Jim Corbett National Park Jungle Safari कैसे करें, कब जाये, क्या है टाइमिंग, कैसे करें बुकिंग जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Jim Corbett National Park Jungle Safari: भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देश का सबसे पुराना और सबसे फेमस नेशनल पार्क में से एक है. यह पार्क हिमालय की तलहटी में फैला हुआ है. इस पार्क की स्थापना 1936 में हुई थी. उस समय इस पार्क का नाम हैली नेशनल पार्क था. बाद में इस पार्क का नाम जिम कॉर्बेट के सम्मान में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रखा गया. जिम कॉर्बेट ब्रिटिश शिकारी से संरक्षणवादी बने और पार्क स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह पार्क 520 वर्गकिलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. जिसमे विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और 600 से अधिक जीव जंतु की प्रजातियाँ पायी जाती है और यह पार्क मुख्य रूप से बाघों के लिए प्रसिद्ध है.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क सफारी जोन :-

Jim Corbett National Park Jungle Safari
Images: pinterest

ये भी पढ़े : जगन्नाथ मंदिर के नजदीक स्थित देखे बेहतरीन होटल्स :-

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी को 8 प्रमुख जोन में बॉटा गया है. हर एक सफारी जोन में आपको विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों और जीव-जंतु देखने को मिलेंगे. और यहां की सफारी से आप जंगली जीवों और प्राकृतिक दृश्यों का भरपूर आनंद ले सकते हैं. जिनमें बाघ, हाथी और तेंदुए और भी बहुत सारे जीव जंतु आपको देखने को मिलेंगे. आज मै आपको हर एक जोन के बारे में बताने वाला हूँ..

1. धिकाला जोन :-

Jim Corbett National Park Jungle Safari

धिकाला जोन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे बड़ा और बहुत ही प्रसिद्ध जोन है. धिकाला जोन सबसे ज्यादा बाघो के लिये फेमस है. इस जोन में आपको बाघों को देखने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. धिकाला जोन में सबसे ज्यादा बाघ पाये जाते है. धिकाला जोन अपने विविध जीव-जंतुओं और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है.

धिकाला जोन का प्रवेश द्वार – धनगढ़ी गेट, रामनगर से 32 किलोमीटर की दुरी पर है.
सफारी टूर की अवधि – 15 नवंबर से 15 जून तक चलता है.
सफारी गाड़ी – धिकाला जोन में सफारी के लिये कैंटर सफारी के लिये जाती है. जीप सफारी के लिये नहीं जाती है.
कैंटर सफारी में सीटों संख्या – कैंटर सफारी में एक शिफ्ट में 32 सीटें
वन में विश्राम करने की जगह – 32 धिकाला एफआरएच,सुल्तान एफआरएच, गैरल एफआरएच और सर्पदुली एफआरएच इन जगहों पर आप जंगल में वन विश्राम कर सकते है.

2. बिजरानी जोन :-

Jim Corbett National Park Jungle Safari

बिजरानी जोन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बहुत ही खूबसूरत सफारी जोन है. यह जोन बाघ को देखने के लिये धिकाला जोन के बाद दूसरे नंबर पर पर आता है.. बिजरानी जोन घने जंगलों, बड़े घास के मैदान, घने साल के जंगल, जलकुंड और सुंदर परिदृश्यों के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. यह जोन पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

बिजरानी जोन का प्रवेश द्वार- अमदंडा गेट, रामनगर से दूरी 2 किलोमीटर की दुरी पर है.
सफारी टूर की अवधि – 15 अक्टूबर से 30 जून तक चलता है.
सफारी गाड़ी – जीप सफारी
जीप सफारी की संख्या – एक शिफ्ट में 30 जीप सफारी के लिये जाती है.
वन में विश्राम करने की जगह – बिजरानी एफआरएच और मैलानी एफआरएच में आप जंगल में वन विश्राम कर सकते है.

3. झिरना जोन :-

Jim Corbett National Park Jungle Safari

झिरना जोन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बहुत ही खूबसूरत सफारी जोन है. यह सफारी जोन पूरे साल खुला रहता है. झिरना जोन में स्लोथ भालू और भी बहुत सारे शाकाहारी जीव-जंतु आपको देखने का अच्छा मौका मिलता है. और यहां का खुले मैदान और घने जंगलों का संगम आपका दिल जीत लेगा. इस जोन के अंदर रात्रि में विश्राम करने की सुविधा भी मिलती है.

झिरना जोन का प्रवेश द्वार- ढेला गेट, रामनगर से 15 किलोमीटर की दुरी पर है.
सफारी टूर के अवधि – मौसम के स्थिति के अनुसार झिरना जोन में पूरे साल सफारी चलती रहती है.
सफारी गाड़ी – जीप सफारी
जीप सफारी की संख्या – एक शिफ्ट में 30 जीप सफारी के लिये जाती है.
वन में विश्राम करने की जगह – झिरना एफआरएच और ढेला एफआरएच में आप जंगल में वन विश्राम कर सकते है.

4. ढेला जोन :-

Jim Corbett National Park Jungle Safari

ढेला जोन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का नवीनतम जोन है. इस जोन में बाघ, तेंदुए, एशियाई हाथी, सुस्त भालू, किंग कोबरा और भी बहुत सारे जानवर पाये जाते है. और यह जोन वन्यजीवन से भरपूर है. यह जोन विभिन्न प्रकार के पक्षियों के लिए भी जाना जाता है.

ढेला जोन का प्रवेश द्वार- ढेला गेट, रामनगर से 15 किलोमीटर की दुरी पर है.                                                                                                  सफारी टूर के लिए खुली अवधि –मौसम के स्थिति के अनुसार झिरना जोन में पूरे साल सफारी चलती रहती है.
सफारी गाड़ी – जीप सफारी
जीप सफारी की संख्या – एक शिफ्ट में 15 जीप सफारी के लिये जाती है.
वन में विश्राम करने की जगह – ढेला जोन में वन विश्राम करने की कोई FRH नहीं है.

5. दुर्गा देवी जोन :-

Jim Corbett National Park Jungle Safari

दुर्गा देवी जोन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित बहुत ही खूबसूरत जोन है. यह जोन डोमुंडा पुल पर जंगली हाथियों और ऊदबिलाव को देखने के लिए सबसे ज्यादा फेमस है और यह अपने खूबसूरत वनस्पति, मनोहारी दृश्य, रोमांच से भरा पहाड़ी क्षेत्र और रैप्टर पक्षियों के लिए जाना जाता है.

दुर्गा देवी जोन का प्रवेश द्वार – दुर्गा देवी गेट, रामनगर से 28 किलोमीटर की दुरी पर है.
सफारी टूर की अवधि – दुर्गा देवी जोन में सफारी 15 नवंबर से 15 जून तक चलता है.
सफारी गाड़ी – जीप सफारी
जीप सफारी की संख्या – एक शिफ्ट में 11 जीप सफारी के लिये जाती है.
वन में विश्राम करने की जगह – लोहाचौर एफआरएच में आप जंगल में वन विश्राम कर सकते है.

6. सीताबनी बफर जोन :-

Jim Corbett National Park Jungle Safari

सीताबनी बफर जोन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के मुख्य क्षेत्र के बाहर स्थित आरक्षित वन क्षेत्र है. यह जोन बर्डवॉचिंग और आरामदायक सफारी अनुभव के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.सीताबनी वन रिजर्व के घने साल के जंगल बाघ, तेंदुए, हाथी, चित्तीदार हिरण, सांभर और भी बहुत सारे वन्यजीवों का घर हैं.

सीताबनी बफर जोन का प्रवेश द्वार- टेडा गांव के पास (निजी वाहन की अनुमति), रामनगर से लगभग 4 किलोमीटर की दुरी पर है.
निकास गेट – पॉलगढ़ गेट
सफ़ारी टूर की अवधि – मौसम के स्थिति के अनुसार सीताबनी बफर जोन में पूरे साल सफारी चलती रहती है.
सफारी गाड़ी – जीप सफारी और हाथी सफारी दोनों से आप सफारी कर सकते है.
जीप सफारी की संख्या – सीताबनी बफर जोन में जीप सफारी की कोई लिमिट नहीं है अनलिमिटेड जीप सफारी के लिये जाती है.
वन में विश्राम करने की जगह – सीताबनी बफर जोन में आपको कुछ होटल और रिसॉर्ट मिल जायेगे जहाँ पर आप विश्राम कर सकते है.

7. गर्जिया जोन:-

Jim Corbett National Park Jungle Safari

गर्जिया जोन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बहुत ही फेमस जंगल क्षेत्र है. इस जोन में आपको कई प्रकार की वनस्पतियों और जीवों- जंतु की प्रजातियाँ देखने को मिलेगी. और यह जगह बहुत ही ज्यादा शांत है. यह क्षेत्र जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे अधिक बाघ पहुंच वाले क्षेत्रो में से एक है.

गर्जिया जोन का प्रवेश द्वार – अमदंडा गेट, रामनगर से लगभग 9 किलोमीटर की दुरी पर है.
निकास द्वार – गर्जिया गेट
सफारी टूर की अवधि – गर्जिया जोन 15 नवंबर से 30 जून तक खुला रहता है.
जीप सफारी की संख्या – गर्जिया जोन में जीप सफारी की संख्या सीमित में है.
वन में विश्राम करने की जगह – गर्जिया और मालानी एफआरएच में आप वन में विश्राम कर सकते है.

8. फाटो जोन:-

Jim Corbett National Park Jungle Safari

फाटो जोन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का उन प्रसिद्ध जोन में से एक है. जहाँ पर आपको पत्थरो के प्रति प्रेम और प्रकृति का सुखद अनुभव महसूस होता है. फाटो जोन में आपको बहुत सारे जानवरो की भरमार है और यहाँ पर बाघो को देखना बहुत आसान है. इस जोन की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.

फाटो जोन का प्रवेश द्वार – फाटो गेट, 26 किमी। रामनगर से लगभग 26 किलोमीटर की दुरी पर है.
निकास द्वार – फाटो गेट
सफारी की अवधि – फाटो जोन 15 नवंबर से 30 जून तक खुला रहता है.
जीप सफारी की संख्या – फाटो गेट में जीप सफारी दो शिफ्टों में 50 जीप सफारी के लिये जाते है.
वन में विश्राम करने की जगह – वृक्षगृह में विश्राम करने की सुविधा उपलब्ध है.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी का समय:-

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी का समय जानना बहुत जरुरी है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी तीन शिफ्टों में होती है. सुबह की सफारी, शाम की सफारी और रात की सफारी मै आपको सफारी के तीनो शिफ्टों के बाते में बताने वाला हूँ. क्योंकि यह वन्यजीवन को देखने के सर्वोत्तम समय के अनुसार निर्धारित किया गया है.

सुबह की सफारी:-

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सुबह की सफारी सूर्योदय होने के साथ शुरू होती है और लगभग यह सफारी 3 से 4 घंटे तक चलती है. मौसम के अनुसार यह समय बदलता रहता है. सुबह की सफारी में सुबह की धुंध और नरम रोशनी वन्यजीवन प्रेमियों और फोटोग्राफरों के बीच काफी फेमस है. सुबह के टाइम पर सारे जानवार बहुत ज्यादा सक्रिय रहते है.

सर्दी के मौसम में – अक्टूबर से फरवरी महीने तक सफारी सुबह 6:30 बजे से 10:00 बजे तक चलती है.

गर्मी के मौसम में – मार्च से जून महीने तक सफारी सुबह 5:45 बजे से 9:15 बजे तक चलती है.

शाम की सफारी :-

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शाम की सफारी दोपहर के बाद से शुरू होती है और सूर्यास्त होने से पहले समाप्त हो जाती है. शाम की सफारी आपको एक अलग एहसास दिलाती है. शाम के समय में जानवर अपने घरों से बाहर निकलते है. शाम का समय फोटोग्राफी करने वालो को बहुत ज्यादा पसंद आती है.

सर्दी के मौसम में – अक्टूबर से फरवरी महीने तक सफारी दोपहर 2:00 बजे से 5:30 बजे तक चलती है.

गर्मी के मौसम में – मार्च से जून महीने तक सफारी दोपहर 3:00 बजे से 6:30 बजे तक चलती है.

रात की सफारी :-

बहुत सारे लोग रात के सफारी के बारे में नहीं जानते हैं. लेकिन जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सीताबनी बफर जोन ऐसा है जो रात में सफारी का आयोजन करता है. यह सफारी आपको पार्क के रात्री जीवन का एक अलग ही अनुभव करने का अनोखा अवसर देती है. जिसमें उल्लू, नाइटजर्स और भी बहुत सारे जीव जंतु आपको देखने के लिये मिलेंगे.

रात की सफारी का समय – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में रात की सफारी शाम 7:00 बजे से शुरू होता है और लगभग 2 से 3 घंटे तक चलता है.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी की कीमत :-

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी की कीमत वाहन के हिसाब और सफारी की अवधि से अलग अलग रहती है. मै आपको हर तरह के जोन, सफारी वाहन और सफारी की अवधि के कीमत के बारे में बताने वाला हूँ.

जीप सफारी:-

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा सफारी लोग जीप से करते है. जीप सफारी में लगभग छह यात्री बैठ सकते हैं. अगर आप 5-6 फैमिली मेंबर है तो जीप सफारी आपके लिये परफेक्ट है. धिकाला और बिजरानी जोन में जीप सफारी से बाघों को देखने का सबसे अच्छा मौका मिलता है.

सफारी जीप की कीमत :-

एक सफारी जीप की कीमत 4,000 से 5,500 रुपये तक रहती है. और इसमें प्रवेश शुल्क और गाइड शुल्क भी शामिल रहता है. और यह सफारी जिप आपको सुबह और शाम दोनों की शिफ्ट में मिल जायेगी.

समय – 3 से 4 घंटे तक का रहता है.

कैंटर सफारी:-

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कैंटर सफारी मुख्य रूप से धिकाला जोन में होती है. कैंटर सफारी बड़े और खुली छत वाले वाहनों में संचालित होती है. इस वाहन में 16 से 18 लोग बैठ सकते है. जीप सफारी से कैंटर सफारी सस्ता रहता है. कैंटर सफारी आपको सुबह और शाम दोनों की शिफ्ट में मिल जायेगा.

कैंटर सफारी में प्रति व्यक्ति कीमत – 1500 से 2000 रुपये तक रहता है.
समय – कैंटर सफारी 4 से 5 घंटे तक का रहता है.

हाथी सफारी :-

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथी सफारी बहुत ही पुराना और पारंपरिक तरीका है. हाथी सफारी आपको उन क्षेत्रों में ले जाती है जहाँ पर जीप या कैंटर नहीं जा सकते है. आप पार्क के अंदरूनी क्षेत्रों को देख सकते है. यहाँ सफारी आपको शांतिपूर्ण अनुभव प्रदान करता है.

हाथी सफारी की कीमत:-

एक हाथी की कीमत 3000 से 3500 रुपये तक रहता है. जिस पर चार लोग बैठ सकते हैं.

समय – हाथी सफारी का समय 1 से 2 घंटे तक रहता है.
उपलब्धता – हाथी सफारी आप केवल सुबह में कर सकते है. शाम के समय में हाथी सफारी नहीं होती है.

अतिरिक्त चार्ज :-

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी शुल्क के अलावा पर्यटकों को कुछ और अतिरिक्त चार्ज भी देने पड़ सकते है. जैसे- कैमरा चार्ज , गाइड चार्ज और भी बहुत सारे..

कैमरा चार्ज – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कैमरे के हिसाब से ₹500 से 1000 रुपये तक का चार्ज लिया जाता है.

गाइड चार्ज – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आमतौर पर गाइड चार्ज सफारी लागत में ही शामिल रहता है. अगर आप निजी गाइड लेते है तो उसके लिये आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा.

आवास – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आवास की कीमतें आपके द्वारा चुने गए वन विश्राम गृह और लग्जरी रिसॉर्ट्स के आधार पर अलग अलग चार्ज होती है.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क सफारी बुकिंग :-

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी की बुकिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से बुकिंग कर सकते है. मै आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके बताने वाला हूँ.

ऑनलाइन बुकिंग :-

ऑनलाइन सफारी की बुकिंग आप उत्तराखंड वन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से (www.booking.corbettgov.org ) से बुकिंग कर सकते है. ऑनलाइन बुकिंग आप अपनी यात्रा के 45 दिन पहले कर सकते है. बुकिंग पूरी होने के बाद आपको ईमेल या मैसेज आ जायेगा.

वेबसाइट – www.booking.corbettgov.org

ऑफलाइन बुकिंग :-

ऑफलाइन सफारी की बुकिंग आप पर्यटक प्रवेश द्वार पर स्थित वन विभाग कार्यलयों से बुकिंग करवा सकते है. ऑफलाइन बुकिंग में जोन और समय स्लॉट की उपलब्धता बहुत कम रहती है.

Read More:

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
हॉलीवुड की टॉप 10 नई फिल्में: 2024 की सबसे बड़ी हिट्स, जो आपको जरूर देखनी चाहिए हिंदी में देखे हॉलीवुड की टॉप 10 बेहतरीन फिल्में :- ये है हॉलीवुड की टॉप 10 हिस्टोरिकल मूवीज :- हिंदी में देखे हॉलीवुड की इन हिस्टोरिकल मूवीज को, देखे पुरी लिस्ट :- ये है हॉलीवुड की सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल मूवीज :- हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में जम्मू कश्मीर की धड़कन सिमरन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- मनमोहन सिंह की जीवनी :- मनमोहन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- स्विट्ज़रलैंड में पर्यटको को रुकने के लिये 10 सबसे बेस्ट जगह :- ये हैं स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिये सबसे बेहतरीन स्थान :- स्विट्ज़रलैंड में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान :- न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :-