Cannes Film Festival: इस साल 2024 के 77 वे कान्स फ़िल्म फेस्टिवल का अगाज 14 मई से लेकर 25 मई तक होने वाला है. इस कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में बहुत सारी दिग्गज़ हस्तियाँ इस फेस्टिवल में जलवा बिखेरती नजर आएगी. 2024 के कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के साथ अदिति राव हैदरी अपना जलवा बिखेरने वाली है.
Cannes Film Festival: इस साल कान्स फ़िल्म फेस्टिवल की शुरुवात 14 मई से होने जा रहा है. फैंस इस फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार करते है. हमेशा की तरह एक बार फिर से कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन अपना जलवा बिखेरने वाली है. ऐश्वर्या राय बच्चन हर बार इस फेस्टिवल का हिस्सा बनती है. पूरी दुनियाँ भर के सितारे इस फेस्टिवल में रेड कोरपेट पर अपना जलवा बिखेरती है. कान फ़िल्म फेस्टिवल के जूरी सदस्य में शामिल होने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन पहली भारतीय अभिनेत्री है.
अदिति राव हैदरी बिखेरेंगी जलवा:-
Read More: हॉलीवुड की अब तक की 10 सबसे बेस्ट फ़िल्म
Cannes Film Festival: अदिति राव हैदरी भी 2024 के कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में रेड कॉरपेट पर अपना जलवा विखेरती नजर आयेगी. अदिति राव हैदरी इस टाइम अपनी सीरीज हीरामंडी को लेकर काफी छाई हुई है. अदिति राव हैदरी की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. साल 2022 में कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में अदिति राव हैदरी ने रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया था. इस बार अदिति राव हैदरी इस फेस्टिवल का तीसरी बार हिस्सा बनने जा रही है.
77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल:-
Cannes Film Festival : 2024 के 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 14 मई से लेकर 25 मई तक चलेगा. 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल के मुख्य प्रतियोगिता जूरी अध्यक्ष के रूप में अमेरिकी फिल्म निर्माता और अभिनेत्री ग्रेटा गेरविग काम करेगी. कान्स फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन और समापन समारोह की मेजबानी फ्रांसीसी अभिनेत्री केमिली कॉटिन करेंगी. 77 वे कान्स फिल्म फेस्टिवल का थीम है- ‘मैनी वेज टू बी एन आइकन’ इसका मतलब एक आइकन बनने के कई तरीके.
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस दिखा चुकी है जलवा:-
Cannes Film Festival : ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा बाॅलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेर चुकी है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, पूजा हेगड़े, सोनम कपूर, उर्वशी रौतेला ने अपना जलवा रेड कारपेट पर बिखेर चुकी हैं.