Goa Tourist Place: गोवा में हर साल बहुत सारे पर्यटक घूमने के लिये आते है. गोवा अपने खूबसूरती, नाईटलाइफ, कसीनो और पार्टियों के लिये बहुत फेमस है. गोवा अपने खूबसूरत समुन्द्र तट और सी फूड के लिये भी बहुत फेमस है. गोवा में आप बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी जैसे – स्कूबा डाइविंग, बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग, स्पीड बोट राइड्स, सर्फबोर्ड, वेकबोर्डिंगबोट राइड, वॉटर स्कूटर, जेट स्की, डॉल्फिन राइड और भी बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी का लुप्त उठा सकते है. गोवा में बहुत सारे फेमस मार्केट है जहाँ पर आप शॉपिंग कर सकते है. गोवा में हर साल बहुत सारे टूरिस्ट छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं. गोवा में बहुत सारे बीच, चर्च, मंदिर, किला और भी बहुत सारे स्थान हैं जो अपने खूबसूरती के लिये बहुत फेमस है. वैसे तो गोवा में बहुत सारे घूमने के स्थान है. लेकिन आज मै आपको गोवा के 10 खूबसूरत स्थान के बारे में बताने वाला हूँ.
दूधसागर वाटर फॉल: Dudhsagar Falls Goa :-
दूधसागर वाटरफॉल गोवा और कर्नाटक के बॉर्डर पर स्थित है. दूधसागर वॉटरफॉल बहुत ही खूबसूरत और प्राकृतिक सुंदरता से भरपुर है. दूध सागर वाटरफॉल भारत का चौथा सबसे ऊंचे वाटर फॉल में से एक है. यह वाटर फॉल पणजी से 60 किलोमीटर दूर साउथ गोवा में स्थित है. दूधसागर वॉटरफॉल का पानी 320 मीटर ऊंचाई से गिरता है. इस वाटरफॉल को देखने के लिए हर साल देश – विदेश से बहुत सारे पर्यटक यहाँ पर आते है. पर्यटक इस वाटर फॉल को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक देखने के लिये जा सकते है. दूधसागर वाटरफॉल तक पहुंचने के लिये पर्यटको को लम्बी ट्रैकिंग करनी पड़ती है. वाटरफॉल के आस पास के घने जंगल और नदी पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है. दूधसागर वाटरफॉल का पानी बिल्कुल दूध की तरह सफ़ेद दिखती है. जो पर्यटको का मन मोह लेता है.
रीस मैगोस किला: Reis Magos Fort Goa :-
Goa Tourist Place: रीस मैगोस किला गोवा की राजधानी पणजी में मंडोवी के तट पर स्थित है. इस किले को पुर्तगालियों द्वारा बनवाया गया था. रिस मैगोस किला गोवा का सबसे पुराना किला है. 1551 में रीस मैगोस किले का निर्माण पुर्तगालियों द्वारा बुर्ज के रूप में किया गया था. रीस मैगोस किले का निर्माण दो बार में हुआ था . इस किले का पहला निर्माण 1551 में हुआ था. और इस किले का अंतिम आकर 1707 में बनाया गया था. 18 वी शताब्दी में मराठा शासको के खिलाफ युद्ध के दौरान रीस मैगोस किला बहुत उपयोगी साबित हुआ था. रिस मैगोस किले पर 1798 से 1813 तक ब्रिटिश सेना का कब्ज़ा रहा था. रीस मैगोस किले को जून 2012 के महीने में पर्यटको को देखने के लिए खोल दिया गया था. यह किला सोमवार के दिन बंद रहता है. और बाकि दिन खुला रहता है. यह किला सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है.
कलंगुट बीच: Calangute Beach Goa :-
कलंगुट बीच नॉर्थ गोवा का सबसे लंबा और खूबसूरत समुद्र तट है.कलंगुट बीच को बीचो की रानी भी कहाँ जाता है. कलंगुट बीच कैंडोलिम समुद्र तट से बागा समुद्र तट तक फैला है. इस बीच का रेत काफी चमकीला और सुन्दर होता है. इस बीच पर पर्यटक की काफी ज़्यादा भीड़ होती है. कलंगुट बीच की नाईट लाइफ पर्यटको को सबसे ज़्यादा आकर्षित करता है. यह बीच अपने आप में बहुत ही खास है. कलंगुट बीच गोवा के सबसे व्यस्त बीचो में से एक है. कलंगुट बीच पर आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है जैसे – जेट स्कीइंग,पैराग्लाइडिंग, कैटमरन सेलिंग, सर्फिंग, बानाना राइड्स, पैरासेलिंग और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी आप कर सकते है. कलंगुट बीच के आस पास बहुत सारे छोटी बड़ी दुकाने मिल जायेगी. जहाँ पर आप आभूषण, रेशम के कपड़े, पुरानी वस्तुएं, उपहार, स्मृति चिन्ह और भी बहुत सारे चीजों की आप शॉपिंग कर सकते है.
पालोलेम बीच: Palolem Beach Goa :-
Goa Tourist Place: पालोलेम बीच दक्षिण गोवा का एक बहुत ही खूबसूरत समुन्द्र तट है.पालोलेम बीच का समुन्द्र तट बहुत ही शांत और सुन्दर है. यह बीच सफ़ेद रेत के कारण बहुत ज़्यादा फेमस है. पालोलेम बीच पर हर साल टूरिस्ट काफी मात्रा में आते है. पालोलेम बीच साउथ गोवा में घूमने की बहुत ही अच्छी जगह है. यह बीच बहुत ही शांत और सुन्दर है. इस बीच पर देसी – विदेशी टूरिस्ट काफ़ी मात्रा में आते है. पालोलेम बीच पार्टी और मनोरंजन के लिये भी बहुत फेमस है. इस बीच से आप नौका की सवारी करके डॉलफिन,मायावी और बटरफ्लाई के समुन्द्र तटो की यात्रा पर जा सकते है .पालोलेम बीच पर आप स्कूबा डाइविंग का आनंद ले सकते है. पालोलेम बीच से आप नाव लेकर डॉलफिन देखने जा सकते है. पालोलेम बीच के पास बहुत ही खूबसूरत मार्केट है जहाँ पर पर आप शॉपिंग भी कर सकते है.अगर आप खाने के शौकीन है तो पालोलेम बीच के आस पास बहुत सारी रेस्टोरेंट मिल जायेगी.जहाँ पर खाने का लुप्त उठा सकते है.
बागा बीच: Baga Beach Goa :-
बागा बीच नॉर्थ गोवा में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध समुन्द्र तट है. बागा बीच नॉर्थ गोवा का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला बीचो में से एक है. यहाँ पर हर साल पर्यटक भारी संख्या में छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं. बागा बीच पर सूर्यास्त का दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है जो आपका मन मोह लेगा. बागा बीच की नाईट लाइफ भी बहुत ही प्रसिद्ध है. बहुत सारे पर्यटक गोवा की नाईट लाइफ एन्जॉय करने और पार्टी करने के लिये आते है. बागा बीच पर आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं. जैसे- बॉडी बोर्डिंग, पैडल बोर्डिंग, सिंगल और डबल कयाकिंग, स्पीड बोट राइड्स, सर्फबोर्ड, वेकबोर्डिंगबोट राइड, वॉटर स्कूटर, जेट स्की, डॉल्फिन राइड और भी बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी का लुप्त उठा सकते है. बागा बीच के आस पास आपको बहुत सारी छोटी बड़ी दुकाने मिल जायेगी. जहाँ पर आप हस्तशिल्प वस्तुएं, कृत्रिम गहने,कपडे और भी बहुत सारी चीजों की आप शॉपिंग कर सकते है. बागा बीच के आस पास आपको बहुत सारी खाने के रेस्टोरेंट मिल जायेगी. जहाँ पर आप खाने का लुप्त उठा सकते है. और यहाँ पर आप फेमस सीफूड का भी लुप्त उठा सकते है.
अगुआड़ा किला: Aguada Fort Goa :-
Goa Tourist Place: अगुआड़ा किला गोवा का बहुत ही प्रसिद्ध कीला है. यह किला वास्तुकला का अद्भुत नमूना है. यह किला पणजी से 18 किलोमीटर दूर स्थित है. यहाँ पर हर साल बहुत सारे पर्यटक इस किले को देखने के लिए आते हैं. अगुआड़ा किला पुर्तगालियों द्वारा बनवाया गया था. इस किले का निर्माण कार्य 1609 में शुरू होकर 1612 में पूरा हुआ था. इस किले को लेटराइट पत्थर से बनाया गया है. यह किला मराठा शासको से रक्षा के लिये पुर्तगालियों ने बनवाया था. अगुआड़ा किला का लाइट हाउस 1864 में बनाया गया था. यह लाइट हाउस एशिया के सबसे पुराना लाइट हाउस है. अगुआड़ा किले में एक जेल है जो गोवा की सबसे बड़ी जेलों में से एक है. अगुआड़ा किला सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है. यह किला सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुला रहता है.
बटरफ्लाई बीच: Butterfly Beach Goa :-
Goa Tourist Place: बटरफ्लाई बीच दक्षिण गोवा में स्थित बहुत ही खूबसूरत बीच है. यह बीच पालोलेम बीच के पास स्थित है. बटरफ्लाई बीच सीक्रेट बीच के नाम से भी जाना जाता है. यह बीच अपने शांति और प्राइवेसी के लिए जाना जाता है. हर साल बहुत सारे पर्यटक यहाँ पर आते है. बटरफ्लाई बीच को हनीमून बीच भी कहते हैं. बटरफ्लाई बीच पर सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा काफ़ी खूबसूरत होता है जो आपका मन मोह लेगा. बटरफ्लाई बीच की पहाड़ी पर आपको बहुत ज्यादा संख्या में रंग-बिरंगी तितलियां देखने को मिलेंगी. बटरफ्लाई बीच पर आप पैदल या किसी वाहन से सीधे नही जा सकते है. बटरफ्लाई बीच पर नाव के द्वारा जा सकते है. आप पालोलेम बीच और अगोंडा बीच से नाव लेकर बटरफ्लाई बीच पर जा सकते है. ज़ब आप पालोलेम बीच या अगोंडा बीच से नाव के द्वारा जायेंगे तब आपको तब आपको रास्ते में बहुत सारी मछलियां पानी से ऊपर ऊंचाई तक उछलती हुई दिखाई देंती है.
बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस: Basilica of Bom Jesus Goa :-
बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस गोवा का बहुत ही पुराना और प्रसिद्ध चर्च है. यह चर्च पणजी से 10 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. बेसिलिका ऑफ बोम जीसस यूनेस्को के द्वारा विश्व धरोहर में शामिल किया गया है. इस चर्च का निर्माण 1594 में किया गया था. और चर्च को मई 1605 में आर्चबिशप डोम फादर द्वारा पवित्र किया गया था. इस चर्च में सेंट फ्रांसिस जेवियर के शव को ताबूत में अच्छे से सजाकर रखा गया हैं. जो सेंट इग्नाटियस लोयोला के दोस्त थे. जिनके साथ सोसाइटी ऑफ जिसस की स्थापना की थी. सेंट फ्रांसिस जेवियर के शव को हर दस साल में दर्शन के लिये ताबूत से बाहर निकाला जाता है. बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस के परिसर में बहुत ही पुरानी एक आर्ट गैलरी भी है. यह चर्च भारत के सबसे पुराने चर्च में से एक है. हर साल बहुत सारे पर्यटक इस चर्च को देखने के लिए आते हैं. यह चर्च हर दिन पर्यटक के लिये खुला रहता है.
श्री मंगेशी मंदिर: Shree Mangesh Temple Goa :-
Goa Tourist Place: मंगेशी मंदिर गोवा का बहुत ही प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है. यह मंदिर गोवा की राजधानी पणजी से 21 किलोमीटर दूर पोंडा तालुका के प्रियोल में स्थित है. मंगेशी मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. मंगेशी मंदिर को 18 वीं शताब्दी में बनाया गया था. यह मंदिर करीब 450 साल पुराना है. हर साल बहुत सारे श्रद्धालु इस मंदिर में दर्शन के लिये आते है. गोवा और महाराष्ट्र के लोगो का इस मंदिर में बहुत ज़्यादा श्रद्धा है. इस मंदिर में भगवान शिव की शिवलिंग रखी हुई है. मंगेश मंदिर की वास्तुकला और डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है. 1973 में इस मंदिर के गुंबद के ऊपर स्वर्ण कलश स्थापित किया गया था.
अंजुना बीच: Anjuna Beach Goa :-
Goa Tourist Place: अंजुना बीच नॉर्थ गोवा का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत समुन्द्र तट है. अंजुना बीच वागटोर और चपोरा बीच के बीच में स्थित है. अंजुना बीच बिदेशी पर्यटक के लिये काफ़ी प्रसिद्ध है. हर साल भारी मात्रा में बहुत सारे विदेशी टूरिस्ट आते है. अंजुना बीच पर आप योगा, मसाज, मालिश इत्यादी क्रियाओ का लुप्त भी उठा सकते है. अंजुना बीच पर आप बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. जैसे -बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग,जेट स्कीइंग और विंडसर्फिंग और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. अंजुना बीच का पिस्सू बाजार बहुत ही खूबसूरत बाजार है. यहाँ पर आप कलात्मक आभूषण,जटिल मूर्तियां, स्मृति चिन्ह, कपड़े और भी बहुत सारी चीजों की खरीददारी कर सकते है. अंजुना बीच के आस पास बहुत सारी खाने की दुकाने मिल जायेगी जहाँ पर आप खाने का लुप्त उठा सकते है.