Masoom Minawala Mehta: मसूम मिनावाला की जीवनी, सोशल मीडिया, करियर, नेट वर्थ, कार कलेक्शन, पति, बच्चे, आयु, जाने और भी बहुत कुछ :-

Masoom Minawala Mehta: मसूम मिनावाला मेहता बहुत ही फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर है. मसूम मिनावाला ने भारतीय फैशन को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट किया है. और इन्होंने बहुत सारे बड़े-बड़े फैशन ब्रांड्स के साथ काम भी किया है. मसूम के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों में फॉलोअर है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ. मसूम मिनावाला मेहता के जीवन के बारे में…

Table of Contents

मसूम मिनावाला मेहता: Masoom Minawala Mehta :-

Masoom Minawala Mehta

 

 

ये भी पढ़े : JJ Communication के मालिक मनीष जैन की जीवनी, करियर, पत्नी, इंस्टाग्राम, नेटवर्थ, जाने और भी बहुत कुछ

मसूम मिनावाला बहुत ही फेमस भारतीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. सोशल मीडिया वह अपने फैशन कंटेंट क्रिएटर के रूप में जानी जाती है. उनके सोशल मीडिया अकाउंट यूट्यूब, इंस्टग्राम और फेसबुक पर लाखों में फॉलोअर्स हैं. इनके वीडियो पोस्ट करते ही इनके वीडियो पर लाखों में व्यू आते है. इनके फैशन सेंस और स्टाइल इनके फैंस को बहुत ज़्यादा पसंद आता है. मसूम मिनावाला इंटरनेशनल लेबल पर भारतीय फैशन और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती हैं.

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early life and education:-

मसूम मिनावाला का जन्म भारत में हुआ था. मसूम मिनावाला ने अपना कैरियर फैशन और सोशल मीडिया में बनाया है. इन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से की हुई है. मसूम मिनावाला ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फैशन की दुनिया में अपना पहला कदम रखीं. मसूम मिनावाला ने शुरुआता के दिनों में फैशन से रिलेटेड ब्लॉगिंग करना शुरु किया था. ब्लॉगिंग करते करते बहुत जल्द मसूम मिनावाला इंटरनेशनल लेवल पर एक भारतीय सोशल मीडिया फैशन इन्फ्लुएंसर के रूप में फेमस हुई. आज के समय में इनके लाखों फैंस है और इनके फैशन के दीवाने है.

करियर की शुरुआत: Beginning of career :-

मसूम मिनावाला ने अपने करियर की शुरुआत सोशल मीडिया पर एक फैशन ब्लॉगर के रूप में स्टार्ट किया था.फैशन ब्लॉगिंग करते करते मसूम मिनावाला बहुत ही जल्द पॉपुलर होने लगी थी.और धीरे धीरे मसूम मिनावाला को इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिलने लग गयी थी. और इनके फैशन ब्लॉग और भी ज़्यादा पॉपुलर होते गया. धीरे धीरे इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों में फॉलोअर होते गये. अपने ब्लॉग में मसूम मिनावाला फैशन टिप्स, स्टाइल, भारतीय फैशन और भी बहुत सारी फैशन से रिलेटेड वीडियो बनाती है. भारतीय फैशन को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट करती है.

अंतर्राष्ट्रीय सफलता: International Success :-

मसूम मिनावाला ने बहुत सारे इंटरनेशनल फैशन इवेंट्स में हिस्सा लिया है. इसलिए मसूम मिनावाला को भारत का फैशन अम्बेसडर भी कहा जाता है. मसूम मिनावाला ने इंटरनेशनल फैशन इवेंट्स जैसे – Cannes Film Festival, London Fashion Week, Paris Fashion Weak और भी बहुत सारे फैशन इवेंट्स में भारत को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं. मसूम मिनावाला ने बहुत सारे फैशन डिजाइनर्स के साथ काम किया है. मसूम मिनावाला ने भारतीय फैशन को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट किया है. और इन्होंने बहुत सारे बड़े-बड़े फैशन ब्रांड्स के साथ काम भी किया है. जैसे -Louis Vuitton, Dior, Bvlgari और भी बहुत सारे है.

मसूम मिनावाला मेहता के पिता: Masoom Minawala Mehta’s father:-

Masoom Minawala Mehta

मसूम मिनावाला मेहता के पिता एक सफल बिजनेसमैन है. इनके पिता का नाम नवीन मिनावाला है. इनके पिता ने मसूम के करियर को आगे बढ़ाने के लिये बहुत ज़्यादा सपोर्ट किया और प्रेरित किया. मसूम मिनावाला के सक्सेस के पीछे इनके पिता का बहुत बड़ा योगदान है. मसूम मिनावाला ने कई इंटरव्यू में बता चुकी है उनके पिता ने हमेश आत्मनिर्भर और साहसी बनने के लिये प्रेरित करते रहते थे. मसूम के सफल इन्फ्लुएंसर बनने में इनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

मसूम मिनावाला मेहता आयु: Masoom Minawala Mehta Age :-

मसूम मिनावाला मेहता बहुत ही फेमस भारतीय फैशन इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं. मसूम मिनावाला मेहता का जन्म 17 दिसंबर 1993 को हुआ था. मसूम मिनावाला मेहता की आयु 30 वर्ष की है.

सोशल मीडिया: Social Media :-

मसूम मिनावाला मेहता सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर है और उनके सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर लाखों में फॉलोअर्स हैं.

इंस्टाग्राम: Instagram :-

मसूम मिनावाला मेहता अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैशन, लाइफस्टाइल, फैशन इवेंट्स और ब्रांड प्रमोशन से रिलेटेड अपने इंस्टग्राम पर पोस्ट करती रहती है. मसूम मिनावाला मेहता का इंस्टाग्राम पर लगभग 1.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर है.

Instgram id – masoomminawala

यूट्यूब: YouTube :-

मसूम मिनावाला मेहता अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रेवल व्लॉग्स, ब्यूटी टिप्स, फैशन टिप्स और भी बहुत सारे फैशन से रिलेटेड वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डालती रहती है. मसूम मिनावाला मेहता के यूट्यूब चैनल पर लगभग 380K से ज़्यादा के सब्सक्राइबर्स है. इनके फैंस को इनके वीडियो बहुत ज़्यादा पसंद आता है.

यूट्यूब चैनल – Masoom Minawala

फेसबुक: Facebook :-

मसूम मिनावाला मेहता अपने फेसबुक पेज पर फैशन से जुड़े और ब्रांड्स के कोलैबोरेशन्स से जुड़े हर तरह के वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करती रहती है. मसूम मिनावाला मेहता के फेसबुक पेज पर लगभग 100k से ज्यादा के फॉलोअर है.

फेसबुक पेज – Masoom Minawala

ट्विटर: Twitter :-

मसूम मिनावाला मेहता अपने ट्विटर पेज पर लाइफस्टाइल, ब्यूटी और फैशन से जुड़े अपने विचारो को ट्विटर पर ट्वीट करती रहती है. मसूम मिनावाला मेहता के ट्विटर पेज पर लगभग 19k से ज़्यादा फॉलोअर है.

ट्विटर पेज – MasoomMinawala

मसूम मिनावाला मेहता पति: Masoom Minawala Mehta Husband :-

Masoom Minawala Mehta

मसूम मिनावाला मेहता के पति का नाम शांतनु मेहता है. शांतनु मेहता नीदरलैंड्स के बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. मसूम मिनावाला और शांतनु मेहता की शादी 2017 में हुई थी. शांतनु मेहता का बिज़नेस फाइनेंस के क्षेत्र में काम करती है. इनकी जोड़ी सोशल मीडिया पर काफ़ी लोकप्रिय है. दोनों लोग एक दूसरे का भरपुर साथ देते है. इनकी जोड़ी इनके फैंस को बहुत ज़्यादा पसंद आती है. मसूम मिनावाला और शांतनु मेहता दोनों लोग सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्टिव रहते है.

मसूम मिनावाला बच्चे: Masoom Minawala Son :-

Masoom Minawala Mehta

मसूम मिनावाला मेहता के पति शांतनु मेहता है. और इनका एक बेटा है जिसका जन्म अक्टूबर 2023 में हुआ था. मसूम मिनावाला अपनी फैमिली लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा एक्टिव रहती हैं. मसूम मिनावाला ने अभी तक अपने बेटे का नाम और निजी जानकारियां के बारे में सोशल मीडिया पर किसी को नहीं बताया है. मसूम ने अपनी प्रेग्नेंसी पिक और बेटे के जन्म तक के सफर को अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती थी.

मसूम मिनावाला नेट वर्थ: Masoom Minawala Net Worth :-

मसूम मिनावाला मेहता का नेट वर्थ लगभग 58 करोड़ रुपये के आस-पास है. और इनके पास बहुत सारी लग्जरी गाड़ियां भी है. मसूम मिनावाला का सोर्स ऑफ़ इनकम का मुख्य स्रोत है सोशल मीडिया, यूट्यूब, इंस्टग्राम , ब्रांड प्रमोशन, फैशन इवेंट्स और बहुत सारे सोर्स है. मसूम मिनावाला मेहता ने फैशन इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम बनाया है.

मसूम मिनावाला का कार कलेक्शन: Masoom Minawala Car Collection :-

मसूम मिनावाला मेहता बहुत ही फेमस फैशन इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर है. मसूम अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिये भी जानी जाती है. मसूम के पास कई लग्जरी गाड़ीयाँ है. उन्होंने अपनी कारों के बारे में बहुत अधिक जानकारी सोशल मीडिया पर साझा नहीं किया है. लेकिन कुछ कारें जिनके बारे में मीडिया में जानकारी है. जो इस प्रकार है.

  •  मर्सिडीज-बेंज GLC : Mercedes-Benz GLC
  •  बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज : BMW 5 Series
  •  ऑडी Q7 : Audi Q7

Read More: 

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

मसूम मिनावाला मेहता एक भारतीय फैशन इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर है.
मसूम मिनावाला मेहता का जन्म 17 दिसंबर 1993 में हुआ था. मसूम 2024 में 31 साल की हो गयी है.
मसूम के पति शांतनु मेहता है. जो नीदरलैंड के बिजनेसमैन है.
हाँ मसूम मिनावाला का एक बेटा है
मसूम मिनावाला बेल्जियम में रहती है.
मसूम मिनावाला ने अपना करियर फैशन ब्लॉगिंग से शुरू किया था.
हाँ मसूम मिनावाला कई लग्जरी ब्रांड्स की एंबेसडर हैं.
मसूम मिनावाला की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स है.

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
हॉलीवुड की टॉप 10 नई फिल्में: 2024 की सबसे बड़ी हिट्स, जो आपको जरूर देखनी चाहिए हिंदी में देखे हॉलीवुड की टॉप 10 बेहतरीन फिल्में :- ये है हॉलीवुड की टॉप 10 हिस्टोरिकल मूवीज :- हिंदी में देखे हॉलीवुड की इन हिस्टोरिकल मूवीज को, देखे पुरी लिस्ट :- ये है हॉलीवुड की सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल मूवीज :- हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में जम्मू कश्मीर की धड़कन सिमरन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- मनमोहन सिंह की जीवनी :- मनमोहन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- स्विट्ज़रलैंड में पर्यटको को रुकने के लिये 10 सबसे बेस्ट जगह :- ये हैं स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिये सबसे बेहतरीन स्थान :- स्विट्ज़रलैंड में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान :- न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :-