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ. स्कूबा डायबिंग के लिये फेमस एशिया के 7 सबसे बेहतरीन आइलैंड के बारे में जहाँ पर होती है सबसे अच्छी स्कूबा डायविंग और यहाँ पर देखने के लिये बहुत सारे जीव-जंतु मिलेंगे…

Sipadan Island, Malaysia: सिपादान आईलैंड, मलेशिया :-

Best Scuba Diving in Asia
Images: unsplash

ये भी पढ़े: भारत के इन 5 जगहों पर होती है, सबसे बेहतरीन स्कूबा डायविंग

सिपादान आईलैंड मलेशिया का बहुत ही खूबसूरत एकमात्र समुद्री आईलैंड  है. यह आईलैंड मलेशिया के पूर्वी तट सेलेब्स सागर में स्थित है. यह आईलैंड हिन्द-प्रशांत महासागर के केंद्र में है. सिपादान आईलैंड स्कूबा डायबिंग के लिये एशिया के सबसे बेहतरीन जगहो में से एक है. सिपादान आईलैंड में स्कूबा डायबिंग करते हुए पानी के नीचे देखने के लिये हॉकबिल कछुए, हरा समुद्री कछुए, बाराकुडा, जैक मैकेरल, पोम्पानोस, ट्रेवली, मंटा रे, ईगल रे, स्कैलप्ड, हैमरहेड शार्क, व्हेल शार्क, ट्रिगरफ़िश, ईल, ऑक्टोपस और भी बहुत सारे जीव-जंतु पाये जाते है. सिपादान आईलैंड दुनिया का सबसे शानदार स्कूबा डाईविंग स्पॉट है. इस आईलैंड पर स्कूबा डाविंग करते हुए पानी के नीचे की दुनियाँ को देखकर आपका दिल ख़ुश हो जायेगा.

बेस्ट टाइम :-

सिपादान आईलैंड घूमने जाने का सबसे अच्छा टाइम अप्रैल से नवंबर तक महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

Derawan Island, Indonesia: डेरावन आईलैंड, इंडोनेशिया :-

Best Scuba Diving in Asia

डेरावन आईलैंड इंडोनेशिया के पूर्वी कालीमंतन प्रांत में स्थित खूबसूरत आईलैंड है. पूर्वी कालीमंतन प्रांत में कुल 31 आईलैंड आते है. जिनमे से सबसे फेमस डेरावन, मारतुआ, सांगलाकी और काकाबन आईलैंड है. डेरावन आईलैंड स्कूबा डायबिंग के लिये एशिया के बेस्ट जगहों में से एक है. इस आईलैंड पर रीफ मछलियों की 872 प्रजातियां और कोरल की 507 प्रजातियां पायी जाती है. स्कूबा डायबिंग करते हुए पानी के नीचे आपको देखने के लिये स्पैनिश मैकेरल, नेपोलियन व्रेस, जैक, वृश्चिक मछली, कटल फ़िश, जेलीफ़िश, मगरमच्छ मछली, बैटफ़िश, समुद्री घोड़े और भी बहुत सारे जीव-जंतु देखने को मिल जायेगे. डेरावन आईलैंड के पानी के नीचे की दुनियाँ आपका दिल जीत लेगा.

बेस्ट टाइम :-

डेरावन आईलैंड घूमने जाने का सबसे अच्छा टाइम अप्रैल से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

Palawan, Philippines: पलावन, फिलीपींस :-

Best Scuba Diving in Asia

पलावन आईलैंड फिलीपींस का बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है. यह आईलैंड दुनियाँ के सबसे खूबसूरत आईलैंड में से एक है. इस आईलैंड का पानी बहुत ही ज्यादा क्रिस्टल और रेत बिल्कुल सफ़ेद है. पानी क्रिस्टल और साफ होने की वजह से बहुत सारी मछलियों और कछुए तैरते हुए दिखाई देते है. पलावन आइलैंड स्कूबा डायबिंग करने के लिये एशिया के बेस्ट जगहों में से एक है. यहाँ पर स्कूबा डायबिंग करते हुए पानी के नीचे देखने के लिये डॉल्फिन, शार्क की कई प्रजातियां, मंटा, कछुए की कई प्रजातियां , व्हेल, रंग-बिरंगी मछलियां, पायलट व्हेल, रैसे, डुगोंग, स्कैल्पड हैमरहेड, ईगल रे, मंटा रे और भी बहुत सारे जीव-जंतु पाये जाते है. इसके अलावा यहाँ पर द्वितीय विश्व युद्ध के बहुत सारे जापानी जहाज और हथियार का मलबा भी देखने को मिल जायेगा.

बेस्ट टाइम :-

पलावन आईलैंड घूमने जाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

Andaman Nicobar Island, India: अंडमान निकोबार आइलैंड, भारत :-

Best Scuba Diving in Asia

अंडमान निकोबार भारत का बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है. अंडमान अपने खूबसूरत समुद्र तट और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए बहुत ज़्यादा फेमस है. अंडमान और निकोबार स्कूबा डायबिंग के लिये एशिया के सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. अंडमान में स्कूबा डायबिंग के लिये स्वराज आईलैंड, शहीद आईलैंड और भी बहुत सारे फेमस आईलैंड है. जहाँ पर स्कूबा डायबिंग का मज़ा ले सकते है. इस आईलैंड पर स्कूबा डायबिंग करते हुए पानी के नीचे देखने के लिये रंग- बिरंगी मछलियां, समुद्री कछुए, जीवित मूंगे, क्लीनर मछली, नुडिब्रांच, जोकर मछली, झींगा मछली, तितली मछली और भी बहुत सारे जीव जंतु आपको देखने को मिलेंगे. अंडमान में हैवलाक आईलैंड के पास डिक्सन पिनैकल साइट स्कूबा डायविंग के लिये परफेक्ट जगह है.

बेस्ट टाइम :-

अंडमान निकोबार आइलैंड घूमने जाने का सबसे अच्छा टाइम अक्टूबर से मई तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

Raja Ampat Island, Indonesia: राजा अम्पैट आईलैंड, इंडोनेशिया :-

Best Scuba Diving in Asia

राजा अम्पैट आईलैंड इंडोनेशिया के बर्ड्स हेड प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिमी सिरे पर स्थित बहुत ही खूबसूरत आईलैंड है. यहाँ पर चार मुख्य आईलैंड है और 1500 से ज़्यादा छोटे-छोटे आईलैंड है. राजा अम्पैट आईलैंड स्कूबा डायबिंग के लिये एशिया के बेस्ट जगहों में से एक है. इस आईलैंड पर कोरल की 540 प्रजातियां, मोलस्क की 700 प्रजातियां, मुंगे की 537 से अधिक प्रजातियाँ और 1000 से ज़्यादा प्रजातियाँ मछलियों की पायी जाती है. इस आईलैंड पर स्कूबा डायबिंग करते हुए पानी के नीचे देखने के लिये मंटा रे, पिग्मी सीहॉर्स, वोबेगोंग, बैटफ़िश, टूना मछली, स्नैपर,बाराकुडा, क्लीनर झींगा, कछुए, विशाल ट्रेवेली और भी बहुत सारे जीव-जंतु आपको देखने को मिल जायेंगे. राजा अम्पैट आईलैंड में दुनियाँ की लगभग 75% प्रजातियाँ यहाँ पर पायी जाती है.

बेस्ट टाइम :-

राजा अम्पैट आईलैंड में घूमने जाने का सबसे अच्छा टाइम नवंबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

Similan Island, Thailand: सिमिलन आईलैंड, थाईलैंड :-

Best Scuba Diving in Asia

सिमिलन आईलैंड थाईलैंड के फांग नगा प्रांत के तट पर स्थित बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है. सिमिलन आईलैंड 11 छोटे-छोटे आइलैंड से मिलकर बना एक आइलैंड है. सिमिलन आईलैंड थाईलैंड का बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है. ये आईलैंड अपने नीले पानी, सफ़ेद रेत, हरे भरे वर्षा वन और ग्रेनाइट की चट्टाने से घिरा हुआ है. अंडमान सागर में बसा सिमिलन आईलैंड स्कूबा डाइविंग के लिये एशिया के सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. सिमिलन आईलैंड पर स्कूबा डायबिंग करते हुए पानी के नीचे देखने के लिये घोस्ट पाइपफ़िश, बाराकुडा, मेंटिस झींगा, न्यूडिब्रांच, स्नैपर, शार्क, व्हाइटटिप, ब्लैकटिप, कछुए, बैटफ़िश, ट्रिगरफ़िश, ट्रेवेलियां, गोल्डन पायलट जैक, बहुत सारी प्रजातियां की मछली और भी बहुत सारे जीव-जंतु पाये जाते है.

बेस्ट टाइम :-

सिमिलन आईलैंड जाने का सबसे अच्छा टाइम दिसम्बर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है

Komodo Island Indonesia: कोमोडो आईलैंड इंडोनेशिया :-

Best Scuba Diving in Asia

कोमोडो आईलैंड इंडोनेशिया का एक छोटा सा आईलैंड है. कोमोडो आईलैंड में दुनियां की सबसे बड़ी छिपकली कोमोडो ड्रैगन पायी जाती है. इसलिए इस आईलैंड का नाम कोमोडो आईलैंड पड़ा. कोमोडो आईलैंड स्कूबा डायबिंग के लिये एशिया के बेस्ट जगहों में से एक है. यहाँ पर स्कूबा डायबिंग करते हुए पानी के नीचे आपको देखने के लिये डॉल्फ़िन, ऑक्टोपस, ईल, ईगल रे, कछुए, रंग बिरंगी मछलियां, दुर्लभ प्रजाति के जीव जंतु और भी बहुत सारे जीव-जंतु देखने को मिल जायेंगे. स्कूबा डायबिंग करते हुए पानी के नीचे की दुनियाँ को देखकर आपका दिल ख़ुश हो जायेगा.

बेस्ट टाइम :-

कोमोडो आईलैंड जाने का सबसे बेस्ट टाइम मार्च से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

Read More:

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
हॉलीवुड की टॉप 10 नई फिल्में: 2024 की सबसे बड़ी हिट्स, जो आपको जरूर देखनी चाहिए हिंदी में देखे हॉलीवुड की टॉप 10 बेहतरीन फिल्में :- ये है हॉलीवुड की टॉप 10 हिस्टोरिकल मूवीज :- हिंदी में देखे हॉलीवुड की इन हिस्टोरिकल मूवीज को, देखे पुरी लिस्ट :- ये है हॉलीवुड की सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल मूवीज :- हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में जम्मू कश्मीर की धड़कन सिमरन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- मनमोहन सिंह की जीवनी :- मनमोहन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- स्विट्ज़रलैंड में पर्यटको को रुकने के लिये 10 सबसे बेस्ट जगह :- ये हैं स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिये सबसे बेहतरीन स्थान :- स्विट्ज़रलैंड में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान :- न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :-