Action Hollywood Movies: हॉलीवुड में हर साल बहुत सारी एक्शन फिल्मे बनती है. कुछ फिल्मे ऐसी बनती है जो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ देती है. हॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के आलावा साइंस फिक्शन, एडवेंचर, हॉरर, क्राइम, कॉमेडी, सस्पेंस और भी बहुत सारी फिल्मे बनती है. लेकिन आज मै आपको हॉलीवुड के कुछ बेहतरीन एक्शन फिल्मों के बारे में बताता हूँ…
The Avengeras: द अवेजर्स (2012):-
ये भी पढ़े : हॉलीवुड की टॉप 10 एडवेंचर मूवी
Action Hollywood Movies: द अवेंजर्स मूवी मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर सुपरहीरो पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन जोस व्हीडन ने किया था. यह फ़िल्म 4 मई 2012 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में हुआ था. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार में रॉबर्ट डॉनी जुनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ़्लो, क्रिस हैमस्वर्थ, स्कार्लेट जोहानसन मुख्य भूमिका में है. इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. द अवेंजर्स मूवी ने पूरी दुनियाँ भर में 1.5 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था. द अवेंजर्स मूवी हॉलीवुड के बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक है.
Gladiator:ग्लैडिएटर (2000):-
Action Hollywood Movies: ग्लैडिएटर मूवी हिस्टोरिकल ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन रिडले स्कॉट ने किया था. यह फ़िल्म 5 मई 2000 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार रसेल क्रो, जॉकिन फोनिक्स, कोनी नीलसन मुख्य भूमिका में है. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 465 मिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था. इस फ़िल्म में रसेल क्रो को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड मिला था. ग्लैडिएटर फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 12 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म को 5 ऑस्कर अवार्ड मिले थे. यह फ़िल्म हॉलीवुड के बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक है.
Top Gun: Maverick:टॉप गन मेवरिक (2022):-
Action Hollywood Movies: टॉप गन मेवरिक मूवी एक्शन ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन जोसेफ कोसिन्की ने किया था. यह फ़िल्म 27 मई 2022 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुआ था. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार टॉम क्रूज़, माइल्स टेल्लर, जेनिफर कोन्नेल्ली और जॉन हम्म मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 1.496 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था. यह फ़िल्म टॉम क्रूज के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फ़िल्म बन गई है. टॉप गन: मेवरिक फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 6 नॉमिनेशन मिले है. जिनमे से इस फ़िल्म को 1 ऑस्कर अवार्ड मिले थे.
Fast and Furious 7:फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 7 (2015):-
Action Hollywood Movies: फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 7 मूवी एक्शन ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन जेम्स वान ने किया था. यह फ़िल्म 3 अप्रैल 2015 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार विन डीजल, पॉल वॉकर, ड्वेन जॉनसन, मिशेल रोड्रिग्ज़ और टाइरिस गिब्सन मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 1.515 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था. फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 7 फ़िल्म हॉलीवुड के बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक है.
Spider Man: No Way Home:स्पाइडर-मैन नो वे होम (2021):-
Action Hollywood Movies: स्पाइडर-मैन : नो वे होम मूवी मार्वल कॉमिक्स के सुपरहीरो पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन जॉन वाट्स ने किया था. यह फ़िल्म 17 दिसंबर 2021 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार टॉम हॉलैंड, ज़ैंडेया, बेनेडिक्ट कम्बरबैच और जैकब बैटलॉन मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 1.922 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था. स्पाइडर-मैन नो वे होम फ़िल्म हॉलीवुड के बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक है.
Black Panther:ब्लैक पैंथर (2018):-
Action Hollywood Movies: ब्लैक पैंथर मूवी मार्वल कॉमिक्स के सुपरहीरो पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म के निर्देशन रयान कूगलर ने किया था. यह फ़िल्म 16 फ़रवरी 2018 में सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार चैडविक बोसमैन, माइकल बी. जॉर्डन, लुपिता न्योंग’ओ और दानाई गुरिरा मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 1.349 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था. ब्लैक पैंथर फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड्स में 7 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म को 3 ऑस्कर अवार्ड मिले थे.
Transformers: Dark of the Moon:ट्राँसफॉर्मर्स डार्क ऑफ द मून (2011):-
Action Hollywood Movies: ट्राँसफॉर्मर्स डार्क ऑफ द मून मूवी साइंस फिक्शन पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन माइकल बे ने किया था. यह फ़िल्म 29 जून 2011 को अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार शिया ला बियौफ, जोश डुहामेल, जॉन टुरटौरो और टायरिस गिब्सन मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म में पूरी दुनियाँ भर में 1.124 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था. ट्राँसफॉर्मर्स डार्क ऑफ द मून फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 3 नॉमिनेशन मिले थे. यह फ़िल्म हॉलीवुड के बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक रही है.
Aquaman:एक्वामैन (2018):-
Action Hollywood Movies: एक्वामैन मूवी डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर सुपरहीरो पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन जेम्स वान ने किया था. यह फ़िल्म 21 दिसंबर 2018 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार जेसन मोमोआ, एम्बर हर्ड, विलेम डेफो और पैट्रिक विल्सन मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 1.152 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था. एक्वामैन मूवी हॉलीवुड के बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक है.
Iron Man:आयरन मैन (2013):-
Action Hollywood Movies: आयरन मैन मूवी मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर सुपरहीरो पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन शेन ब्लैक ने किया था. यह फ़िल्म 3 मई 2013 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार रॉबर्ट डाउने जूनियर, ग्वेनेथ पाल्ट्रो, डॉन चीडल और गाइ पियर्स ने मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 1.215 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था. यह फ़िल्म 2013 की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है. आयरन मैन -3 मूवी हॉलीवुड के बेस्ट एक्शन फिल्मों में से एक है.
Captain America: Civil War:कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर (2016):-
Action Hollywood Movies: कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर मूवी सुपरहीरो पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन एन्थनी रुसो और जो रुसो ने किया था. यह फ़िल्म 6 मई 2016 को अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार रॉबर्ट डॉनी जूनियर, क्रिस इवांस, स्कार्लेट जोहानसन और सेबेस्टियन स्टेन मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म ने पूरी दुनियाँ भर में 1.153 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था. यह फ़िल्म 201 6 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है. कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर Action Hollywood Movies के बेस्ट फिल्मों में से एक है.