Hollywood Historical Movies: हॉलीवुड की बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में :-

Hollywood Historical Movies:हॉलीवुड में हर साल बहुत सारी फिल्मे बनती है जैसे -एक्शन, कॉमेडी, रोमांटिक, हॉरर, साइंस फिक्शन, Historical Movies, क्राइम, थ्रिलर और भी बहुत सारी फिल्मे बनती है. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ हॉलीवुड के बेहतरीन Hollywood Historical Movies के बारे में :-

Schindler’s List:शिंडलर्स लिस्ट (1993) :-

Hollywood Historical Movies


ये भी पढ़े : हॉलीवुड की अब तक की 10 सबसे बेस्ट फ़िल्म:-

शिंडलर्स लिस्ट मूवी अमेरिकन Historical ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया है. यह फ़िल्म थॉमस केनेली के ऐतिहासिक उपन्यास शिंडलर्स आर्क पर आधारित है. इस फ़िल्म की कहानी जर्मन उद्योगपति ओस्कर शिंडलर और उनकी पत्नी एमिली शिंडलर ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक हजार से ज्यादा पोलिश-यहूदी शरणार्थियों को प्रलय से बचाया था. इस फ़िल्म में लीयम नीसन,बेन किंग्सली,रैफ़ फ़ाइंस और कैरोलाइन गुडल मुख्य भूमिका में है. यह फ़िल्म 15 दिसंबर 1983 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 22 मिलियन के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 322 मिलियन से ज्यादा का कारोबार किया था. इस फ़िल्म को 66वें ऑस्कर अवार्ड में 12 नॉमिनेशन मिले थे जिनमे से इस फ़िल्म ने 7 अवार्ड जीता था.

Oppenheimer:ओपेनहाइमर (2023) :-

Hollywood Historical Movies

ओपेनहाइमर मूवी बायोग्राफिकल थ्रिलर ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन ने किया है. यह फ़िल्म अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन को दर्शाती है. जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पहले परमाणु हथियार को बनाने में मदद की थी. इस फ़िल्म में सिलियन मर्फ़ी, एमिली ब्लंट, मैट डेमन, रॉबर्ट डाउने जूनियर, फ्लोरेंस पुघ और जोश हार्टनेट मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 11 जुलाई 2023 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 100 मिलियन के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लगभग 977 मिलियन से ज्यादा का कारोबार किया था. इस फ़िल्म ने 7 ऑस्कर अवार्ड जीते है. यह फ़िल्म बेस्ट Hollywood Historical Movies में से एक है.

Gladiator:ग्लेडिएटर (2000) :-

Hollywood Historical Movies

ग्लेडिएटर मूवी Historical महाकाव्य ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म की कहानी रोमन जनरल मैक्सिमस डेसिमस मेरिडियस पर आधारित है. रोमन जनरल को तब धोका मिलता है. ज़ब सम्राट मार्कस ऑरेलियस का महत्वाकांक्षी बेटा अपने पिता की हत्या करने के बाद सिंहासन पर कब्जा कर लेता है. उसके बाद मैक्सिमस बदला लेने के लिये ग्लैडिएटर बन जाता है. इस फ़िल्म का निर्देशन रिडले स्कॉट ने किया है. यह फ़िल्म 5 मई 2000 को अमेरिका में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म में रसेल क्रो, जोआक्विन फीनिक्स, कोनी नीलसन, ओलिवर रीड, रिचर्ड हैरिस और डेरेक जैकोबी मुख्य किरदार में है. लगभग 103 मिलियन के बजट में बने इस फ़िल्म में 465 मिलियन से ज्यादा का कारोबार किया था. इस फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 12 नॉमिनेशंस मिले है जिनमे से इस फ़िल्म ने 5 ऑस्कर अवार्ड जीता है.

The Revenant:द रेवनेंट (2015) :-

Hollywood Historical Movies

द रेवनेंट मूवी अमेरिकी एक्शन ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का लेखन मार्क एल.स्मिथ, एलेजांद्रो जी.इनारिटू और निर्देशन एलेजांद्रो जी.इनारिटू ने किया है. यह फ़िल्म माइकल पुंके के उपन्यास द रेवेनेंट पर आधारित है. इस फ़िल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो, टॉम हार्डी, डोमनॉल ग्लीसन और विल पॉल्टर मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 25 दिसंबर 2015 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 135 मिलियन के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 533 मिलियन से ज्यादा का कारोबार किया था. इस फ़िल्म को 88वें ऑस्कर अवार्ड में 12 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म को 3 अवार्ड जीता था. इस फ़िल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड मिला था.

Dunkirk:डनकिर्क (2017) :-

Hollywood Historical Movies

डनकिर्क मूवी Historical युद्ध पर आधारित फ़िल्म है यह फ़िल्म द्वितीय विश्व युद्ध के ब्रिटिश सैनिकों के सच्ची कहानी को दर्शाता है इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन क्रिस्टोफर नोलन ने किया है. इस फ़िल्म में फिओन व्हाइटहेड, टॉम ग्लिन-कार्नी, जैक लोवेन, एन्यूरिन बर्नार्ड और जेम्स डी’आर्सी मुख्य भूमिका में है. यह फ़िल्म 21 जुलाई 2017 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 100 मिलियन के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 530 मिलियन से ज्यादा का कारोबार किया था. इस फ़िल्म को 90वें ऑस्कर अवार्ड्स में 8 नॉमिनेशन मिले थे. जिसमे से इस फ़िल्म ने 3 ऑस्कर अवार्ड जीता था. यह फ़िल्म बेस्ट Hollywood Historical Movies में से एक है.

Lincoln:लिंकन(2012) :-

Hollywood Historical Movies

लिंकन मूवी Historical बायोग्राफिकल ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म के लेखक टोनी कुशनेर और निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने किया है. यह फ़िल्म अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के जीवन पर आधारित है. इस फ़िल्म में डैनियल डे-लुईस, सैली फील्ड, डेविड स्ट्रैथर्न, जोसेफ गॉर्डन-लेविट और जेम्स स्पैडर मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 16 नवंबर 2012 सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 65 मिलियन के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 275 मिलियन से ज्यादा का कारोबार किया था. इस फ़िल्म को 85वें ऑस्कर अवार्ड समारोह में 12 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म ने 2 ऑस्कर अवार्ड जीता. डैनियल डे-लुईस को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड मिला था.

Argo:आर्गो (2012) :-

Hollywood Historical Movies

आर्गो मूवी Historical थ्रिलर ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन और निर्माता बेन एफ़लेक ने किया है यह फ़िल्म एंटोनियो जे. मेंडेज़ द्वारा लिखित द मास्टर ऑफ डिस्गाइज़ पर आधारित है. इस फ़िल्म में सीआईए ने कैसे तेहरान से अमेरिकियों को बचाने के लिए एक नकली विज्ञान-फाई फिल्म का इस्तेमाल किया था इस पर केंद्रित है. इस फ़िल्म में बेन एफ़लेक, ब्रायन क्रैन्स्टन, एलन आर्किन और जॉन गुडमैन मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 12 अक्टूबर 2012 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 44.5 मिलियन के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 232 मिलियन से ज्यादा का कारोबार किया था. इस फ़िल्म को 85वे ऑस्कर अवार्ड समारोह में 7 नॉमिनेशन मिले थे. जिसमे से इस फ़िल्म ने 3 ऑस्कर अवार्ड जीता है.

12 Years a Slave: 12 इयर्स अ स्लेव (2013) :-

Hollywood Historical Movies

12 इयर्स अ स्लेव मूवी ऐतिहासिक बायोग्राफिकल ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. यह फ़िल्म सोलोमन नॉर्थअप की जीवन पर आधारित है. सोलोमन नॉर्थअप न्यूयॉर्क मिशन में जन्मे एक अश्वेत व्यक्ति थे. जिनका अपहरण कर लिया गया था और 1841 में गुलाम बना दिया गया था. इस फ़िल्म का निर्देशन स्टीव मैकक्वीनने किया है. इस फ़िल्म में ब्रैड पिट, डेडे गार्डनर, जेरेमी क्लेनर, बिल पोहलाद और स्टीव मैकक्वीन मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 10 नवंबर 2013 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 20 से 22 मिलियन की बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 187 मिलियन से ज्यादा का कारोबार किया था. इस फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 9 नॉमिनेशंस मिले थे. जिसमे इस फ़िल्म ने 3 ऑस्कर अवार्ड जीता था.

Hacksaw Ridge:हैक्सॉ रिज (2016) :-

Hollywood Historical Movies

हैक्सॉ रिज मूवी Historical जीवनी पर आधारित युद्ध फ़िल्म है. यह फ़िल्म डेसमंड डॉस के द्वितीय विश्व युद्ध के अनुभवों पर आधारित है. जो एक अमेरिकी लड़ाकू चिकित्सक थे. इस फ़िल्म का निर्देशन मेल गिब्सन ने किया है और लेखन एंड्रयू नाइट और रॉबर्ट शेंकन की लिखित है. इस फ़िल्म में एंड्रयू गारफ़ील्ड, सैम वर्थिंगटन, ल्यूक ब्रेसी, टेरेसा पामर, ह्यूगो वीविंग और राचेल ग्रिफ़िथ्स मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 4 नवंबर 2016 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीन हुई थी. लगभग 40 मिलियन के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 180 मिलियन से ज्यादा का कारोबार किया था. इस फ़िल्म को 89 वे ऑस्कर अवार्ड समारोह में 6 नॉमिनेशंस मिले थे. जिसमे इस फ़िल्म ने 2 ऑस्कर अवार्ड जीता था. यह फ़िल्म बेस्ट Hollywood Historical Movies में से एक है.

1917 (2019) :-

Hollywood Historical Movies

1917 मूवी ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म की कहानी प्रथम विश्व युद्ध के समय मेंडेस को उनके दादा अल्फ्रेड द्वारा उनकी सेवा के बारे में दर्शाती है. इस फ़िल्म का लेखन सैम मेंडेस,क्रिस्टी विल्सन-केर्न्स और निर्देशन सैम मेंडेस ने किया है. इस फ़िल्म में जॉर्ज मैके, डीन-चार्ल्स चैपमैन, मार्क स्ट्रांग, एंड्रयू स्कॉट, बेनेडिक्ट काम्वारबेच, रिचर्ड मैडेन और कोलिन फ़र्थ मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 25 दिसंबर 2019 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 100 मिलियन के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 390 मिलियन से ज्यादा का कारोबार किया था. इस फ़िल्म को ऑस्कर अवार्ड में 10 नॉमिनेशन मिले थे. जिनमे से इस फ़िल्म ने 3 ऑस्कर अवार्ड जीता था. यह फ़िल्म बेस्ट Hollywood Historical Movies में से एक है.

The King:द किंग (2019) :-

Hollywood Historical Movies

द किंग मूवी Historical ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. यह फ़िल्म विलियम शेक्सपियर और हेनरीड के नाटक हेनरी चतुर्थ, भाग 1, हेनरी चतुर्थ, भाग 2 पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म की कहानी हेनरी वी के पिता की मृत्यु के बाद कौन राजा बनेगा इसको लेकर केंद्रीत है. इस फ़िल्म का लेखन डेविड मिचॉड, जोएल एडगर्टन और निर्देशन डेविड मिचॉड ने किया है. इस फ़िल्म में ब्रैड पिट, डेडे गार्डनर,जेरेमी क्लेनर, लिज़ वॉट्स और डेविड मिचॉड मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 11 अक्टूबर 2019 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. यह फ़िल्म बेस्ट Hollywood Historical Movies में से एक है.

Kingdom of Heaven:किंगडम ऑफ़ हैवन (2005) :-

Hollywood Historical Movies

किंगडम ऑफ़ हैवन मूवी Historical ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का लेखन विलियम मोनाहन और निर्देशन रिडले स्कॉट ने किया है. इस फ़िल्म की कहानी तीसरे धर्मयुद्ध के घटनाओ पर आधारित है. जो इबेलिन के बालियान पर केंद्रित है. जो अय्यूबिद सुल्तान सलादीन से यरूशलेम के धर्मयुद्ध साम्राज्य की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ता है. इस फ़िल्म में ऑरलैंडो ब्लूम, ईवा ग्रीन, डेविड थेवलिस, जेरेमी आयरन्स और ब्रेंडन ग्लीसन मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 5 मई 2005 को जर्मनी में रिलीज हुई थी. लगभग 130 मिलियन के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 218 मिलियन से ज्यादा का कारोबार किया था. यह फ़िल्म बेस्ट Hollywood Historical Movies में से एक है.

Read More:

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-