New Hollywood Movies: हॉलीवुड में हर साल बहुत सारी फिल्मे बनती है. कुछ फिल्मे हिट होती है तो कुछ फिल्मे फ्लॉप भी होती है. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ हॉलीवुड के 2024 के बेहतरीन New Hollywood Movies के बारे में जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए ?
Kingdom of the Planet of the Apes:किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द ऍप्स :-
ये भी पढ़े : हॉलीवुड की बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में :-
किंगडम ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द ऍप्स मूवी साइंस फिक्शन एक्शन पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म में एक युवा चिंपैंजी है जो वानरो और मनुष्य के भविष्य को निर्धारित करने के लिए एलन नामक एक महिला के साथ यात्रा पर निकलते है. इस फ़िल्म का निर्देशन वेस बॉल और लेखन जोश फ्राइडमैन ने किया है. इस फ़िल्म में ओवेन टीग, फ्रेया एलन, केविन डुरंड, पीटर मैकॉन और विलियम एच. मैसी मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 10 मई 2024 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 160 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 397 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया था. यह फ़िल्म 2024 की दसवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनी है. यह फ़िल्म प्लैनेट ऑफ द एप्स फ़िल्म का सीक्वल है.
Deadpool & Wolverine:डेडपूल और वूल्वरिन :-
डेडपूल और वूल्वरिन मूवी अमेरिकी मार्वल कॉमिक्स के सुपरहीरो पर आधारित फ़िल्म है. यह फ़िल्म डेडपूल फ़िल्म का सीक्वल है. इस फ़िल्म का निर्देशन शॉन लेवी ने और लेखन रेन रेनॉल्ड्स, रेट रीज़, पॉल वर्निक और ज़ेब वेल्स ने किया है. इस फ़िल्म में रेन रेनॉल्ड्स, ह्यूग जैकमैन, एम्मा कोरिन, मोरेना बैकारिन, रोब डेलाने और लेस्ली उग्गाम्स मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 26 जुलाई 2024 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 200 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.211 बिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था. यह फ़िल्म 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है.
Bad Boys: Ride or Die,बैड बॉयज: राइड ऑर डाई :-
बैड बॉयज़: राइड ऑर डाई मूवी अमेरिकी एक्शन कॉमेडी ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. यह फ़िल्म बैड बॉयज़ सीरीज़ की चौथी फ़िल्म और बैड बॉयज़ फ़ॉर लाइफ़ फ़िल्म की अगली कड़ी है. इस फ़िल्म का निर्देशन आदिल और बिलाल ने और लेखन क्रिस ब्रेमनर और विल बील ने किया है. इस फ़िल्म में विल स्मिथ, मार्टिन लॉरेंस, वैनेसा हडगेंस, अलेक्जेंडर लुडविग, पाओला नुनेज़, एरिक डेन, इयोन ग्रुफ़ुड और जैकब स्किपियो मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 7 जून 2024 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 100 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 402 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया था. यह फ़िल्म 2024 की नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है.
Dune: Part Two,ड्यून: पार्ट टू :-
ड्यून: पार्ट टू मूवी अमेरिकन एपिक साइंस फिक्शन पर आधारित फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन डेनिस विलेन्यूवे ने किया है और लेखन फ्रैंक हर्बर्ट के उपन्यास ड्यून पर आधारित है. इस फ़िल्म में टिमोथी चालमेट, ज़ेंडया, रेबेका फर्गुसन, जोश ब्रोलिन, ऑस्टिन बटलर, फ्लोरेंस पुघ और डेव बाउटिस्टा मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 1 मार्च 2024 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 190 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 711 मिलियन डॉलर से ज़्यादा का कारोबार किया था. यह फ़िल्म 2024 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है. यह फ़िल्म 2021 में रिलीज हुई फ़िल्म ड्यून की अगली कड़ी है. यह फ़िल्म 2024 के बेहतरीन New Hollywood Movies में से एक है.
Inside Out 2:इनसाइड आउट 2 :-
इनसाइड आउट 2 मूवी अमेरिकन एनिमेटेड कमिंग-ऑफ़-एज पर आधारित फ़िल्म है. यह फ़िल्म 2015 में रिलीज हुई फ़िल्म इनसाइड आउट की अगली कड़ी है. इस फ़िल्म का निर्देशन केल्सी मान ने और लेखन केल्सी मान और मेग लेफौवे ने किया है. इस फ़िल्म में एमी पोहलर, माया हॉक, केंसिंग्टन टैलमैन, लिज़ा लापिरा, टोनी हेल, लुईस ब्लैक, फिलिस स्मिथ और अयो एडेबिरी मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 14 जून 2024 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 200 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फ़िल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.649 बिलियन डॉलर का कारोबार किया था. यह फ़िल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है.
Furiosa: A Mad Max Saga फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा :-
फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा मूवी पोस्ट-एपोकैलिक एक्शन पर आधारित फ़िल्म है. यह फ़िल्म जॉर्ज मिलर की मैड मैक्स सीरीज की यह पांचवीं फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन जॉर्ज मिलर ने और लेखन जॉर्ज मिलर, निको लाथौरिस ने किया है. इस फ़िल्म में आन्या टेलर-जॉय, क्रिस हेम्सवर्थ, टॉम बर्क और एलीला ब्राउन मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 24 मई 2024 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 168 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 172.8 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था. यह फ़िल्म 2024 के बेहतरीन New Hollywood Movies में से एक है.
A Quiet Place Day One:ए क्वाइट प्लेस: डे वन :-
ए क्वाइट प्लेस: डे वन मूवी सर्वनाशकारी हॉरर पर आधारित फ़िल्म है. यह फ़िल्म 2024 के बेहतरीन New Hollywood Movies में से एक है. यह फ़िल्म ए क्वाइट प्लेस: डे वन की सीरीज की तीसरी फ़िल्म है. इस फ़िल्म का लेखन और निर्देशन माइकल सरनोस्की ने किया है. इस फ़िल्म की कहानी जो जॉन क्रॉसिंस्की के साथ की गयी कल्पना पर आधारित है. इस फ़िल्म में लुपिता न्योंगो, जोसेफ क्विन, एलेक्स वोल्फ और जिमोन हौंसौ मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 28 जून 2024 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 67 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 261 मिलियन डॉलर से ज्यादा कारोबार किया है. इस फ़िल्म का निर्देशन जोआचिम रोन्निंग ने और लेखन जेफ़ नैथनसन ने किया है.
Civil War:सिविल वार :-
सिविल वॉर मूवी डायस्टोपियन थ्रिलर पर आधारित फिल्म है. यह फ़िल्म 2024 के बेहतरीन New Hollywood Movies में से एक है. इस फ़िल्म की कहानी अमेरिका में छिड़े गृहयुद्ध और तीसरे कार्यकाल वाले राष्ट्रपति नेतृत्व वाली संघीय सरकार अलगाववादी आंदोलनों से जूझ रही है. इस फ़िल्म का निर्देशन और लेखन एलेक्स गारलैंड ने किया है. इस फ़िल्म में कर्स्टन डंस्ट, वैगनर मौरा, कैली स्पैनी, स्टीफन मैककिनले हेंडरसन और सोनोया मिजुनो मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 12 अप्रैल 2024 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 50 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस 122 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया था.
Twisters:ट्विस्टर्स :-
ट्विस्टर्स मूवी अमेरिकी आपदा पर आधारित फ़िल्म है. यह फ़िल्म 2024 के बेहतरीन New Hollywood Movies में से एक है. इस फ़िल्म की कहानी ओक्लाहोमा में एक बवंडर के प्रकोप की जांच करने वाले और तूफान का पीछा करने वाले एक समूह के टकराव पर केंद्रित है. इस फ़िल्म का निर्देशन ली इसाक चुंग ने और लेखन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है. इस फ़िल्म में डेज़ी एडगर-जोन्स, ग्लेन पॉवेल, एंथनी रामोस, ब्रैंडन पेरिया और मौरा टियरनी मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 19 जुलाई 2024 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 155 मिलियन डॉलर की बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस 347 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया था.
The First Omen:द फर्स्ट ओमेन :-
द फर्स्ट ओमेन मूवी अमेरिकन अलौकिक हॉरर पर आधारित फ़िल्म है. यह फ़िल्म सुपर हिट ओमेन फ्रैंचाइज़ की छठवी फ़िल्म है. इस फ़िल्म की कहानी रोम में एक कैथोलिक अनाथालय में काम करने वाली अमेरिकी नन पर केंद्रित है. जो एंटीक्रिस्ट के जन्म के बारे एक खतरनाक साजिश का पर्दाफाश करती है. इस फ़िल्म का निर्देशन अर्काशा स्टीवेंसन ने और लेखन बेन जैकोबी ने किया है. इस फ़िल्म में नेल टाइगर फ्री, तौफीक बरहोम, सोनिया ब्रागा, राल्फ इनेसॉन और बिल नाइघी मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज हुई थी. लगभग 30 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 53.9 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया था. यह फ़िल्म 2024 के बेहतरीन New Hollywood Movies में से एक है.
Godzilla x Kong: The New Empire: गॉडज़िला x कोंग: द न्यू एम्पायर :-
गॉडज़िला x कोंग: द न्यू एम्पायर मूवी अमेरिकन मॉन्स्टर पर आधारित फ़िल्म है. यह फ़िल्म 2024 के बेहतरीन New Hollywood Movies में से एक है. यह फ़िल्म 2021 में रिलीज हुई गॉडज़िला बनाम काँग का अगला पार्ट है. इस फ़िल्म का निर्देशन एडम विंगार्ड ने किया है और लेखन टेरी रॉसियो, एडम विंगार्ड और साइमन बैरेट ने किया है. इस फ़िल्म में रेबेका हॉल, ब्रायन टायर हेनरी, डैन स्टीवंस, कायली हॉटल, एलेक्स फर्न्स और फाला चेन मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 29 मार्च 2024 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 135 से 50 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड को तोडते हुए 568 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया था. यह फ़िल्म 2024 की पाँचवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गयी है.
Ghostbusters: Frozen Empire,घोस्टबस्टर्स: फ्रोजन एम्पायर :-
घोस्टबस्टर्स: फ्रोजन एम्पायर मूवी अलौकिक कॉमेडी ड्रामा पर आधारित फ़िल्म है. यह फ़िल्म सुपर हिट घोस्टबस्टर्स फ्रैंचाइज़ी की यह पांचवी फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्देशन गिल केनान ने और लेखन गिल केनान और जेसन रीटमैन ने किया है. इस फ़िल्म में पॉल रुड, कैरी कून, फिन वोल्फहार्ड, मैकेना ग्रेस, कुमैल नानजियानी, पैटन ओसवाल्ट, सेलेस्टे ओ’कॉनर, लोगन किम और बिल मरे मुख्य किरदार में है. यह फ़िल्म 22 मार्च 2024 को सयुंक्त राज्य अमेरिका में रिलीज हुई थी. लगभग 100 मिलियन डॉलर के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 202 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार किया था. यह फ़िल्म 2024 के बेहतरीन New Hollywood Movies में से एक है.
Read More:
- हॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी मूवीज लिस्ट :-
- हॉलीवुड के इन स्टारो को है,भारतीय संस्कृति से गहरा लगाव देखे लिस्ट :-
- भारत की इन फिल्मों ने करी थी विदेशो में ताबड़तोड़ कमाई :-