Kids Movies: बच्चों की गर्मियों की छुट्टी शुरू हो चुकी है. अगर आप गर्मी की छुट्टियां घर पर बिताना चाह रहे है. तो आप घर बैठे अपने बच्चों के साथ देखे बॉलीवुड की ऐ बेहतरीन फिल्मे जो आपको और आपके बच्चे को मिलेगी बहुत बड़ी सीख. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ. बॉलीवुड की 8 बेहतरीन फिल्मे जो आपको और आपके बच्चों को करेगी बहुत ज़्यादा इंस्पायर और मोटीवेट…
3 Idiots:3 ईडियट्स (2009):-
ये भी पढ़े : हॉलीवुड की टॉप 10 एक्शन मूवी
Kids Movies: 3 ईडियट्स मूवी कॉमेडी ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन राजकुमार हीरानी ने किया था. यह फ़िल्म 25 दिसंबर 2009 को रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे. यह फ़िल्म चेतन भगत के उपन्यास फाइव पॉइंट समवन पर आधारित है. यह फ़िल्म इंजीनियरिंग स्टूडेंट के ऊपर है. यह फ़िल्म आपको बहुत ज़्यादा एंटरटेन करेगा. इस फ़िल्म से हमे बहुत कुछ सिखने को मिलता है. यह फ़िल्म आपको और आपके बच्चें को बहुत ज़्यादा इंस्पायर और मोटीवेट करेगा. इसलिए यह Kids Movies आपको अपने बच्चें को जरूर दिखाना चाहिए.
I Am Kalam:आई एम कलाम (2010):-
Kids Movies: आई एम कलाम मूवी राष्ट्रपति ऐपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन नील माधव पांडा ने किया है. और फ़िल्म का निर्माण स्माइल फाउंडेशन ने किया है. यह फ़िल्म 5 अगस्त 2011 को इंडिया में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म में हर्ष मायर, गुलशन ग्रोवर मुख्य भूमिका में है. इस फ़िल्म की कहानी राजस्थान के रहने वाले 12 साल के एक गरीब लड़के छोटू के ऊपर है. जो एक बार एपीजे अब्दुल कलाम को एक बार टीवी पर देखता है. और छोटू उनसे काफ़ी प्रेरित होता है. और छोटू अपना नाम बदलकर कलाम रख लेता है. इस फ़िल्म से हमे यह सीख मिलती है कोई भी काम कठिन नहीं होता है अगर ठान लो तो. यह आपके बच्चों को बहुत ज़्यादा इंस्पायर और मोटीवेट करेगा. इसलिए यह Kids Movies आपको अपने बच्चें को जरूर दिखाना चाहिए.
Iqbal:इक़बाल (2005):-
Kids Movies: इक़बाल मूवी स्पोर्ट ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है. यह फ़िल्म 26 अगस्त 2005 को रिलीज हुई थी इस फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह, श्रेयस तलपड़े और गिरीश कर्नाड मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म में इक़बाल नाम का लड़का है जो गूंगा और बहरा है. इक़बाल क्रिकेटर बनना चाहता है. जो इंडिया के लिये क्रिकेट खेलना चाहता है. इक़बाल इसके लिये बहुत मेहनत करता है. अंत में इक़बाल का मेहनत रंग लाता है और इक़बाल को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिलता है. इस फ़िल्म से हमे यह सिख मिलती है. कोई भी काम नामुकिन नहीं होता है अगर हम दिल से मेहनत करें तो जरूर पूरा होता है. इस फ़िल्म को आप अपने बच्चो के साथ बैठकर जरूर देखे यह फ़िल्म आपको बहुत ज़्यादा इंस्पायर और मोटिवेट करेगी.
Taare Zameen Par:तारे जमीन पर (2007):-
Kids Movies: तारे जमीन पर मूवी एक 8 साल के बच्चे पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्माता और निर्देशन आमिर खान ने किया है. यह फ़िल्म 25 जुलाई 2008 में भारत में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म के मुख्य किरदार में आमिर खान और दर्शील सफारी मुख्य भूमिका में है. इस फ़िल्म की कहानी एक 8 साल के बच्चें ईशान के ऊपर पर आधारित है जो मानसिक रूप से पीड़ित है. इस फ़िल्म से हमे बच्चों के अंदर होने वाले डिस्लेक्सिया बीमारी के बारे में पता चलता है. इस फ़िल्म से हमे यह सिख मिलती है की पेरेंट्स को अपने बच्चों को किसी भी चीज के लिये ज़्यादा फ़ोर्स नहीं करना चाहिए. बच्चों को खुद से सीखने देना चाहिए.
Stanley Ka Dabba:स्टेनली का डब्बा (2011):-
Kids Movies: स्टेनली का डब्बा मूवी कॉमेडी ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्माण, निर्देशन और लेखन अमोल गुप्ते ने किया है. यह फ़िल्म 13 मई 2011 को रिलीज हुआ था. इस फ़िल्म में दिव्या दत्ता और पार्थो गुप्ते मुख्य भूमिका में थे. इस फ़िल्म की कहानी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले स्टेनली के ऊपर है. जो स्कूल का सबसे होनहार और सबका फेवरेट स्टूडेंट रहता है. स्टेनली किसी वजह से स्कूल में टिफिन लेकर नहीं आ पाता है. और स्कूल में एक लालची टीचर होता है जो बच्चों का टिफिन खा जाता है.इस फ़िल्म से हमे यह सिख मिलती है कभी भी किसी का गलत अत्याचार हमे सहन नहीं करनी चाहिए. इस Kids Movies को एक बार अपने बच्चे को जरूर दिखाये.
Chillar Party:चिल्लर पार्टी (2011):-
Kids Movies: चिल्लर पार्टी मूवी फैमिली कॉमेडी ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन विकास बहल और नितेश तिवारी ने किया था. इस फ़िल्म को 8 जुलाई 2011 को भारत में रिलीज किया गया था. इस फ़िल्म में 8 बॉल कलाकार मुख्य भूमिका में है. और सहायक भूमिका में पंकज त्रिपाठी और स्वरा भास्कर है. इस फ़िल्म की कहानी मुंबई के एक कालोनी में रहने वाले 8 जोशीले बच्चों के ऊपर आधारित फ़िल्म है. जो कुछ भी कर सकते है. इस फ़िल्म में आपको बच्चों की गैंग बहुत ज़्यादा पसंद आयेगी. इस फ़िल्म से हमे यह सिख मिलती है बच्चे अगर ठान ले तो कुछ भी कर सकते है. यह फ़िल्म एकबार अपने बच्चों को जरूर दिखाये.
Bhoothnath:भूतनाथ (2008):-
Kids Movies: भूतनाथ मूवी हॉरर कॉमेडी ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन विवेक शर्मा ने किया था. यह फ़िल्म 9 मई 2008 को भारत में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, जूही चावला और अमन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में है. इस फ़िल्म में एक विला होता है जिसमे भूतनाथ रहते है जो किसी को दिखाई नहीं देते है. कुछ दिन बाद इस घर में रहने के लिये आदित्य अपनी पत्नी अंजलि और होने बेटे बंकू के साथ इस घर में रहने के लिये आते है. इस घर में रहते रहते बंकू का भूतनाथ से दोस्ती हो जाती है. इस फ़िल्म में आपको और आपके बच्चे को बंकू और भूतनाथ की दोस्ती बहुत ज़्यादा एंटरटेनमेंट करेगी.
Baghban:बागबान (2003):-
Kids Movies: बागबान मूवी फैमिली ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन रवि चोपड़ा ने किया था. यह फ़िल्म 3 अक्टूबर 2003 को रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान, परेश रावल और महिमा चौधरी मुख्य भूमिका में है. इस फ़िल्म में राज मल्होत्रा और पूजा मल्होत्रा अपने बेटे से बहुत ज़्यादा प्यार करते है. बच्चों के जीवन में माता पिता का बहुत बड़ा रोल होता है. यह फ़िल्म बच्चों के जीवन में माता पिता के अहमियत को दर्शाती है. यह फ़िल्म आपको बहुत ज़्यादा इंस्पायर और मोटिवेट करेगा. इस फ़िल्म को आप अपने बच्चों के साथ बैठकर एक बार जरूर देखे.