Bollywood: बॉलीवुड में शाहरुख खान से लेकर इरफान खान तक बहुत सारे स्टार्स है. जिन्होंने दूसरे धर्म में की है शादी. तो आइये जानते है बॉलीवुड के उन स्टारो के बारे में जिन्होने ने अपने प्यार को पाने के लिये दूसरे धर्म में की शादी…
ShahRukh khan:शाहरुख़ खान :-
Bollywood: शाहरुख खान को बॉलीवुड में किंग खान के नाम से जाना जाता है. शाहरुख़ खान बॉलीवुड के अभिनेता और फ़िल्म निर्माता है. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक हिन्दू परिवार से आती है. शाहरुख खान ने गौरी से 25 अक्टूबर 1991 में शादी की थी. गौरी खान फैशन डिजाइनर है.
Irrfan Khan:इरफान खान :-
Bollywood: इरफान खान हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता थे . इरफान खान हिंदी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किये थे. इरफान खान एक मुस्लिम परिवार से थे. इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर एक हिंदू परिवार से थी. इरफान खान ने सुतापा सिकदर से 23 फरवरी 1995 में शादी की थी.
Saif Ali Khan:सैफ अली खान :-
Bollywood: सैफ अली खान बॉलीवुड के फेमस स्टारो में से एक है. सैफ अली खान एक मुस्लिम परिवार से आते है. सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर एक हिन्दू परिवार से आती है. सैफ अली खान ने करीना कपूर से 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी. करीना कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री है.
Sunil Shetty:सुनील शेट्टी :-
Bollywood: सुनील शेट्टी बॉलीवुड के जाने वाले अभिनेता और फ़िल्म निर्माता है. सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी एक गुजराती मुस्लिम फैमिली से आती है. सुनील शेट्टी ने माना शेट्टी से 25 दिसंबर 1991 में शादी की थी. माना शेट्टी फ़िल्म प्रोड्यूसर है.
Riteish Deshmukh:रितेश देशमुख :-
Bollywood: रितेश देशमुख बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है. रितेश देशमुख एक हिन्दू परिवार से आते है. रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा एक ईसाई धर्म से आती है. रितेश देशमुख ने जेनेलिया डिसूजा से 3 फरवरी 2012 में शादी की थी. जेनेलिया डिसूजा हिंदी और साउथ सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री है.
Nargis Dutt:नरगिस दत्त :-
Bollywood: नरगिस दत्त बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री थी. नरगिस दत्त एक मुस्लिम परिवार से थी. नरगिस दत्त के पति सुनील दत्त एक हिन्दू परिवार से थे. मदर इंडिया मूवी के बाद नरगिस दत्त ने सुनील दत्त से 11 मार्च 1958 में शादी की थी. सुनील दत्त बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता थे.
Naseeruddin Shah:नसीरुद्दीन शाह :-
Bollywood: नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है. नसीरुद्दीन शाह एक मुस्लिम परिवार से आते हैं. नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक एक हिंदू परिवार से आती है. नसीरुद्दीन शाह ने रत्ना पाठक से 1982 में शादी की थी. रत्ना पाठक बॉलीवुड की अभिनेत्री है.
Sharmila Tagore:शर्मीला टैगोर :-
Bollywood: शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री है. शर्मीला टैगोर एक बंगाली हिन्दू परिवार से आती है. शर्मिला टैगोर के पति मंसूर अली खान एक मुस्लिम परिवार से आते है. शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान से 27 दिसंबर 1968 में शादी की थी. मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे.