North Goa Beaches : नॉर्थ गोवा में घूमने के 8 खूबसूरत बीच :-

North Goa Beaches: गोवा में हर साल बहुत सारे देशी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिये आते है. नॉर्थ गोवा अपने खूबसूरती, नाईटलाइफ, कसीनो और पार्टियों के लिये बहुत फेमस है. नॉर्थ गोवा अपने समुन्द्र तट और सी फूड के लिये भी बहुत फेमस है. नॉर्थ गोवा में आप बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी जैसे – स्कूबा डाइविंग, बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग, स्पीड बोट राइड्स, सर्फबोर्ड, वेकबोर्डिंगबोट राइड, वॉटर स्कूटर, जेट स्की, डॉल्फिन राइड और भी बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी का लुप्त उठा सकते है. नॉर्थ गोवा में बहुत सारे फेमस मार्केट है. नॉर्थ गोवा में हर साल बहुत सारे टूरिस्ट छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं. नॉर्थ गोवा में बहुत सारे बीच हैं जो अपने खूबसूरती के लिये बहुत फेमस है. वैसे तो नॉर्थ गोवा में बहुत सारे बीच है. लेकिन आज मै आपको नॉर्थ गोवा के 8 खूबसूरत बीच के बारे में बताने वाला हूँ.

North Goa Beaches

बागा बीच: Baga Beach North Goa :-

North Goa Beaches
Images Source: pinterest

 बागा बीच नॉर्थ गोवा में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध समुन्द्र तट है. बागा बीच नॉर्थ गोवा का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला बीचो में से एक है. यहाँ पर हर साल पर्यटक भारी संख्या में छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं. बागा बीच पर सूर्यास्त का दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है जो आपका मन मोह लेगा. बागा बीच की नाईट लाइफ भी बहुत ही प्रसिद्ध है. बहुत सारे पर्यटक गोवा की नाईट लाइफ एन्जॉय करने और पार्टी करने के लिये आते है. बागा बीच पर आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं. जैसे- बॉडी बोर्डिंग, पैडल बोर्डिंग, सिंगल और डबल कयाकिंग, स्पीड बोट राइड्स, सर्फबोर्ड, वेकबोर्डिंगबोट राइड, वॉटर स्कूटर, जेट स्की, डॉल्फिन राइड और भी बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी का लुप्त उठा सकते है. बागा बीच के आस पास आपको बहुत सारी छोटी बड़ी दुकाने मिल जायेगी. जहाँ पर आप हस्तशिल्प वस्तुएं, कृत्रिम गहने,कपडे और भी बहुत सारी चीजों की आप शॉपिंग कर सकते है. बागा बीच के आस पास आपको बहुत सारी खाने के रेस्टोरेंट मिल जायेगी. जहाँ पर आप खाने का लुप्त उठा सकते है. और यहाँ पर आप फेमस सीफूड का भी लुप्त उठा सकते है.

अंजुना बीच: Anjuna Beach North Goa :-

North Goa Beaches
Images Source: pinterest

North Goa Beaches: अंजुना बीच नॉर्थ गोवा का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत समुन्द्र तट है. अंजुना बीच वागटोर और चपोरा बीच के बीच में स्थित है. अंजुना बीच बिदेशी पर्यटक के लिये काफ़ी प्रसिद्ध है. हर साल भारी मात्रा में बहुत सारे विदेशी टूरिस्ट आते है. अंजुना बीच पर आप योगा, मसाज, मालिश इत्यादी क्रियाओ का लुप्त भी उठा सकते है. अंजुना बीच पर आप बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. जैसे -बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग,जेट स्कीइंग और विंडसर्फिंग और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. अंजुना बीच का पिस्सू बाजार बहुत ही खूबसूरत बाजार है. यहाँ पर आप कलात्मक आभूषण,जटिल मूर्तियां, स्मृति चिन्ह, कपड़े और भी बहुत सारी चीजों की खरीददारी कर सकते है. अंजुना बीच के आस पास बहुत सारी खाने की दुकाने मिल जायेगी जहाँ पर आप खाने का लुप्त उठा सकते है.

मोरजिम बीच: Morjim Beach North Goa :-

Morjim Beach North Goa
Images Source: pinterest

 मोरजिम बीच दक्षिण गोवा का बहुत ही लोकप्रिय बीचो में से एक है. मोरजिम बीच का तट बहुत ही शांत और खूबसूरत है. मोरजिम बीच को टर्टल बीच के नाम से भी जाना जाता है. मोरजिम बीच पर हर साल काफी मात्रा में टूरिस्ट आते है. मोरजिम बीच पर फैली सफ़ेद रेत पर्यटक को बहुत ज़्यादा आकर्षित करता है. मोरजिम बीच पर सबसे ज़्यादा विदेशी टूरिस्ट आते है. यहाँ पर आप सनबाथ और स्विमिंग भी कर सकते है. यह बीच हनीमून कपल्स के लिये भी काफ़ी फेमस है. पर्यटक यहाँ पर भीड़ -भाड़ और शोर गुल से दूर अकेले में समय व्यतीत करने के लिये आते हैं. मोरजिम बीच का दृश्य बहुत ही मनमोहक होता है. और यहाँ पर आपको एक अलग ही शांति और सुकून मिलेगा. मोरजिम समुद्र तट पर आपको ओलिव रिडले समुद्री कछुए देखने को मिल जायेंगे. और बहुत सारे पक्षी भी देखने को मिलेंगे जैसे -किंगफिशर, सैंड प्लोवर, क्विल, टर्नस्टोन्स, कोयल, सैंडपाइपर्स और भी बहुत सारे पक्षी देखने को मिलेंगे.

वागाटोर बीच: Vagator Beach North Goa :-

Vagator Beach North Goa
Images Source: pinterest

North Goa Beaches: वागाटोर बीच नॉर्थ गोवा का बहुत ही खूबसूरत समुन्द्र तट है. वागाटोर बीच अपने शांत वातावरण के लिये प्रसिद्ध है. इस बीच पर हर साल काफी मात्रा में पर्यटक आते है. वागाटोर बीच पर चलते हुऐ सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है. जो आपका मन मोह लेगा. डिस्को वैली वागाटोर बीच का एक हिस्सा है. जो गोवा में डांस पार्टी के लिए बहुत मशहूर है. वागाटोर बीच की सफ़ेद रेत और आकर्षक चट्टानों लोगो को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है. वागाटोर बीच पर दिन रात पार्टियां चलती रहती है.वागाटोर बीच के पास सप्ताह में बुधवार के दिन बहुत ही फेमस मार्केट ‘फ्ली मार्केट’ लगता है. जहाँ से आप हस्तशिल्प, कपडे, आभूषण, उपहार, पुरानी वस्तुएं और भी बहुत सारी चीजों की आप शॉपिंग कर सकते है. वागाटोर बीच के आस पास बहुत सारी खाने की दुकाने मिल जायेगी जहाँ पर आप भोजन का लुप्त उठा सकते है.

कलंगुट बीच: Calangute Beach North Goa :-

 North Goa Beaches
Images Source: pinterest

 कलंगुट बीच नॉर्थ गोवा का सबसे लंबा और खूबसूरत समुद्र तट है.कलंगुट बीच को बीचो की रानी भी कहाँ जाता है. कलंगुट बीच कैंडोलिम समुद्र तट से बागा समुद्र तट तक फैला है. इस बीच का रेत काफी चमकीला और सुन्दर होता है. इस बीच पर पर्यटक की काफी ज़्यादा भीड़ होती है. कलंगुट बीच की नाईट लाइफ पर्यटको को सबसे ज़्यादा आकर्षित करता है. यह बीच अपने आप में बहुत ही खास है. कलंगुट बीच गोवा के सबसे व्यस्त बीचो में से एक है. कलंगुट बीच पर आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है जैसे – जेट स्कीइंग,पैराग्लाइडिंग, कैटमरन सेलिंग, सर्फिंग, बानाना राइड्स, पैरासेलिंग और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी आप कर सकते है. कलंगुट बीच के आस पास बहुत सारे छोटी बड़ी दुकाने मिल जायेगी. जहाँ पर आप आभूषण, रेशम के कपड़े, पुरानी वस्तुएं, उपहार, स्मृति चिन्ह और भी बहुत सारे चीजों की आप शॉपिंग कर सकते है.

सिंक्वेरिम बीच: Sinquerim Beach North Goa :-

Sinquerim Beach North Goa
Images Source: pinterest

North Goa Beaches: सीक्वेरियम बीच नॉर्थ गोवा का बहुत ही खूबसूरत समुद्र तट है. यह बीच भीड़ भाड़ से दूर बहुत ही शांत बीच है. सिंक्वेरिम बीच नॉर्थ गोवा का सबसे छोटा बीच है. इस बीच हर साल काफ़ी मात्रा में पर्यटक अपनी छुट्टियां बिताने के लिये आते है. सिंक्वेरिम बीच पर विदेशी पर्यटक भी काफी ज़्यादा आते है. इस बीच का रेत पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है. बहुत सारे पर्यटक इस बीच पर लेट करके आराम करना पसंद करते है. सिंक्वेरिम बीच की खूबसूरती आपको एक अलग ही अनुभव प्रदान करेंगी. सिंक्वेरिम बीच के पास ही अगुआड़ा किला भी है. जिसे आप घूम सकते हो. सिंक्वेरिम बीच पर आप नाईट लाइफ का भी आंनद ले सकते है. सिंक्वेरिम बीच पर आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते है. जैसे – स्कूबा डाइविंग,वाटर स्कीइंग, विंडसर्फिंग,पैरा सेलिंग, डॉलफिन राइड और भी बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है.

अरामबोल बीच: Arambol Beach North Goa :-

Arambol Beach North Goa
Images Source: pinterest

अरामबोल बीच नॉर्थ गोवा की एक खूबसूरत समुद्र तट है. अरामबोल बीच का एक तरफ जंगल और दूसरी तरफ समुद्र है. यह बीच पत्थर के चट्टानों से घिरा हुआ है. अरामबोल बीच का रेत बहुत ही सफ़ेद और पानी साफ है. हर साल बहुत सारे पर्यटक इस बीच घूमने के लिये आते है.अरामबोल बीच पर सनसेट का नजारा काफ़ी खूबसूरत होता है. जिसे देखकर आप मंत्र मुग्ध हो जाएंगे. यह एक शांत बीच है अरामबोल बीच पर आप रात के पार्टियों का आनंद उठा सकते है. और आप अपने दोस्तों के साथ यहाँ की पार्टी को एन्जॉय कर सकते है. सप्ताह के लास्ट में एक बार अरामबोल बीच पर मार्केट लगती है. जहाँ पर आप सस्ते रेट में शॉपिंग कर सकते हो. अरामबोल बीच के आस पास आपको खाने की छोटी बड़ी हर स्टॉल मिल जायेगी. जहाँ पर आप यहाँ के लोकल खाने का लुप्त उठा सकते है. और यहाँ के फेमस सी फूड को भी ट्राई कर सकते हैं.

मंड्रेम बीच: Mandrem Beach North Goa :-

Mandrem Beach North Goa
Images Source: pinterest

North Goa Beaches: मंड्रेम बीच नॉर्थ गोवा का प्रमुख प्रसिद्ध बीचो में से एक है. यह बीच चपोरा से अरामबोल बीच तक फैला हुआ है. मंड्रेम बीच का सफ़ेद रेत पर्यटको को बहुत आकर्षित करता है. यह बीच बहुत ही शांत और स्वच्छ है. शहर के भीड- भाड से दूर आप यहाँ शांति का अनुभव ले सकते है. हर साल बहुत सारे पर्यटक देश-विदेश से मंड्रेम बीच पर छुट्टियां एन्जॉय करने आते हैं. मंड्रेम बीच की नाइटलाइफ कुछ खास नहीं है. मंड्रेम बीच पर बहुत सारे नारियल और ताड़ के पेड़ आपको देखने को मिलेंगे. मंड्रेम बीच के आस पास आपको खाने की छोटी बड़ी दुकाने मील जायेगी. जहाँ पर आप भोजन का लुप्त उठा सकते है.

Read More:

1 thought on “North Goa Beaches : नॉर्थ गोवा में घूमने के 8 खूबसूरत बीच :-”

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-