Waterfalls: हमारे भारत देश में बहुत सारे खूबसूरत वॉटरफॉल्स है. जिसकी खूबसूरती को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. जिसे देखने के लिये टूरिस्ट देश के कोने-कोने से आते है. तो आइये आज मैं आपको बताता हूं. भारत के 6 खूबसूरत वॉटरफॉल्स के बारे में जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए. जिसकी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा…
Dudhsagar Waterfall:दूधसागर वॉटरफॉल :-
दूधसागर वॉटरफॉल भारत के गोवा राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत वॉटरफॉल है. यह वाटरफॉल गोवा कर्नाटक के बॉर्डर पर स्थित है. दूध सागर वॉटर फॉल भारत के सबसे उंचे झरनो में से एक है. दूधसागर वॉटरफॉल का पानी बिल्कुल दूध की तरह सफ़ेद चमकता है. यह वॉटरफॉल 310 मीटर यानी 1017 फ़ीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. और इस वॉटरफॉल की चौड़ाई 30 मीटर यानी की 100 फ़ीट के लगभग है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट इस वॉटरफॉल को देखने के लिए आते हैं. इस Waterfalls की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. यहां पर आने के बाद आपको एक अलग ही शांति और सुकून की अनुभूति होगी. बारिश के दिनों में इस Waterfalls की खूबसूरती दुगनी हो जाती है.
बेस्ट टाइम, कैसे पहुंचे :-
दूधसागर वॉटरफॉल घूमने का सबसे अच्छा टाइम मानसून के समय का है. दूधसागर वाटरफॉल्स के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कुलेम नामक रेलवे स्टेशन हैं. कुलेम रेलवे स्टेशन से दूधसागर वॉटरफॉल्स की दुरी 6 किलोमीटर है.और नजदीकी एयरपोर्ट डबोलिम एयरपोर्ट है. डबोलिम एयरपोर्ट से दूधसागर वॉटरफॉल्स की दुरी लगभग 70 किलोमीटर है.
NohKaLikai Waterfall:नोहकलिकाई वॉटरफॉल :-
नोहकलिकाई वॉटरफॉल भारत के मेघालय राज्य में चेरापूंजी के पूर्वी खासी हिल्स में स्थित बहुत ही खूबसूरत वाटरफॉल है. मेघालय नॉर्थ ईस्ट बहुत खूबसूरत राज्य है. और चेरापूंजी भारी वर्षा के लिये प्रसिद्ध है. नोहकलिकाई वॉटरफॉल भारत का सबसे ऊंचा वाटरफॉल एक है. और पूरी दुनियाँ का चौथा सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है. यह वाटरफॉल 340 मीटर यानी की 1115 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. और इस वाटरफॉल की चौड़ाई 23 मीटर यानी 75 फ़ीट है. हर साल बहुत सारे पर्यटक इस Waterfalls को देखने के लिये आते है. यहाँ की खूबसूरती और प्रकृति का अद्भुत दृश्य आपका दिल जीत लेगा. बारिश के दिनों में इस वाटरफॉल की खूबसूरती दुगनी हो जाती है. ईस Waterfalls को मेघालय का गौरव भी कहाँ जाता है.
बेस्ट टाइम, कैसे पहुंचे :-
नोहकलिकाई वॉटरफॉल घूमने का सबसे अच्छा टाइम मानसून के समय का है. नोहकलिकाई वॉटरफॉल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन गुवाहटी रेलवे स्टेशन है. गुवाहटी रेलवे स्टेशन से नोहकलिकाई वॉटरफॉल की दुरी लगभग 146 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट शिलांग एयरपोर्ट है. शिलांग एयरपोर्ट से नोहकलिकाई वॉटरफॉल की दुरी लगभग 80 किलोमीटर है.
Athirappilly Waterfall:अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल :-
अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल भारत के केरल राज्य में त्रिशूर जिले के चलाकुड़ी नदी पर स्थित बहुत ही खूबसूरत वाटरफॉल है. अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल केरल का सबसे बड़ा वाटरफॉल है. अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल को ‘ नियाग्रा ऑफ इंडिया ‘ भी कहा जाता है. यह वाटरफॉल 24 मीटर यानी 78.5 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता है. अथिराप्पिल्ली हरे भरे घने जंगलो से घिरा हुआ बहुत ही खूबसूरत वाटरफॉल है. अथिराप्पिल्ली केरल का बहुत ही फेमस वॉटरफॉल है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट देश के कोने कोने से इस वाटरफॉल को देखने के लिये आते है. बारिश के समय में यह वॉटरफॉल नियग्रा वॉटर फॉल की तरह दिखता है. इस Waterfalls तक पहुंचने के लिये आपको 15 से 20 मिनट की ट्रैकिंग करनी पड़ेगी. यहाँ की खूबसूरती और वातावरण आपका दिल जीत लेगा.
बेस्ट टाइम, कैसे पहुंचे :-
अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून के समय का है. और सितंबर से जनवरी तक का है. अथिराप्पिल्ली वॉटरफॉल का नजदीकी रेलवे स्टेशन चालकुड़ी रेलवे स्टेशन है. चालकुड़ी रेलवे स्टेशन से वॉटरफॉल की दुरी लगभग 32 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट कोचीन एयरपोर्ट है. कोचीन एयरपोर्ट से वॉटरफॉल की दुरी लगभग 40 किलोमीटर है.
Jog Waterfall:जोग वॉटरफॉल :-
जोग वॉटरफॉल भारत के कर्नाटक राज्य में शरावत नदी पर स्थित बहुत ही खूबसूरत वॉटरफॉल है. यह वॉटरफॉल चार छोटे-छोटे झरनों राकेट, रोरर,राजा और रानी से मिलकर बना है. जोग वॉटरफॉल भारत के सबसे ऊंचे Waterfalls में से एक है. यह वाटरफॉल 253 मीटर यानी 830 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता है. इस वॉटर फॉल की चौड़ाई 472 मीटर यानी 1550 फ़ीट है. जोग वॉटरफॉल को लोग जेरसप्पा के नाम से भी जानते है. हर साल काफ़ी मात्रा में टूरिस्ट जोग वाटरफॉल को देखने के लिये आते है. बारिश के दिनों में जोग Waterfalls की खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है. यहाँ की खूबसूरती और प्राकृतिक वातावरण आपका मन मोह लेगा. यहाँ पर आपको एक अलग ही शांति और सुकून मिलेगा.
बेस्ट टाइम, कैसे पहुंचे :-
जोग वाटरफॉल घूमने का सबसे अच्छा टाइम मानसून के समय का है.जोग वाटरफॉल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमोगा रेलवे स्टेशन है. शिमोगा रेलवे स्टेशन से जोग वाटरफॉल की दुरी लगभग 104 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट मैंगलोर एयरपोर्ट है. मैंगलोर एयरपोर्ट से जोग वाटरफॉल की दुरी लगभग 1 80 किलोमीटर है.
Chitrakote Waterfall:चित्रकूट वाॅटरफाल :-
चित्रकूट वाॅटरफाल भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में बस्तर जिले के इंद्रावती नदी पर स्थित बहुत ही खूबसूरत वॉटरफॉल है. यह वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ का बहुत ही खूबसूरत वॉटरफॉल है. इस वॉटरफॉल को भारत का ‘ नियाग्रा ‘भी कहाँ जाता है. यह वॉटरफॉल 29 मीटर यानी 95 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता है. यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा वॉटरफॉल है. इस Waterfalls का पानी गिरने का आवाज़ रात के समय में लगभग 4 किलोमीटर दूर तक सुनाई देता है. हर साल बहुत सारे पर्यटक देश से कोने -कोने से इस Waterfalls की खूबसूरती को देखने के लिए आते हैं. यहां की खूबसूरती और वातावरण आपका दिल जीत लेगा. बारिश के दिनों में इस Waterfalls की खूबसूरती दुगनी हो जाती है. गर्मी की चांदनी रात में इस वॉटर फॉल का पानी बिल्कुल दूध की तरह सफ़ेद दिखती है.
बेस्ट टाइम, कैसे पहुंचे :-
चित्रकूट वॉटरफॉल घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून के समय में जुलाई से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा होता है. चित्रकूट वॉटरफॉल का नजदीकी रेलवे स्टेशन जगदलपुर रेलवे स्टेशन है. रेलवे स्टेशन से चित्रकुट वॉटरफॉल की दुरी लगभग 38 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट रायपुर एयरपोर्ट है. रायपुर एयरपोर्ट से वॉटरफॉल की दुरी लगभग 285 किलोमीटर है.
Dhuandhar Waterfall:धुआँधार वॉटरफॉल :-
धुआँधार वॉटरफॉल भारत के मध्य प्रदेश राज्य में जबलपुर जिले के नर्मदा नदी पर स्थित बहुत ही खूबसूरत Waterfalls है. यह वॉटरफॉल मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा वॉटरफॉल है. यह वॉटरफॉल 30 मीटर यानी 98 फ़ीट की ऊंचाई से गिरता है. हर साल बहुत सारे पर्यटक देश के कोने – कोने से धुआँधार वॉटरफॉल को देखने के लिये आते है. धुआँधार वॉटरफॉल की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. इस Waterfalls को आप रोपवे से भी देख सकते हैं और रोपवे आपको नदी पार भी कराती है. रोपवे आपको नर्मदा नदी के पूर्वी तट से मिल जायेगी. और फिर आपको नर्मदा नदी के पश्चिम तट पर आपको छोड़ देगी. बारिश के मौसम में धुआँधार वॉटरफॉल की खूबसूरती बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है. यहाँ की खूबसूरत विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की चट्टानों आपका दिल जीते लेगा.
बेस्ट समय, कैसे पहुंचे :-
धुआँधार वॉटरफॉल घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून के समय में जुलाई से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा होता है. धुआँधार वॉटरफॉल का नजदीकी रेलवे स्टेशन जबलपुर रेलवे स्टेशन है. रेलवे स्टेशन से धुआँधार वाटरफॉल की दूरी 19 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट जबलपुर एयरपोर्ट है. जबलपुर एयरपोर्ट से धुआँधार वाटरफॉल की दूरी लगभग 33 किलोमीटर है.