Justin Bieber and Hailey Pregnancy: इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अपने गानों से पूरी दुनियाँ को दीवाना बनाया है. जस्टिन बीबर जल्द ही पिता बनने वाले हैं. जस्टिन बीबर ने हैली के साथ सोशल मीडिया पर बेबी पंप की तस्वीर शेयर करके इस बात की पुष्टि की है. जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन ने साल 2018 में शादी किये थे.
ये भी पढ़े : हॉलीवुड की टॉप 10 एडवेंचर मूवी
Justin Bieber and Hailey Pregnancy: जस्टिन बीबर के चाहने वाले पूरी दुनियाँ में बहुत ज्यादा है. जस्टिन बीबर ने अपने गाने से पूरी दुनियाँ को अपना दीवाना बनाया है. हाल ही में जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो और वीडियो के जरिये इस बात की पुष्टि की है. वो जल्द ही पिता बनने वाले है. फोटो और वीडियो में हैली ने सफेद लेस वाली ड्रेस पहनी है. जिसमें उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है. और जस्टिन बीबर इस फोटो में हैली की तस्वीरे खींचते हुए नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/justinbieber/?igsh=MXV5Nmdua29sNXdiaQ%3D%3D
Justin Bieber and Hailey Pregnancy: जस्टिन बीबर और हैली अपने इस बच्चे का वेलकम करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड और ख़ुश है. फैंस भी काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फैंस भी जस्टिन बीबर और हैली को बधाई दे रहे है और तस्वीरों पर खूब सारा प्यार दिखा रहे है. शादी के 6 साल बाद जस्टिन बीबर पिता बनने जा रहे है.
Justin Bieber and Hailey Pregnancy: जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन ने 7 जुलाई 2018 में सगाई किये थे. और सगाई के दो महीने बाद न्यूयॉर्क सिटी कोर्ट हाउस में शादी कर लिये थे. शादी से पहले जस्टिन बीबर सिंगर सेलेना गोमेज को भी डेट कर चुके है. लेकिन 2 साल रिलेशन में रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया था. जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज की मुलाकात 2010 में हुई थी.
Justin Bieber and Hailey Pregnancy: सोशल मीडिया पर बहुत सारे सेलिब्रिटीज इन कपल्स को खूब सारी बधाई दे रहे हैं.
- किम कार्दशियन ने जस्टिन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,”मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूँ.
- गिगी हदीद ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा “आप दोनों को ढेर सारी बधाई”
- केंडल जेनर ने भी कमेंट करते हुए लिखा “आहहह, यह खबर सुनकर फिर से आंसू आ गए..