Kaamwali Bai Sheela Didi Aparna Tandale: कामवाली बाई शीला दीदी अपर्णा तंडाले, बायोग्राफी, सोशल मीडिया, परिवार, आयु, नेट वर्थ, कार कलेक्शन, लाइफस्टाइल, और भी जाने बहुत कुछ :-

Kaamwali Bai Sheela Didi Aparna Tandale: कामवाली बाई शीला दीदी अपर्णा तंडाले बहुत ही मशहूर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर है. अपर्णा तंडाले अपने कॉमेडी वीडियो के लिये और अपने किरदार कामवाली बाई के लिये सबसे ज्यादा फेमस है. आज के समय में अपर्णा तंडाले के सोशल मीडिया अकाउंट पर करोड़ो में सब्सक्राइबर्स है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला कामवाली बाई अपर्णा तंडाले के बारे में…

कामवाली बाई शीला दीदी अपर्णा तंडाले प्रारंभिक जीवन: Kaamwali Bai Sheela Didi Aparna Tandale Biography :-

Kaamwali Bai Sheela Didi Aparna Tandale

 

ये भी पढ़े: जय अरोड़ा की जीवनी, शिक्षा, करियर, यूट्यूब चैनल, परिवार, नेटवर्थ, कार कलेक्शन, लाइफस्टाइल और भी जाने बहुत कुछ

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले का जन्म पुणे महाराष्ट्र में हुआ था. अपर्णा तंडाले एक मिडिल क्लास मराठी फैमिली से आती है. ये सोशल मीडिया पर कामवाली बाई शीला के नाम से मशहूर है. कामवाली बाई शीला दीदी का असली नाम अपर्णा तंडाले है. बचपन से ही अपर्णा तंडाले को एक्टिंग, डांसिंग और मॉडलिंग का शौक था. शुरुआत के दिनों में अपर्णा तंडाले मॉडलिंग का काम करती थी. अपर्णा तंडाले ने 2018 में मिर्ची क्वीन बी का ख़िताब भी जीता था. उस समय अपर्णा तंडाले की उम्र सिर्फ 18 साल थी.

अपर्णा तंडाले आयु: Aparna Tandale Age :-

कामवाली बाई शीला दीदी अपर्णा तंडाले का जन्म 21 दिसंबर 2000 में पुणे महाराष्ट्र में हुआ था. इस टाइम 2024 में अपर्णा तंडाले का आयु 23 साल है.

अपर्णा तंडाले शिक्षा: Aparna Tandale Education :-

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले ने अपनी स्कूली शिक्षा पुणे महाराष्ट्र से पूरी की है. और इस टाइम वह स्नातक की पढ़ाई कर रही है. अपनी स्कूल की पढ़ाई के दौरान इन्हे कॉमेडी करने का बहुत शौक था. पढ़ाई के दौरान कामवाली बाई अपर्णा तंडाले एक्टिंग और मॉडलिंग का काम किया करती थी. स्कूल के हर एक फंक्शन में भाग लेती थी. और एक्टिंग और डांसिंग करती थी. बाद में धीरे धीरे अपर्णा तंडाले सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट को बनाने के लिये सोचा. और फिर सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाना शुरू कर दिया था.

अपर्णा तंडाले परिवार: Aparna Tandale Family :-

Kaamwali Bai Sheela Didi Aparna Tandale

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले का पूरा परिवार पुणे में रहता है. और अपर्णा तंडाले भी अपने परिवार के साथ पुणे में रहती है. अपर्णा तंडाले के परिवार में इनके माता पिता है. और इनकी दो बहने है. इनकी बहनो का नाम अनीता तंडाले और अंजलि तंडाले है. अपर्णा तंडाले का करियर बनाने में इनके परिवार ने बहुत ज़्यादा सपोर्ट किया था. अपर्णा तंडाले अपने कई इंटरव्यू में बता चुकी है. उनके परिवार ने उनका शुरू से ही उनका साथ दिया था. अपने माता पिता के वजह से अपर्णा तंडाले आज इस मुकाम तक पहुंच चुकी है. इनके कई वीडियो में इनके दोस्त और परिवार के लोग भी नजर आते हैं.

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले का कैरियर: Kaamwali Bai Aparna Tandale Career :-

Kaamwali Bai Sheela Didi Aparna Tandale

अपर्णा तंडाले को यूट्यूब पर वीडियो बनाने प्रेरणा टिक टॉक से मिली थी. अपर्णा तंडाले ने 2020 में दो यूट्यूब चैनल Short Break और Take A Break नाम के दो चैनल बनाया था. इन दोनों चैनल पर अपर्णा तंडाले ने खुब मेहनत किया. और छोटे – छोटे वीडियो को बनाना स्टार्ट कर दिया. शुरुवात के दिनों में Shorts Break चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो पोस्ट करती थी. और दूसरे चैनल Take A Break पर अपने सीरीज के वीडियो को डालती रहती थी. शुरुआत के दिनों में अपर्णा तंडाले को वीडियो बनाने में बहुत सारी परेशानियां का सामना करना पड़ा था. लेकिन उनके कड़ी मेहनत और जुनून ने आज अपर्णा तंडाले को सोशल मीडिया को स्टार बना दिया है. अपर्णा तंडाले मशहूर टी वी शो क्राइम पेट्रोल के एपिसोड में भी नजर आ चुकी है. आज के समय में अपर्णा तंडाले के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों करोड़ो में फॉलोअर्स है. इनके फैंस इनके वीडियो के दीवाने है. इनके यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालते है लाखों करोड़ो में व्यूज आते है.

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले सोशल मीडिया: Kaamwali Bai Aparna Tandale Social Media :-

अपर्णा तंडाले सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा कामवाली बाई शीला के नाम से फेमस है. इनके करैक्टर कामवाली बाई सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा फेमस है. इनके कॉमेडी वीडियो और शॉर्ट्स वीडियो को फैंस बहुत ज़्यादा पसंद करते है. आज मै आपको कामवाली बाई अपर्णा तंडाले के सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में बताने वाला हूँ. जहाँ पर वो अपने कामवाली बाई के किरदार की कॉमेडी वीडियोज़ और शॉर्ट्स पोस्ट करती रहती है.

यूट्यूब: YouTube :-

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले सबसे ज़्यादा यूट्यूब पर पॉपुलर है. इनके करैक्टर कामवाली बाई शीला यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा पॉपुलर है. कामवाली बाई अपर्णा तंडाले के पास दो यूट्यूब चैनल हैं. इनके दोनों यूट्यूब चैनल पर मिलियन में फॉलोअर्स है.

शॉर्ट्स ब्रेक: Short Break :-

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले का पहला यूट्यूब चैनल Short Break है. जिस पर ये ज़्यादातर अपने शॉर्ट्स वीडियो को डालती रहती है. Short Break यूट्यूब चैनल पर 43 मिलियन से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है. इनके वीडियो डालते ही लाखों मिलियन में व्यूज आते है. इनके फैंस इनके वीडियो के दीवाने है.

Short Break यूट्यूब चैनल लिंक: https://www.youtube.com/@shortsbreak_official 

टेक अ ब्रेक: Take A Break :-

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले का दूसरा यूट्यूब चैनल Take A Break है. जिस पर ये ज़्यादातर अपने सीरीज वीडियो को डालती रहती है. इनके यूट्यूब चैनल Take A Break पर 2.97 मिलियन से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है. इस चैनल पर इनके वीडियो के लाखों मिलियन में व्यूज आते है. फंसे इनके सीरीज के दीवाने है.

Take A Break यूट्यूब चैनल लिंक: https://youtube.com/@takeabreakofficial?si=KSloVBEGPNcIZVn3 

इंस्टाग्राम: Instagram :-

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले का इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स है. कामवाली बाई अपर्णा तंडाले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैशन, लाइफस्टाइल, ट्रैवलिंग, फनी रील्स और भी बहुत सारे वीडियो पोस्ट करती रहती है. इनके इंस्टाग्राम आकउंट पर 620k से ज़्यादा के फॉलोअर्स है.

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले लाइफस्टाइल: Kaamwali Bai Aparna Tandale Lifestyle :-

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले बहुत ही फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर है. अपर्णा तंडाले की लाइफस्टाइल काफी ग्लैमरस है. अपर्णा बहुत सारे फैशन और लग्ज़री ब्रांड्स की शौकीन भी है. अपने सोशल मीडिया पर अपर्णा बहुत सारे ब्रांड्स की एडवरटाइजिंग भी करती है. अपर्णा तंडाले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए-नए आउटफिट्स, मेकअप, नए-नए ट्रेंड्स और भी बहुत सारी फैशन से रिलेटेड चीजें पोस्ट करती रहती थी.

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले नेट वर्थ: Kaamwali Bai Aparna Tandale Net Worth :-

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले बहुत ही फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. अपर्णा तंडाले की सबसे ज़्यादा कमाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, इंस्टग्राम और ब्रांड प्रमोशंस के जरिए होती है. इनकी महीने की कमाई लगभग 10 से 30 लाख रुपये तक होती है. अपर्णा तंडाले की कुल संपत्ति लगभग 1.5 से 2 करोड़ रुपये के आस पास है. अपर्णा तंडाले ने कई ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन किया है. जिसमे ब्यूटी प्रोडक्ट, फैशन, कपड़े और भी बहुत सारे अलग अलग ब्रांड्स के साथ किया है.

कामवाली बाई अपर्णा तंडाले कार कलेक्शन: Kaamwali Bai Aparna Tandale Car Collection :-

अपर्णा तंडाले सोशल मीडिया पर कामवाली बाई के किरदार के लिये सबसे ज़्यादा फेमस है. अपर्णा तंडाले अपने सोशल मीडिया की कमाई से मिड रेंज सेडान कार खरीदी है. हालांकि अपर्णा तंडाले के कार कलेक्शन के बारे में ज़्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. अभी उनके पास मिड रेंज सेडान कार है जो उन्होंने अपनी शुरुवाती सफलता के दौरान ख़रीदा था.

मिड रेंज सेडान: Mid Range Sedan :-

Kaamwali Bai Sheela Didi Aparna Tandale

Read More

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-