Night Market in Goa: गोवा में रात में शॉपिंग करने के लिये गोवा की फेमस मार्केट :-

Night Market in Goa: गोवा में हर साल बहुत सारे पर्यटक देश-विदेश से घूमने के लिए आते हैं. गोवा में बहुत सारे खूबसूरत मार्केट है. जहां पर हर साल पर्यटक काफी मात्रा में शॉपिंग भी करते हैं. गोवा में बहुत सारे मार्केट ऐसे भी हैं. जो रात में लगती है. गोवा की नाईट मार्केट की खूबसूरती पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है. जो गोवा में बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं. गोवा में आप आभूषण, कपड़े, रेशम के वस्त्र, हस्तशिल्प, लकड़ी का बना हुआ सामान, मिट्टी के बर्तन, घर की सजावट का सामान, स्मृति चिन्ह, प्राचीन वस्तुएं और भी बहुत सारे चीजों की आप शॉपिंग कर सकते हैं. वैसे तो गोवा में बहुत सारे मार्केट है. लेकिन आज मैं आपको गोवा के उन फेमस मार्केट के बारे में बताऊंगा जो यहाँ पर रात में लगती है. जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं…

अरपोरा नाईट मार्केट गोवा: Arpora Night Market Goa:-

Night Market in Goa
Night Market in Goa

अरपोरा मार्केट गोवा का बहुत ही फेमस और खूबसूरत मार्केट है. और यह मार्केट रात में लगता है. इस मार्केट की रात की खूबसूरती पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है. इस मार्केट में देशी और विदेशी पर्यटक काफ़ी ज़्यादा मात्रा में खरीददारी करने और घूमने के लिये आते है. अरपोरा मार्केट सप्ताह में एक दिन लगता है. यह मार्केट शनिवार के दिन शाम 6 बजे से लगता है और देर रात तक चलता है. अरपोरा मार्केट पर्यटको को बहुत ज़्यादा पसंद आता है. और बहुत सारे पर्यटक रात में घूमने और एन्जॉय करने के लिये आते है. अरपोरा मार्केट में आप स्मृति चिन्ह,कपड़े आभूषण, जूते, सजावट का समान, लकड़ी का समान और भी बहुत सारी चीजों की शॉपिंग आप यहाँ पर कर सकते है. और आपको यहाँ पर खाने पीने का बहुत सारा स्टॉल भी मिल जायेगा.

मैकी नाईट मार्केट गोवा: Mackie’s Night Market Goa:-

Night Market in Goa
Night Market in Goa

Night Market in Goa: गोवा में मैकी का नाईट मार्केट बहुत ही खूबसूरत मार्केट है. यह मार्केट गोवा के रात्रि मार्केट में से एक है. यह मार्केट सप्ताह में एक दिन लगता है. और यह मार्केट रात में लगती है. और रात में यह मार्केट पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है. यह मार्केट हर शनिवार को शाम 6 बजे से रात 1 बजे तक लगता है. हर साल बहुत सारे पर्यटक इस मार्केट को घूमने के लिये और खरीददारी करने के लिये आते है. मैकी का नाईट मार्केट में आप आभूषण, कपड़े, जूते, स्मृति चिन्ह, हस्तशिल्प, प्राचीन वस्तुएं और भी बहुत सारी चीजों की शॉपिंग कर सकते है. यहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टियां और नाईटलाइफ को एन्जॉय कर सकते है. और यहाँ पर खाने की बहुत सारी दुकाने भी मिल जायेगी जहाँ पर आप खाने का लुप्त उठा सकते हो.

बागा का नाईट मार्केट गोवा: Baga Night Market Goa:-

Night Market in Goa
Night Market in Goa

बागा मार्केट गोवा का बहुत ही फेमस और खूबसूरत मार्केट है. यह मार्केट बागा बीच पर लगती है. बागा की नाईट मार्केट की खूबसूरती पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है. बागा मार्केट हर सप्ताह के शनिवार को लगता है. यह मार्केट शाम 6 बजे से लेकर देर रात तक लगती है. हर साल बहुत सारे पर्यटक बागा बीच घूमने आते है और यहाँ पर स्थित बागा मार्केट में बहुत सारी खरीददारी भी करते है. बागा मार्केट में आप आभूषण, कपड़े, जूते, हस्तशिल्प, उपहार और ट्रिंकेट और भी बहुत सारी चीजों की आप शॉपिंग कर सकते है. यहाँ पर आपको बहुत सारी छोटी छोटी झोपड़ियों मिल जायेगी जहाँ पर आप खाने का लुप्त उठा सकते है. और बागा बीच पर आप अपने दोस्तों के साथ नाईटलाइफ और पार्टियों का लुप्त उठा सकते है.

इंगो का सैटरडे नाइट मार्केट गोवा: Ingos Saturday Night Market Goa:-

Night Market in Goa
Night Market in Goa

Night Market in Goa: इंगो का नाइट मार्केट गोवा का बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध मार्केट है. यह मार्केट अरपोरा और अंजुना के बीच में क्वीबाना क्लब के पास स्थित है. इंगो का सैटरडे नाइट मार्केट शाम 5 बजे से लेकर रात के 1 बजे तक लगी रहती है. हर साल बहुत सारे देशी – विदेशी पर्यटक यहां पर खरीदारी करने और घूमने के लिये आते है. यहाँ पर आपको खरीदारी करने के लिए छोटी बड़ी बहुत सारी लगी हुई स्टॉल मिल जाएंगे.और आपको यहाँ पर खाने पीने की बहुत सारी दुकाने भी मिल जायेगी. इंगो का सैटरडे नाइट मार्केट से आप हस्तशिल्प, कालीन, कपड़ा, जूते, स्मृति चिन्ह, रेशम के वस्त्र, सजावट का समान, प्राचीन वस्तुएं और भी बहुत सारी चीजों की आप शॉपिंग कर सकते है.

Read More:

    Leave a comment

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Instagram Group Join Now
    न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-