Best Hollywood Movies: हॉलीवुड मूवी पूरी दुनियाँ भर में बहुत ज़्यादा पसंद किया जाता है. हॉलीवुड में हर साल बहुत सारी फिल्मे बनती है जैसे – साइंस फिक्शन क्राइम, हॉरर, एक्शन, एडवेंचर और भी बहुत सारी फिल्मे बनती है. हॉलीवुड मे बहुत सारी ऐसी फिल्मे बनी है. जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. आइये आज मै आपको हॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताऊंगा. जो हॉलीवुड की सबसे बेस्ट फ़िल्म रही है…
Avatar: अवतार (2009):-
ये भी पढ़े: गोवा में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान
Best Hollywood Movies: अवतार मूवी काल्पनिक साइंस फिक्शन पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया था. इस फ़िल्म में सैम वर्थिंगटन और जोई सल्डाना मुख्य भूमिका में थे. यह फ़िल्म 18 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी.यह फ़िल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 2.5 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था. अवतार मूवी को ऑस्कर अवार्ड में 9 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म 3 ऑस्कर अवार्ड मिले थे. यह फ़िल्म पूरी दुनियाँ में सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली फ़िल्म बन गयी थी. इस फ़िल्म की सफलता के बाद जेम्स कैमरुन 20th सेंचुरी फॉक्स स्टूडियो से चार भाग और बनाने का समझौता कर लिया.
Titanic: टाइटैनिक (1997):-
Best Hollywood Movies: टाइटैनिक मूवी एक रियल घटना पर आधारित फ़िल्म है. यह फ़िल्म 14 अप्रैल 1912 को डूबे टाइटैनिक जहाज पर आधारित है. इस फ़िल्म का निर्देशन जेम्स कैमरुन ने किया था. यह यह फ़िल्म 19 दिसंबर 1997 को रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म में लियोनार्दो डिकैप्रियो और केट विंसलेट मुख्य भूमिका में थे. यह फ़िल्म हॉलीवुड के अब तक के सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक रही है. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 2 बिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई करी थी. टाइटैनिक मूवी को ऑस्कर अवार्ड में 14 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म को 11 ऑस्कर अवार्ड मिले थे. टाइटैनिक मूवी उस समय की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फ़िल्म थी.
The Lord of the Rings: The Return of the king द लॉर्ड ऑफ द रिंग: द रिटर्न ऑफ द किंग (2003):-
Best Hollywood Movies: द लॉर्ड ऑफ द रिंग: द रिटर्न ऑफ द किंग मूवी जे आर आर टॉल्किन के उपन्यास पर आधारित फ़िल्म है, इस फ़िल्म का निर्देशन पिटर जैक्सन ने किया था. यह फ़िल्म 17 दिसंबर 2003 को अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार ऐलिय्याह लकड़ी, इयान मैककेलेन और लिव टायलर मुख्य भूमिका में थे. यह फ़िल्म उस टाइम की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 1 बिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई करी थी. यह फ़िल्म अब तक के सबसे महान और प्रभावशाली फिल्मों में से एक रही है. द लॉर्ड ऑफ द रिंग: द रिटर्न ऑफ द किंग मूवी को ऑस्कर अवार्ड में 30 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म को 17 ऑस्कर अवार्ड मिला था.
The Dark Knight: द डार्क नाईट (2008):-
Best Hollywood Movies: द डार्क नाईट मूवी डी सी कॉमिक्स सुपर हीरो पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन ने किया था. यह फ़िल्म 18 जुलाई 2008 को अमेरिका में रिलीज किया गया था. इस फ़िल्म में क्रिश्चियन बेल, माइकल केन और हीथ लेजर मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म में हीथ लेजर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला था. यह फ़िल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 1 बिलियन डॉलर से भी ज़्यादा की कमाई करी थी. यह फ़िल्म सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली सुपरहीरो फ़िल्म रही है. यह फ़िल्म हॉलीवुड की अब तक की सबसे बेस्ट सुपर हीरो फ़िल्म रही है.
The Godfather: द गॉडफ़ादर (1972):-
Best Hollywood Movies: द गॉडफ़ादर मूवी सस्पेंस थ्रिलर और क्राइम पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन फ़्रांसिस फ़ोर्ड कॉपोला ने किया था. इस फ़िल्म में मार्लन ब्रैंडो, अल पचीनो और जेम्स कान मुख्य भूमिका में थे. यह फ़िल्म 15 मार्च 1972 को रिलीज हुई थी. फ़िल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 250 मिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था. यह फ़िल्म मारियो पुजो के उपन्यास ‘द गॉड फादर ‘पर आधारित है. इस फ़िल्म को 3 ऑस्कर अवार्ड मिले थे. और इस फ़िल्म के दूसरे पार्ट को 6 ऑस्कर अवार्ड मिले थे. यह फ़िल्म अमेरिकी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेस्ट फ़िल्म रही है.
Terminator 2 Judgment Day: टर्मिनेटर 2 जजमेंट डे (1991):-
Best Hollywood Movies: टर्मिनेटर 2 जजमेंट डे मूवी साइंस फिक्शन पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन जेम्स कैमरुन ने किया था. यह फ़िल्म 3 जुलाई 1991 में अमेरिका में रिलीज हुआ था. इस फिल्म के मुख्य किरदार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर, लिंडा हैमिल्टन और रॉबर्ट पैट्रिक मुख्य भूमिका में थे. टर्मिनेटर 2 जजमेंट डे उस समय की सबसे महँगी फ़िल्म थी. यह फ़िल्म 1991 में पूरी दुनियाँ में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. टर्मिनेटर 2 मूवी को अब तक के सबसे सर्वश्रेष्ठ साइंस फिक्शन फिल्मों में से एक माना जाता है. टर्मिनेटर 2 मूवी को ऑस्कर अवार्ड में 6 नॉमिनेशन मिले थे. जिसमे से इस फ़िल्म को 4 ऑस्कर अवार्ड मिले थे.
Pirates of the Caribbean: The Curse of the Black Pearl: पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: द कर्स ऑफ द ब्लैक पर्ल:-
Best Hollywood Movies: पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : द क्रूज़ ऑफ द ब्लैक पर्ल मूवी समुद्री लुटेरे पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन गोर वरबन्स्की ने किया था. यह फ़िल्म 9 मई 2003 को अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार जॉनी डेप, ऑरलैंडो ब्लूम और केइरा नाइटली मुख्य भूमिका में थे.इस फ़िल्म ने पूरी दुनिया भर में 653 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था. यह फ़िल्म हॉलीवुड सिनेमा के बेस्ट फिल्मों में से एक रही है. डिज्नी द कर्स ऑफ़ द ब्लैक पर्ल फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 5 नॉमिनेशन मिले थे.
Django Unchained: जैंगो अनचेन्ड मूवी (2012):-
Best Hollywood Movies: जैंगो अनचेन्ड मूवी अमेरिकी संशोधनवादी पर आधारित फ़िल्म है इस फ़िल्म के लेखक और निर्देशक क्वेंटिन टारनटिनो ने किया था. यह फ़िल्म 25 दिसंबर 2012 को अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार जेमी फ़ॉक्स, क्रिस्टोफ़ वाल्ट्ज़ और लियोनार्डो डिकैप्रियो मुख्य भूमिका में है. यह फ़िल्म हॉलीवुड सिनेमा के बेस्ट फिल्मों में से एक रही है. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ में 426 मिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था.जैंगो अनचेन्ड फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 5 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म को 2 ऑस्कर अवार्ड मिला था.
इंसेप्शन (2010): Inception:-
Best Hollywood Movies: इंसेप्शन मूवी साइंस फिक्शन पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का लेखक और निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने किया था. यह फ़िल्म 16 जुलाई 2010 को अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार में लिओनार्डो डीकैप्रियो, केन वातानाबे और जोसफ गॉर्डन-लेविट मुख्य भूमिका में थे. लियोनार्दो डिकैप्रियो इस फ़िल्म में एक चोर की भूमिका में है. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ में 839 मिलियन डॉलर की कमाई करी थी. इंसेप्शन फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 8 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म को 4 ऑस्कर अवार्ड मिला था. यह फ़िल्म हॉलीवुड के बेस्ट फिल्मों में से एक है.
Sherlock Holmes: शर्लक होम्स ( 2009 ):-
Best Hollywood Movies: शर्लक होम्स मूवी पीरियड मिस्ट्री एक्शन पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन गाइ रिची ने किया था. यह फ़िल्म 25 दिसंबर 2009 संयुक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुआ था. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार रॉबर्ट डाउनी जूनियर, जूड लॉ और राहेल मैकऐड्म्स मुख्य भूमिका में थे. शर्लक होम्स मूवी ने पूरी दुनियाँ भर में 524 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. शर्लक होम्स फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 2 नॉमिनेशन मिले थे. यह फ़िल्म हॉलीवुड के बेस्ट फिल्मों में से एक रही है.